New Traffic Rules In Hindi | सड़क सुरक्षा नियम, Motor Vehicle Act 

New Traffic Rules :- भारत देश में दिन प्रतिदिन ट्रैफिक के नियमो को चेन किया जाता रहता है ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के द्वारा 1 सितम्बर 2023 से Motor Vehicle Act (संशोधन) को शुरु किया गया है। केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा देश में फिर से एक बार ट्रैफिक नियमो (New Traffic Rules In Hindi) के चालान को बढ़ाया गया है। आज के समय हम सब देखते है आधे से ज़्यादा मृत्यु हमारे देश में सड़क हादसे में होती है जिसका एक कारण यह भी की ज़्यादतर नागरिक ट्रैफिक नियम को तोड़ कर जाते है। इन सब को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा New Traffic Rules In India को लागु किया गया है। इन नए नियम से देश के सभी नागरिको को ट्रैफिक नियम का पालन करना होगा। आपको आज हम अपने इस आर्टिकल में नए ट्रैफिक कानून की संशोधन की आवश्यकता, उद्देश्य से सम्बंधित जानकारी साझा करेंगे।

New Traffic Rules In Hindi 2024

सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने नए ट्रैफिक रूल और नियमो को सरकार द्वारा 1 सितम्बर 2019 में मंजूरी दे दी गयी है अब हर एक  वाहन चलते समय हर एक नियम का पालन  होगा | वरना कई गुना तक जुर्माना पड़ सकता है, आपको हम बता दे भारत में न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के अनुसार New Traffic Rules In Hindi 2024 के तहत मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने पे कंपनियों पे 550 करोड़ का जुर्माना लगाया जायेगा | जैसे (धारा-177 ) और (नयी धारा-177) के के तहत ट्रैफिक तोड़ने पे पहले 1000 रुपए का जुर्माना देना पड़ता था | लेकिन अब ऐसा नहीं  इसे बड़ा कर 5000 रुपए कर दिया गया है , इस प्रकर नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस का उल्लखन करने करने वाले लोगो पर 1 लाख रुपए तक जुरमाना लगाया जा सकता और इसके सात ही  नागरिक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है | How To Online Apply Learning License

new traffic rules

नए ट्रैफिक कानून 2024 का उद्देश्य

देश में बहुत से ऐसे लोग है जो सड़क ट्रैफिक नियमो का पालन नहीं करते है और ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने में विभिन प्रकार सड़क दुर्घटना होती रहती है इन सब परेशानियों को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा New Traffic Rules 2020 को लागु किया गया है। इन नियम के अंतर्गत जो भी इन जो भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमो को तोड़ेगा तो उन्हें दुर्घटना का जुर्माना ज़्यादा देना होगा। नई ट्रैफिक रूल्स के ज़रिये अब देश में सभी व्यक्ति सड़क नियम का पालन करे। सरकार के द्वारा जुर्माना के साथ साथ सजा का भी प्रावधान रखा गया है। नए ट्रैफिक कानूनों के ज़रिये सड़क पर होने वाली दुर्घटना में भी सुधार आएगा। सीएससी केंद्र क्या है सीएससी सेंटर कैसे खोले जाने पूरी जानकरी यहाँ क्लिक करके

ड्राइविंग से संबंधित दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी

सरकार के द्वारा बनाए गए नए ट्रैफिक नियम के अंतर्गत देश के प्रत्येक नागरिक को अपने आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी मोबाइल में रखना आवश्यक है। इसलिए अब किसी भी नागरिक को भौतिक रूप से अपने कागज साथ रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यदि ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अन्य दस्तावेज मांगती है तो वाहन चालक अपने मोबाइल फ़ोन में सॉफ्ट कॉपी दिखा सकते है।

New Traffic Rules List 2024

अपराधपहले चालान या जुर्मानाअब चालान या जुर्माना
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)2000रूपये10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)500 रूपये5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194)2 हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B)100 रूपये1000 रूपये

सड़क सुरक्षा नियम 2023

इस नए ट्रैफिक नियम के अंतर्गत ट्रैफिक का ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने पर नागरिको पर 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा। आपको बता दे की सड़क पर तेज़ रफ़्तार से चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये जुर्माना लगाया जायेगा।

  • सड़क सुरक्षा नियम के अंतर्गत अगर कोई नाबालिक बाइक या गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 25 हज़ार रूपये तक जुर्माना भरना होगा और साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा।
  • New Traffic Rules के तहत मोबाइल पर बात करते वक़्त एवं ट्रैफिक जाम करने वाले को गलत दिशा में ड्राइव करने वालो को ,खतरनाक ड्राइविंग करने वालो को और बेवजह ऐसे नागरिको को टैफिक जाम लगाने पर जुर्माना भरना होगा।
मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन

भारत सरकार के द्वारा 1989 मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन किया गया है। जो पुरे देश में 1 अक्टूबर 2020 से लागु किया जायेगा। सरकार के द्वारा इस संषोधन में मुख्य प्रकार के बदलाव किये गए है। जिसके अंतर्गत आपको भौतिक दसतावेजो को हर जगह लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है। अब आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी अपने पास रख सकते है। यह फैसला सरकार ने डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए शुरु किया है। मोटर वाहन अधिनियम में कई और संशोधन किये गए है। सर्विस प्लस पोर्टल से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।

नई ट्रैफिक चालान फाइन रेट लिस्ट 2024 हाइलाइट्स
नए नियम का नामNew Motor Vehicle Act 2024
कब से लागू है2 सितम्बर 2019
कहाँ लागू हैपूरे भारत में
मंजूरीकेंद्र सरकार द्वारा भारत की संसद मे
वाहन का प्रकारTwo Wheeler And Four Wheeler
उद्देश्यदेश के सभी नागरिकों को यातायात के नियम के प्रति जागरूक करन
आर्टिकल श्रेणी-केंद्र सरकार योजन

मोटर वाहन अधिनियम, 2023 की विशेषताएं क्या है

  • यातायात के नियम के प्रति जागरूकता: –इस एक्ट अधिनियम का उद्देश्य  यह है प्रति  भारत वर्ष के सभी नागरिको को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करना है और हो रहे आएदिन सड़क हादसे को भी रोकना है
  • जुर्माना (Fine): जुर्माना इसलिए रखा गया है ताकि नागरिक नियमो का उल्लेखन न करे इसलिए उनपे लगे जुर्माने में 15 % की वृदि कर दी गयी है, अगर वे यातायात का पालन नहीं करते है तो भारत के नागरिक को इसका 15% जुर्माना देना पड़ेगा |
  • सुरक्षा उपकरण (safety device:)नागरिको के लिए सड़क पे यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरणों का पालन करना अनुवारये कर दिया गया है | अगर उनके सात कोई दुर्खटना हो जताई है तो उनको गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने बच सके |
New Traffic Rules
दस्तावेजों की वैधता की सीमा (Validity of Documents)

New Traffic Rules भारत के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने ने कोरोना का चलते सभी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस,फिटनेस परमिट  सम्भंदित दस्तावेज सीमा जो 31 जुलाई से थी अब उसे बड़ा कर 31 सितम्बर 2022 कर दी गयी है | ये सब इसलिए किया गया है कियोकि covid-19 के पुरे देश में लगे

हेलमेट के बिना टू व्हीलर न चलाएं

जैसे की हम सब जानते है की आज के समय में बाइक चलाते सम हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। इसी के साथ बाइक पर बैठे दूसरे व्यक्ति को भी हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। अगर दोनों में से कोई भी व्यक्ति इस नियम का पालन नहीं करते है तो ऐसे में उन्हें 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। गंभीर मामलों में, ट्रैफ़िक अधिकारी आपके लाइसेंस को 3 महीने तक की अवधि के लिए निलंबित भी किया जा सकता है। किसान कर्ज माफ़ी योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

रेड लाइट जंप करना

यदि आप किसी कारण रोड पर रेड लाइट जम्प करते हो तो इसके लिए सरकार के द्वारा 5000 रूपए का जुर्माना निर्धारित किया गया है। तो आप यह सुनिश्चित करे की ड्राइव करते समय किसी प्रकार की कोई रेड लाइट जम्प करने की कोशिश ना करे। चाह आप कितने भी जल्दी में क्यों ना हो किसी वजह से किसी प्रकार की कोई रेड लाइट जम्प ना करे एवं पांच हजार का जुर्माना भरने से बचे।

दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन

आपको बता दे की नई ट्रैफिक रूल्स के अंतर्गत दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन नहीं होगा और यदि ट्रैफिक अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करना चाहते है तो वह आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से कर सकते है।

चालक तथा ट्रैफिक अधिकारी की जानकारी

चालक का व्यहार भी भी नई मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत देखा जाएगा तथा पुलिस अधिकारी की पेहचान वेब पोर्टल के अंतर्गत की जाएगी।

 लॉकडाउन दस्तवेज की विस्तार करना संभव है था |

पुरे देश भर में COVID-19 के प्रसार की रोकधाम के लिए स्थितियों के कारण अभी भी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 मोटर फिटनेस रजिट्रेशन लाइसेंस पंजीकरण को बड़ा कर  31 दिसंबर 2021 तक कर दिया है |

सड़क सुरक्षा नियम 2023
  • ड्राइविंग लाइसेंस का उल्लाखान करने वाले लोगो पे 1 लाख रुपए का जुरमाना लगाया जायेगा |और सड़क पर तेज़ वाहन चलने या भगाने पर बाइक हो कार हो उनपे 1000 रुपए से 2000 रुपए तक लगाया जायेगा
  • सड़क सुरक्षा के नए अधिनियम के तहत अगर भारत में कोई नाबालिक बाइक या कार चलाते पकड़ा गया तो उसको 30 हजार रुपए तक जुर्माना भरना होगा,और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रशन रद कर दिया जायेगा और उसके बाद फिर नाबालिक का लाइसेंस 25 की उम्र तक नहीं बन पायेगा |
  • नए अधिनियम के तहत जो लोग बाइक या कार चलाते वक़्त फ़ोन पे बात करने वाले ट्रैफिक जम्प करने गलत दिशा में चलने वाले बेवजह ट्रैफिक जाम करने वाले  पड़ेगा
  • लोगो को सड़क पे यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरणों का पालन उपयोग करना अनुवारए है यदि किसी कारन वर्ष किसी के सात सड़क दुर्घटना हो जाती है वे गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने बच सकते है |

New Traffic Rules on Helmet

जैसे की हम सब जानते है की बाइक पर हेलमेट पहनना अनवार्य कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी आपका चालान कट सकता है। जी है आप ये सोच कर थोड़ा हैरत में होंगे की हेलमेट पहनने के बाद भी कैसे आपका ऑनलाइन चलन कट सकता है। यह चालान कोई छोटा मोटा नहीं होगा बल्कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने अपने संशोधित नियमों को नोटिफाइड करते हुए 2 हजार रूपए रखा गया है।

  • बिना ISI मार्क वाला हेलमेट पहनने पर 1 हजार का चालान
  • देश में दोपहिया वाहनों के लिए केवल BIS-प्रमाणित हेलमेट के निर्माण और बिक्री की अनुमति है. यानी आपको बाइक-स्कूटर चलाते वक्त केवल ISI हेलमेट पहनना अनवार्य कर दिया गया है यदि आपके पास ऐसा किसी प्रकार का कोई हेलमेट नहीं होता है मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D MVA के तहत आप पर 1 हजार काट दिया जायेगा।
  • हेलमेट की पट्टी न लगाने पर भी 1 हजार रुपये का जुर्माना
  • जैसे की हम सब जानते है की हम हेलमेट तो पहन लेते है फिर भी आपका चालान हो सकता है। सिर से बांधे रखने वाले पट्टी टाइट करके नहीं पहनी है तो भी आप पर 1 हजार रुपये का चालान कट सकता है। आप बिना ISI मार्क वाला हेलमेट पहनकर यदि आप घर से निकलते हैं और उस हेलमेट की पट्टी भी नहीं बांधते हैं तो सिर पर हेलमेट होने के बावजूद आपका 2 हजार रुपये का चालान कट जाएगा. इसके पश्चात आप चाह पुलिसकर्मियो से कितने भी बहस करलो कुछ मिंटो में चालान आपके हाथो में आ जायेगा। इस प्रकार से आपका चालान कट सकता है। इसलिए आप जब भी घर से निकले ध्यानपूर्वक निकले और सभी रूल का अच्छे पालन करे।
New Traffic Challan Fine Rate List PDF-

New Traffic Rules यातायात के नए नियम और एवं चलन फाइनेंस पुरे देश में  गए है अधिक जानकारी के लिए आप मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जा सकते है

नए ट्रैफिक नियमों को होल्ड पर रखने वाले राज्य

आपको बता दे की तेलंगाना पहला एक ऐसा राज्य है जिसने ट्रैफिक नियमो को लागु किया है एवं इसके पश्चात इन्ही नियम को होल्ड पर रख दिया है। वहा की सरकार के द्वारा इसके पीछे तर्क उच्च दंड से नागरिको को होने वाले परेशानियों को बतया है।

New Traffic Rules List 2020

अपराधपहले चालान या जुर्मानाअब चालान या जुर्माना
सामान्य (177)100 रूपये500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)100 रूपये500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179)500 रूपये2000रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180)1000रूपये5000 रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182)500 रूपये10000 रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)500रूपये5000 रूपये
ओवर साइज वाहन (182B) 5000 रूपये
ओवर स्पीडिंग (183)    400 रूपये1000 रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184)1000 रूपये5000 रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)2000रूपये10000 रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)500 रूपये5000 रूपये
ओवर लोडिंग (194)2  हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B)100 रूपये1000 रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A)5 हज़ार रूपये तक10 हज़ार रूपये तक
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193)कुछ भी नहीं25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक
पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194A)कुछ भी नहीं1000 रूपये प्रति पेसेंजर
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग100 रूपये2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेट न पहनने पर100 रूपये1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस  रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E)कुछ भी नहीं     10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196)1000 रूपये2000 रूपये
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति   (206) कुछ भी नहीं183,184,185,189,190,194c,194D 194Eके तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा
अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210B)कुछ भी नहींसम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना

Leave a Comment