UP Sewayojan : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन प्रकार की योजना एवं अभियान को शुरू किया जाता है जिससे रोजगार प्रदान कर बेरोजगारी दर में गिरावट की जा सके। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओ के लिए sewayojan up nic in login नाम से जॉब पोर्टल को शुरू किया है इस पोर्टल के माध्यम से रोजगार मेला के जरिए से राज्य के युवाओ को नौकरी प्रदान की जाएगी। राज्य के जो इच्छुक बेरोजगार युवा इस sewayojan up nic in online registration पोर्टल के माध्यम से नौकरी प्राप्त करना चाहते है वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से seva yojana up.nic.in से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगी।
इस पोर्टल को शुरू करने का महत्व सभी नौकरियों को एक पोर्टल पर एक जगह लाना है।
सरकार द्वारा सभी सरकारी नौकरी लप एक पोर्टल पर शामिल करना है।
इस के माध्यम से आप कही से भी अपना पंजीकरण कर सकते है।
आप अपने ईमेल पर नौकरी से सम्बन्धी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बेरोजगार नागरिको नौकरी ढूढने में आसानी होगी।
Seva Yojna (Statistics)
Active job seeker
4267148
Active Employer
21352
Active vacancies
2977
यूपी सेवायोजन योजना 2023 के लिए चयनित जिला सूचि
लखीमपुर
गाज़ियाबाद
लखनऊ
ललितपुर
एटा
खिरीक
महाराजगंज
अयोध्या वाराणसी
बरेली
मुरादाबाद
जौनपुर
अलीगढ़
हरदोई
सोनभद्र
फिरोजाबाद
प्रतापगढ़
कानपुर
मौ
संत रविदास नगर
बदायूं
कानपुर देहात
चंदौली
आजमगढ़
मेरठ
रामपुर
बुलंदशहर
बाराबंकी
श्रावस्ती
प्रयागराज
झांसी
उन्नाव
आगरा
रायबरेली
बलरामपुर
सहारनपुर
सेवायोजन पंजीकरण के ज़रूरी दस्तावेज़
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक होना चाहिए
इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा को कम से कम 10 (दसवीं) उत्तीर्ण होना चाहिए
निवासी प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
पहचान पत्र
UP Rojgar Sangam Portal Registration
आवेदक को पहले इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
अब आपको इस होम पेज पर आर यू अ जॉब सीकर के विकल्प पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
अब आपको इस नए पेज पर न्यू यूजर?साइन उप के विकल्प पर क्लिक करना है।
अब आपसे मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर सबमिट करना है।
इसके बाद पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा।
रजिस्ट्रेशन सम्पूर्ण होने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
इस पेज पर मालूम की गई जानकारी को सही से दर्ज करना है।
फिर आपको अपनी एक फोटो अपलोड करनी हैं।
इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर सम्पूर्ण हो जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के पासवर्ड रखने का तरीका-
यदि आप अपना पासवर्ड क्रिएट करना चाहते हो तो अपना पासवर्ड बनाने के लिए यह तरीका फॉलो करना होगा।
पासवर्ड न्यनतम 8 Character और अधिकतम 12 Character का हो।
कम से कम एक बड़ा अक्षर और एक छोटा अक्षर होना चाहिए।
Password At Least एक अंक (Number) भी हो।
Special Character भी पासवर्ड में शामिल करें,जैसे- @,#,&,* आदि।
Sewayojan Login कैसे करे?
आवेदक को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
आप अब इसके पश्चात Jobseeker को सेलेक्ट करे तथा इसके बाद ‘User ID’ और ‘Password’ डालें।
अब, Captcha कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक करें।
यदि आपके सामने ‘You are already loggedin please logout to start new session’ का समस्या आ रही हो तो “Logout” ऑप्शन पर क्लिक करे और दोबारा अपना लॉगिन आईडी डाल कर लॉगिन करे।