नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना क्या है? { नई शिक्षा नीति} National Education Policy in Hindi

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना | नई एजुकेशन पॉलिसी पीडीऍफ़ | New Education Policy Pdf Download | New Education Policy Downoad Pdf In Hindi | नेशनल एजुकेशन पालिसी नई शिक्षा नीति क्या है और National Education Policy लाभ, विशेषता, कार्यान्वयन प्रक्रिया व उद्देश्य क्या है एवं NEP PDF डाउनलोड करे

भारत देश की एजुकेशन पालिसी के तहत शिक्षा से सम्बंधित नित्यो को तैयार किया जाता है,जिसके अंतर्गत स्कूल एवं कॉलेज के लिए शिक्षा निति को तैयार जाता है। सरकार द्वारा साल 2020 में ISRO के प्रमुख डॉक्टर कस्तूरीरंगन जी की अध्यक्षता में National Education Policy को शुरू किया गया। सरकार द्वारा इस नई प्रणाली की मदद से एजुकेशन पालिसी में विभिन प्रकार के बदलाव कए गए है, अगर आप भी इस योजना से जानकारी प्राप्त करना है,तो इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े। आज हम आप सभी को NEP से जुडी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ एवं विशेषता आदि। आप सभी से अनुरोध है कृपया हमारे इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना 2022

देश भर में शिक्षा निति को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना द्वारा तैयार किया जाता है, भारत सरकार द्वारा National Education Policy वर्ष 2020 में शुरू की गई थी। इस एजुकेशन पालिसी के तहत शिक्षा निति में विभिन प्रकार के बदलाव किए है,जिसके तहत भारत देश को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाना है। शिक्षा निति के बदलाव के साथ संसाधन प्रबंधन मंत्रालय के नाम भी बदलाव किया गया जिसे अब शिक्षा मंत्रालय के नाम से जाना जाता है। आने वाले वर्ष 2030 तक देश भर के Pre-school से  Secondary school की शिक्षा में 100% GER सार्वभौमीकरण किया जाएगा (Medical and law studies not included) शिक्षा की पूर्व निति में 10+2 पैटर्न फॉलो किया जाता था लेकिन अब नयी निति के हिसाब से 5+3+3+4 का पैटर्न से कार्य किया जाएगा।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना

Pariksha Sangam Portal

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के एक लाइव डैशबोर्ड शुरू किया जाएगा

जून 2021 से नेशनल पालिसी के सफल कार्य को मॉनिटर करने के लिए एक लाइव डैशबोर्ड को शुरू किया जाएगा। इस डैशबोर्ड की मदद से पालिसी के कार्य की निगरीनी की जाएगी। इस योजना की मदद से देश भर के स्कूल और कॉलेज स्तर की नीतिगत के बदलाव को शुरू करने के लिए जोर दिया जाएगा। 181 कार्य ऐसे है जो शिक्षा मंत्रालय द्वारा पहचान की गई है। इन कार्य को इस योजना के माध्यम से सम्पूर्ण किया जाएगा। इन कार्यो में Undergraduate and Postgraduate में सब्जेक्ट ऑप्शन, रीजनल लैंग्वेज बेस्ड एजुकेशन, यूनिवर्सिटी डिग्री में प्रवेश एवं निकासी की सुविधा, क्रेडिट बैंक सिस्टम आदि शामिल है। National Education Policy के अंतर्गत आने वाली चुनौतियों की जांच करने के लिए टास्क फाॅर्स का गठन किया जाएगा। जो कर्नाटका, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं गोवा सरकार द्वारा गठन की जाएगी। साथ ही डैशबोर्ड के माध्यम से मासिक एवं त्रैमासिक निगरानी भी की जाएगी।

Highlight of New National Education Policy 2022

लेख की श्रेणीनेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना 2022
किसके द्वारा शुरू की गईभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यइस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य शिक्षा का सार्वभौमीकरण करना है तथा भारत को वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बनाना है।
वर्ष2022
स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

अग्निपथ योजना

National Education Policy इंप्लीमेंटेशन एंड रिव्यू कमिटी

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत मंत्रालय द्वारा एक इंप्लीमेंटेशन एंड रिव्यू कमिटी का गठन किया गया है। इस योजना को हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट अधिकारी के द्वारा शुरु किया गया है। कमेटी के द्वारा इस योजना का सफलतापूर्वक कार्यवन्त किया जायेगा। इसी के साथ क्रेडिट बैंक प्रणाली एवं आईआईटी को बहू विषक संस्थान में परिवर्तित करने के लिए एक और टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति परामर्श

  • National Education Policy को 1986 में बनाया गया था एवं 1992 में संशोधित किया गया था।
  • इस शिक्षा निति को बने हुए 30 वर्ष से भी ज़्यादा वक्त बिट गया है
  • इतने समय में देश की अर्थव्यवस्था एवं दुनिया भर में कई बदलाव हुए है
  • आज के समय की ज़रूरत को देखते हुए छात्रों को तैयार करने के लिए नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को शूर किया गया है।
  • इस योजना को एक समावेशी, भागीदारी और समग्र दृष्टिकोण को अपनाते हुए परामर्श प्रक्रिया के माध्यम से तैयार किया गया है।
  • इस नई प्रणाली को तैयार करने में विशेषज्ञों की राय, क्षेत्र के अनुभव, अनुभव जन अनुसंधान, हितधारक प्रतिक्रिया आदि को ध्यान रखा गया है।
  • नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना को सम्पूर्ण तैयार करके पोर्टल पर अपलोड किया गया था
  • इस निति को पोर्टल पे 22 भाषा में अपलोड किया गया था।
  • जिसमे जनता सहित हितधारकों के विचार, सुझाव, टिप्पणियां प्राप्त की गई।
  • पोर्टल पर अपलोड किए जाने के बाद राज्य, संघ राज्य क्षेत्र की सरकारों एवं भारत सरकार के मंत्रालय के द्वारा अपने सुजाओ विचार और टिप्पणी देने के लिए आमंत्रित किया गया।
  • इस नई शिक्षा निति के संबंध में शिक्षा सचिवों के साथ बैठक भी की गई एवं कई राज्यों में शिक्षा संवाद भी किए गए।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर CABE की एक विशेष बैठक भी आयोजित की गई।
  • बैठक में विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 26 शिक्षा मंत्री, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि CABE के सदस्य, संगठनों के प्रमुख, विश्वविद्यालय के कुलपति ने भाग लिया।
  • इन सभी हितधारकों के सुझाव को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा National Education Policy 2022 शुरू कर दी गई
National Education Policy Chronology
सामग्रीदिनाक
परामर्श प्रक्रिया शुरू होने की तिथिजनवरी 2015 से अक्टूबर 2015
सुझाव आमंत्रित हेतु मानव संसाधन विकास मंत्री की भारत सरकार के मंत्रालय के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग14 फरवरी 2015
राज्य शिक्षा मंत्रालय और सचिवों के साथ परामर्श मीटिंग21 मार्च 2015
नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के लिए स्वर्गीय श्री टीएसआर सुभ्रमण्यम की अध्यक्षता में समिति का गठन31 अक्टूबर 2015
स्वर्गीय श्री टीएसआर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में समिति ने अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी27 मई 2016
स्वर्गीय श्री टीएसआर सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति के विकास के लिए समिति की महत्वपूर्ण सिफारिशें
मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2016 के मसौदे के लिए कुछ इनपुट तैयार किए गएजून 2016
नई शिक्षा नीति के विकास के लिए समिति की रिपोर्ट और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2016 के मसौदे के कुछ इनपुट संसद के दोनों सदनों में रखे गए8 अगस्त 2016 और 4 अगस्त 2016
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राज्यसभा के नियम 176 के तहत एक छोटी अवधि की चर्चा हुई10 अगस्त 2016
संसद सदस्यों के साथ शिक्षा संवाद10 नवंबर 2016
डॉक्टर के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में मसौदा शिक्षा नीति के लिए समिति का गठन और विस्तार के आदेश24 जून 2017
डॉक्टर के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में समिति ने अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी31 मई 2019
ड्राफ्ट नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2019 की एमएचआरडी की वेबसाइट पर हितधारकों से सुझाव प्राप्त करने के लिए अपलोड किया गया
मसौदा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 पर सुझाव आमंत्रित किए गए15 अगस्त 2019
स्कूल विभाग के राज्य शिक्षा सचिवों के साथ बैठक आयोजित9 जुलाई 2019
माननीय सांसदों के साथ शिक्षा संवाद31 जुलाई 2019 1 अगस्त 2019 2 अगस्त 2019
उच्चतर और तकनीकी विभाग के राज्य शिक्षा सचिवों के साथ बैठक8 अगस्त 2019
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सीएबीई की विशेष बैठक21 सितंबर 2019
माननीय संसाधन विकास संबंधी संसदीय स्थाई समिति बैठक7 नवंबर 2019

ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन

National Education Policy कार्यान्वयन प्रोसेस जल्द शुरू किया जाएगा

भारत सरकार द्वारा नेशनल एजुकेशन पालिसी वर्ष 2020 में शुरू की गई है, सरकार द्वारा इस नई प्रणाली के कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा। देश में सबसे पहले 1968 में New Education Policy बनाई गई थी फिर उसके बाद 1986 में बनाई गई फिर नई शिक्षा नीति को 1992 में संशोधित किया गया। और अब 2020 में तीसरी शिक्षा नीति बनाई गई। इस नेशनल एजुकेशन पालिसी तहत विभिन प्रकार के बदलाव कए गए शिक्षा की विभिन्न धाराओं के बीच पारंपरिक रेखाओं को समाप्त किया जाएगा। नेशनल एजुकेशन पालिसी के तहत छात्रों को शिक्षा से सम्बंधित सामग्र प्रदान किया जाएगा।

National Education Policy 2022 का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा नेशनल एजुकेशन पालिसी को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को वैश्विक स्तर पर लाना है। जिससे के भारत देश एक वैश्विक ज्ञान महाशक्ति बन सके। आने वाले वर्ष 2030 तक देश भर के Pre-school से  Secondary school की शिक्षा का सार्वभौमीकरण किया जाएगा। पूर्व शिक्षा पालिसी की तुलना में विभिन प्रकार के बदलाव कए गए है जिससे के शिक्षा स्तर मजबूत बन सके साथ ही छात्रों को अच्छी शिक्षा की प्राप्ति होए।

विदेशी भाषा सिखाने का प्रयास

इस पालिसी के अंतर्गत यदि देश का कोई बच्चा अपनी मन पसंद भाषा सीखना चाहता है तो उस बच्चो को इसकी मन पसंद भाषा सिखाने पर भी जोर दिया जायेगा। जिसमें फ्रेंच जर्मन स्पेनिश चाइनीस जैपनीज आदि शामिल है।

PM’s address to the nation on National Education Policy 2022
  • देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 7 अगस्त 2020 को नेशनल एजुकेशन पालिसी पर सम्पूर्ण देश को संबोधित किया।
  • प्रधानमंत्री जी ने संबोधन के दौरान नेशनल एजुकेशन पालिसी 2022 के मुख्य तथ्य की चर्चा की।
  • प्रधानमंत्री जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति नए भारत का आधार बनेगी।
  • इस नई प्रणाली की मदद से छात्रों को ग्लोबल सिटीजन बनेगे साथ ही अपनी सभ्यता से जोड़े रखेगी
  • इस नई एजुकेशन पालिसी की मदद से छात्र अपने पैशन को फॉलो करने का अक्सर प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस संबोधन में प्रधानमंत्री जी ने होर्डे मेंटालिटी का भी जिक्र किया।
  • प्रधानमंत्री जी द्वारा छात्रों के लिए यह भी कहा गया के अपनी इंटरेस्ट, एबिलिटी और डिमांड की मैपिंग करनी चाहिए।
  • छात्र को अपनी critical thinking को  develop करने की ज़रूरत है।
  • प्रधानमंत्री जी ने यह भी कहा कि अब हम ऐसे युग में प्रवेश करने जा रहे हैं एक इंसान कोई एक प्रोफेशन अपनी पूरी जिंदगी फॉलो नहीं करेगा तो यह नई शिक्षा नीति इस बात को ध्यान में रखते हुए भी आरंभ की गई है।
  • प्रधानमंत्री जी ने कहा कि अब तक एजुकेशन पॉलिसी What How Think पर फोकस करती थी परन्तु नई प्रणाली how to think पर केन्द्रित करेगी
  • प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन Multiple entry and exit के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया है।
National Education Policy 2022 के विशेषताएं
  • शिक्षा निति के बदलाव के साथ संसाधन प्रबंधन मंत्रालय के नाम भी बदलाव किया गया जिसे अब शिक्षा मंत्रालय के नाम से जाना जाता है।
  • आने वाले वर्ष 2030 तक देश भर के Pre-school से  Secondary school की शिक्षा में सार्वभौमीकरण किया जाएगा परन्तु Medical and law studies not included.
  • शिक्षा की पूर्व निति में 10+2 पैटर्न फॉलो किया जाता था लेकिन अब नयी निति के हिसाब से 5+3+3+4 का पैटर्न से कार्य किया जाएगा। जिसमें 12 साल की स्कूली शिक्षा होगी और 3 साल की प्री स्कूली शिक्षा होगी।
  • कक्षा छठी से व्यवसायिक परीक्षण इंटर्नशिप शुरू कर दी गई।
  • छात्रों को पांचवी कक्षा तक शिक्षा मातृभाषा या फिर क्षेत्रीय भाषा में प्रदान की जाएगी।
  • पूर्व शिक्षा निति में साइंस, कॉमर्स तथा अर्ट स्ट्रीम होती थी परन्तु अब छात्र अपनी इच्छा अनुसार सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है फिजिक्स के साथ अकाउंट या फिर आर्ट्स का कोई सब्जेक्ट भी पढ़ सकते हैं।
  • छात्रों को छठी कक्षा से कोडिंग सिखाई जाएगी।
  • देश के सभी स्कूल डिजिटल इक्विप्ड किया जाएगा।
  • सभ तरह के इकॉन्टेंट को क्षेत्रीय भाषा में ट्रांसलेट किया जाएगा।
  • साथ ही वर्चुअल लैब को भी डिवेलप किया जाएगा।
नई शिक्षा नीति के लाभ
  • सरकार द्वारा GDP का 6% हिस्सा इस नेशनल एजुकेशन पालिसी को शुरू करने के लिए खर्च कया जाएगा।
  • छात्र के संस्कृत और देश की अन्य भाषा पढ़ने के लिए विकल्प रखा जाएगा।
  • बोर्ड परीक्षा में भी बदलाव किया जाएगा छात्रों के ऊपर से बोज हटाने के लिए बोर्ड परीक्षा साल में दो बार की जाए।
  • शिक्षा को आसान करने के लिए artificial intelligence software का उपयोग भी किया जाएगा।
  • एमफिल की डिग्री को हाइर एजुकेशन में से खत्म किया जा रहा है।
  • एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को मुख्य पाठ्यक्रम में रखा जाएगा।
  • राज्य द्वारा तीन ऐसी भाषा निर्धारित की जाएगी जो छात्र को सिखाई जाएँगी
  • राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा तैयार की जाएगी।
  • नेशनल एजुकेशन पालिसी का सुचारू रूप से संचालन करने लिए विभिन प्रकार के संसाधन स्थापित कए जाएंगे।
  • छात्रों के कौशल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • इस नई प्रणाली के तहत अगर कोई छात्र कोई कोर्स बीच में अधूरा छोड़कर अन्य कोर्स में एडमिशन प्राप्त करना चाहता है छात्र को पहले कोर्स से कुछ समय तक के लिए ब्रेक ले सकता है उसके बाद मनचाहा कोर्स ज्वाइन कर सकता है।
National Education Policy 2022 Have Four Phase

पूर्व शिक्षा निति को समाप्त कर। नेशनल एजुकेशन पालिसी को चार चरणों में बाटा गया है जो 5+3+3+4 पैटर्न है। इस नए पैटर्न में 12 साल की स्कूली शिक्षा तथा 3 साल की प्री स्कूली शिक्षा शामिल है। इस नई प्रणाली को सरकारी तथा प्राइवेट दोनों संस्थानों को फॉलो करना होगा। न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2021 के चार चरण कुछ इस प्रकार है।

फाउंडेशन स्टेज– 3 से 8 साल तक के बच्चे इस स्टेज के अंतर्गत शामिल किए जाएंगे। जिसमें 3 साल मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी 2 साल की स्कूली शिक्षा (कक्षा 1 तथा 2) शामिल है

प्रिप्रेटरी स्टेज- 8 साल से लेकर 11 साल तक बच्चे इस स्टेज के अंतर्गत शामिल किए जाएंगे जिसमें कक्षा 3 से 5 तक के बच्चे शामिल है।

मिडिल स्टेज– कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे इस स्टेज के अंतर्गत शामिल किए जाएंगे। कक्षा 6 से बच्चों को कोडिंग सिखाई जाएगी साथ ही इंटर्नशिप भी प्रदान की जाएगी।

सेकेंडरी स्टेज-कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे  इस स्टेज के अंतर्गत शामिल किए जाएंगे। पूर्व शिक्षा निति में साइंस, कॉमर्स तथा अर्ट स्ट्रीम होती थी परन्तु अब छात्र अपनी इच्छा अनुसार सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है फिजिक्स के साथ अकाउंट या फिर आर्ट्स का कोई सब्जेक्ट भी पढ़ सकते हैं।

My NEP2020 Plateform पर पंजीकरण करने का प्रोसेस
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
नई शिक्षा नीति
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपसे मालूम की गई जानकारी को दर्ज करना है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप MYNEP2020 प्लेटफार्म पर सफलतापूर्वक रजिस्टर कर पाएंगे।
MYNEP2020 प्लेटफॉर्म पर लॉगइन करने का प्रोसेस
  • आपको पहले MYNEP2020 प्लेटफार्म की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
नई शिक्षा नीति
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज में आपको जरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • दर्ज करने के बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप आसानी से लॉगिन कर पाएंगे।

National Education Policy syllabus 2022

  • कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के छात्रों को प्रतिदिन 2 घंटे का कार्य किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 1 घंटे का होम वर्क सम्मलित किया जायेगा।
  • नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत राज्य के कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्रों को 2 घंटे का होम वर्क दिया जायेगा।
  • छात्रों का बैग उनके वजन से केवल 10% अधिक होना चाहिए।
  • जो छात्र एलकेजी, यूकेजी में पढ़ते हैं उन्हें कोई होम वर्क नहीं दिया जाएगा।
  • इसी के साथ पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को भी गृह कार्य नहीं दिया जाएगा।

नई शिक्षा नीति के स्ट्रीम्स 2020

नई शिक्षा नीति के स्ट्रीम्स योजना के अंतर्गत छात्रों के पाठ्यक्रम में जो-जो बदलाव किये गए जैसे- शारारिक शिक्षा व पाठ्यक्रम को बढ़ावा दिया जायेगा इसी के अकेडमी स्ट्रीम और वोकेशनल को बांटा नहीं जायेगा। नयी शिक्षा नीति का उद्देश्य छात्रों की की शिक्षा का स्तर को और छात्रों की शैक्षिक क्षमता को बढ़ाना होगा। इसके पश्चात आपको नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत शामिल किया गया है।

Contact Information

दोस्तों हमने आपको नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना से जुडी जानकारी प्रदान कर दी है, अगर अभी भी आपको कसी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

  • Email Id- dkchaturvedi@ncte-india.org
  • Contact Number- 011- 20893267, 011-20892155
  • Important Link
  • National New Education Policy PDF
Conclusion

आज आपको हमने अपने इस लेख के माध्यम से न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी से सम्बंधित जानकारी आपको मुहैया करा दी है। यदि आप अब भी किसी प्रकार की समस्य का सामना कर रहे हो तो आप एजुकेशन पॉलिसी के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्य का समाधान कर सकते है। यह एजुकेशन पॉलिसी सरकार का क्रांतिकारी फैसला है जो कि भविष्य में छात्रों को बहुत लाभदायक होगी। हमारे इस आर्टिकल में आप इस नेशनल एजुकेशन पालिसी से संबंधित सभी जानकारी समझ सके होंगे। अगर National Education Policy में किसी प्रकार की कोई अपडेट आती है तो आपको हम अपने इस लेख के माध्यम से अवगत करवा देंगे।

Leave a Comment