Bihar Krishi Clinic Yojana 2024 Apply Online – बिहार कृषि क्लीनिक योजना

Bihar Krishi Clinic Yojana 2024 :- हमारे देश में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्धि करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसके चलते अनेक योजनाओं को जारी किया जाता है। उसी प्रकार बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों को नज़र में रखते हुए एवं उनकी आर्थिक स्तिथि को बेहतर बनाने के लिए बिहार कृषि क्लिनिक योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य में कृषि क्लीनिक खोलने वाले युवाओं को लाभांवित किया जाएगा और साथ ही किसानों को फसलों से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलेगी। यदि आप भी बिहार राज्य के निवासी है और Bihar Krishi Clinic Yojana से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी को प्राप्त करके इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारा यह कंटेंट अंत तक ज़रूर पढ़ना होगा।

Bihar Krishi Clinic Yojana 2024

यहाँ हम आपको बता देते है कि हाल ही में 18 दिसंबर को बिहार राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत जी के द्वारा एक बैठक के चलते कृषि क्लिनिक योजना को आरंभ करने की बात कही इसके साथ ही कृषि से जुड़े अन्य विचारों पर ख़ास चर्चा हुई। इस योजना के माध्यम से कृषि की सभी क्रियाओं की समस्त सुविधाएं एक ही छत के नीचे किसानों को मुहैया कराई जाएंगी। बिहार राज्य में इस योजना के अंतर्गत 202 कृषि क्लिनिक की स्थापना की जाएगी और किसानों को भी कीटनाशक के छिड़काव के लिए 75 % अनुदान पर सेवा प्रदाता की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। Bihar Krishi Clinic Yojana 2024 के शुरू होने से राज्य में किसानों की सिथति मे सुधार आएगा।

बिहार कृषि क्लीनिक योजना की संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामBihar Krishi Clinic Yojana
आरम्भ की गईराज्य सरकार द्वारा
राज्यबिहार
वर्ष2024
सम्बन्धित विभागकृषि विभाग बिहार
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यकिसानो की आय मे वृद्धि करना।
लाभकृषि क्लिनिक की स्थापना के लिए अनुदान दिया जाएगा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन।
ऑफिशियल वेबसाइटशीघ्र लॉन्च की जाएगी।

Krishi Clinic Yojana 2024 का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा कृषि क्लीनिक योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य बिहार के सभी प्रखंड स्तर पर कृषि क्लिनिक को स्थापित करना और कृषि से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं एक छत के नीचे उपलब्ध करवाना है। इस योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण राज्य में 202 कृषि क्लिनिक को खोला जाएगा प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए इस योजना के तहत 4 करोड़ 24 लाख रुपए का बजट भी निर्धारित किया है।

कृषि क्लिनिक के माध्यम से किसानों को मिलने वाली सुविधाएं

  • मिट्टी के जांच की सुविधा
  • कीट प्रबंधन संबंधित सुझाव
  • बीज विश्लेषण की सुविधा
  • पौधे का संरक्षण हेतु कीटनाशकों के छिड़काव के लिए जरूरी उपकरण
  • अन्य तकनीकी उपकरण

कृषि क्लीनिक योजना के लाभ विशेषता

  • बिहार सरकार द्वारा कृषि क्लिनिक योजना 2024 को शुरू किया जा रहा है।
  • सरकार के तहत इस योजना के माध्यम से कीटनाशकों का छिड़काव करने हेतु 75% अनुदान पर सेवा प्रदाता उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को फसलों से जुड़ी सभी सेवाओ का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • बिहार राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत जी के द्वारा एक बैठक के चलते कृषि क्लिनिक योजना को शुरू करने की बात कही गई है।
  • Krishi Clinic Yojana Bihar 2024 के चलते किसान अपनी पैदावार बढ़ाने में कारगर साबित होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण राज्य में 202 कृषि क्लिनिक की स्थापना की जाएगी।
  • बिहार सरकार द्वारा इस योजना का संचालन करने के लिए 4 करोड़ 24 लाख रुपए का बजट तय किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत चुने गए लाभार्थियों को बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा एवं उनको निशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
  • कृषि क्लीनिक योजना के माध्यम से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।

Krishi Clinic Yojana की पात्रता

  • आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार किसान नागरिक होना चाहिए।
  • राज्य के जो भी युवा ने कम से कम 2 वर्षों का कृषि अथवा उद्यान में अनुभव प्राप्त हुआ है अथवा वह डिप्लोमा धारी है इसके अलावा वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान में यदि स्नातक किया है तब वह कृषि क्लीनिक खोलने के लिए पात्र होगा।
  • लाभार्थियो का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी आवश्यक है।

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज़
  • भूमि से जुड़े दस्तावेज़
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

बिहार कृषि क्लिनिक योजना 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया

दोस्तों जैसा कि हमने आपको अपने इस कंटेंट की मदद से Bihar Krishi Clinic Yojana से सम्बन्धित सभी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई है। अगर आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। चूँकि अभी केवल इस योजना को लागू करने  घोषणा की गई है। बहुत जल्द सरकार द्वारा आवेदन करने की वेबसाइट को लॉन्च कर दिया जाएगा जिसके पश्चात् आवेदन आसानी से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

Leave a Comment