e Mitra Rajasthan Portal | emitra.rajasthan.gov.in ऑनलाइन पंजीकरण

e Mitra Rajasthan Portal :- को सरकार के द्वारा व्येक्तिओ को अपने घर बैठे विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरु किया गया है। इस  ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप बिजली का बिल,पानी का बिल एवं मोबाइल का बिल जमा करवाने से लेकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल निवास, परीक्षाओं की फीस, विवाह प्रमाण पत्र बनवाना, रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेन्ट, परीक्षा फीस जमा करवाना, रोज़गार आवेदन सेवा अनेके सेवा राजस्थान के राज्य के नागरिको को प्रदान की जाएगी। जिससे राज्य के नागरिक इस सेवा का लाभ आसानी से उठा पाएंगे। तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल ई मित्र रजिस्ट्रेशन लॉगिन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना

e Mitra Rajasthan Portal | emitra.rajasthan.gov.in

e Mitra Rajasthan Portal ने सरकार के विभिन प्रकार के कार्यो का फायदा उठाने के लिए 33 जिलों में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्य करने वाली emitra.rajasthan.gov.in को शुरु किया है। राजस्थान राज्य के कोई भी नागरिक अपना खुद का मित्र खोल सकते है। ईमित्र राजस्थान द्वारा संचालित सभी विभागों के सरकारी केंद्र है। ई मित्र ऑनलाइन के माध्यम से बहुत ही सारे काम को इंटरनेट के माध्यम से कर सकेंगे। राजस्थान राज्य के जो नागरिक इस पोर्टल का ऑनलाइन लाभ उठाने चाहते है तो वह नागरिक ऑनलाइन जाकर पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और जिन नागरिको के पास शिक्षित होने के बाद भी रोज़गार नहीं है तो वह नागरिक अपना खुद ई मित्र केंद्र खोल सकते है।

राजस्थान विकलांग पेंशन योजना

eMitra पर उपलब्ध सुविधाएं

जन सुनवाई और प्रशिक्षण की सुविधा :– लगभग 30000 से अधिक ई-मित्र वीसी से जुड़े है। और इनको इस प्रोटाल के माध्यम से जन-सुनवाई व प्रशिक्षण की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

बैंकिंग सेवाओं की सुविधा :– राज्य में 15000 ई-मित्र कियोस्क बैंकिंग की सेवा भी प्रदान की जा रही है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी नागरिक अपने खाते से पैसे निकल रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में 2500 ई-मित्र पे-पॉइंट बनाये जा रहे है जिसके माध्यम से नागरिक घर घर जाकर पैसे निकलने की सुविधा भी प्रदान कर रहे है। राज्य भर में लगभग 55000 ई-मित्र केन्द्रों पर 450 से ज़्यादा सेवा उपलब्ध है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10 वीं की मार्कशीट
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • 100 रूपये के 2 स्टाम्प पेपर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भामाशाह कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • मूल निवास

eMitra login राजस्थान का उद्देश्य

राजस्थान की सभी सरकारी विभागों से जुडी सेवाएं व योजनाओं को किसी एक कयोसक के जरिए आम जनता तक प्रदान करना है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर सभी विभागों को एक ही कमरे के अंदर जनता को एक कुशल, पारदर्शी, सुविधाजनक और मैत्रीपूर्ण तरीके से एकीकृत नागरिक दी जाएँगी।  ई-मित्र या इंटरनेट के माध्यम प्रत्येक नागरिक इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे। पहले सरकारी कामो के  अनेक अनेक ऑफिस जाना पड़ता था जिससे नागरिको का समय बहुत बर्बाद होता था एवं परेशानी भी उठानी पड़ती थी। अब गांव-गांव तक सरकारी सेवा उपलब्ध कराई गई है।

ई मित्र की विशेषताएं
  • EMitra Portal हमेशा काम करता रहता है नागरिक जब चाह किसी भी सेवा का लाभ उठाना चाहते हो तो वह नागरिक साल के 365 दिन eMitra Portal का लाभ उठा सकता है।
  • EMitra सेवा लेने के लिए व्यक्ति को अपना eMitra registration करना होगा और नागरिक का eMitra registration हो जाने के बाद उनके Registered email पर eMitra Login ID and Password प्रदान की जाती है।
  • इस पोर्टल का लाभ केवल राजस्थान के निवासी ही उठा सकते है।
  • EMitra Service center के लिए एक फिक्स जगह जहा से राज्यों के नागरिकों को eMitra की पूरी सेवा दी जा सके।
  • ई-मित्र की सेवा केवल राजस्थान के 33 जिलोंमें इस पोर्टल को लांच किया जा चूका है। अगर आप भी राजस्थान से बिलोंग करते हो तो आप eMitra Portal का उपयोग कर सकते हो।
ई मित्र खोलने के लिए ज़रूरी चीज़े
  • कंप्यूटर
  • प्रिंटर
  • कंप्यूटर डेस्क टेबल
  • बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट स्केनर
  • एक इंटरनेट कनेक्शन
  • बाइंडिंग मशीन भी लगानी होगी फाइल वगैरा बनाने के लिए
  • लेमीनेशन मशीन
EMitra Portal Rajasthan लेने के लिए पात्रता
  • इस पोर्टल के लिए लाभार्थी राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए केवल राजस्थान के निवासी ही पात्र होंगे।
  • eMitra Login आईडी प्राप्त करने के लिए नागरिक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी अनवार्य है।
  • इंटरनेट की जानकरी एवं कंप्यूटर की जानकारी आनी चाहिए।
  • eMitra Service center के लिए व्यक्ति के पास एक फिक्स जगह होनी चाहिए जहा से नागरिको को eMitra की सेवा दी जा सके।
  • eMitra पोर्टल के लिए कक्षा 10वीं होनी चाहिए।
  • व्यक्ति को इंग्लिश एवं हिंदी की टाइपिंग भी आनी चाहिए।

eMitra के दस्तावेज़

  • 10वीं की अंकतालिका
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पुलिस वेरिफिकेशन यानी चरित्र प्रमाण पत्र
  • 100-100 रूपये के 2 स्टाम्प पेपर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

eMitra Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कैसे करे ?

राजस्थान राज्य के जो इच्छुक इच्छुक लाभार्थी इस ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना चाहते है। तो वह हमारे नीचे दिए गए तरीको का पालन करे।

  • सबसे पहले आवेदक को ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा। इस वाले होम पेज पर आपको “लॉगिन के” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
emitra-768x364
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप को SSO Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला होम पेज खुल जायेगा।
SSOID-Registration-288x300-
  • इस पेज पर उपलब्ध जैसे पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड ,भामाशाह कार्ड फेस बुक आईडी ,जीमेल आईडी आदि से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। एसएसओ आईडी बनाते समय आपको अपने ही यूजर नाम एवं पासवर्ड बनाना होगा। जिसके माध्यम से आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।
  • जैसे ही आप इन ऑप्शन में से कोई और  चुनेगे तो आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा। जिसमे आपसे पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
SSOID-Application-Form-300x111
  • इस  प्रकार से आपका पंजीकरण हो जायेगा।
  • लॉगिन करने के लिए आपको दोबारा अपने होम पेज पर आना होगा।
  • SSOID-Login-300x259इस होम पेज पर आपको लॉगिन पेज दिखाई देगा। आपको इस लॉगिन पेज में यूजर आईडीई एवं पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना होगा।

Leave a Comment