चिराग योजना हरियाणा 2024: Haryana Chirag Yojana Online Apply, पात्रता

Chirag Yojana :- भारत सरकार द्वारा देश भर में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए विभिन प्रकार की योजनाओं को शुरू किया जाता है, ऐसे ही एक योजना को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना का नाम हरियाणा चिराग योजना है |इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। Chirag Yojana Haryana 2024 के तहत छात्रों को बिना कोई फीस का भुगतान करे निशुल्क शिक्षा की प्राप्ति होगी। आज हम आप सभी को  Chirag Yojana के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। कैसे आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हो। इसका उदेश्य किया है, लाभ एवं विवशता,आवेदन प्रोसेस आदि। आप सभी से निवेदन है, कृपया लेख को आखिर तक ज़रूर पढ़े।

Chirag Yojana Haryana 2024

Chirag Yojana Haryana 2024

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए Chirag Yojana Haryana 2024 को शुरू किया है, राज्य सरकार द्वारा नियम 134A को समाप्त कर दिया है। समाप्त किए गए नियम की जगह पर मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान योजना को शुरू किया है, हरयाणा चिराग योजना के ज़रिये से कक्षा 2 से कक्षा 12वीं तक के छात्रों को विद्यालय में मुफ्त एडमिशन प्रदान किया जाएगा। सरकार द्वारा इस नई प्रणाली को 1 July 2022 से शुरू होगी एवं 27 July 2022 तक चलेगी। इस योजना का लाभ उन छात्रों को प्रदान किया जाएगा |

जिन के परिवार की आये 1.80 लाख से कम होगी। एडमिशन हो जाने के बाद नियम 134 A के तर्ज पर शिक्षा विभाग द्वारा विधियार्थी की फीस का भुगतान किया जाएगा। जल्द ही कक्षा के हिसाब से फीस निर्धारित की जाएगी। Chirag Yojana Haryana 2024 का लाभ उठाने के लिए Exam का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा होना के बाद मेरिट सूचि जारी की जाएगी एवं Draw का आयोजन होगा।

Overview of Haryana Chirag Yojana

योजना का  नामहरियाणा चिराग योजना 
आरम्भ की गयीहरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा 
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन 
उद्देश्यगरीब बच्चों को निजी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना
लाभ  निजी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अवसर 
श्रेणीहरियाणा सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइट————–
हरियाणा चिराग योजना
हरियाणा चिराग योजना का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा Haryana Chirag Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक कमज़ोर छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना है,आर्थिक तंगी की वजह से जो छात्र शिक्षा प्राप्त करने में असफल रहते है,उन सभी छात्रों को इस योजना के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार का यह एहम फैसला शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने बहुत लाभकारी साबित होगा। इस योजना के ज़रिये से उन सभी बच्चो का सपना साकार होगा जो शिक्षा को प्राप्त करना चाहता है,यह योजना के माध्यम से नागरिको के जीवन शैली में सुधर देखने को मिलेगा। जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

शिक्षा निदेशालय ने चिराग योजना का शेड्यूल किया रद्द

हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा में चिराग योजना 2024 का शेड्यूल को रद्द कर दिया गया है। हरियाणा सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत अभी कुछ दिन बाद नया रि-शेड्यूल जारी किया जायेगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र क्रमांक-33/57-2022 पीएस (ई-1) के तहत निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि चिराग स्कीम के तहत सहमति प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में शैक्षिक वर्ष 2023-24 में कक्षा तीसरी से बारहवीं में दाखिले के लिए नया सहदुल जारी कर दिया जायेगा।

हरियाणा चिराग योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं 

  • राज्य के आर्थिक कमज़ोर छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए हरियाणा चिराग योजना को आरम्भ किया है।
  • राज्य सरकार द्वारा नियम 134A को समाप्त कर दिया है। समाप्त किए गए नियम की जगह पर मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान योजना को शुरू किया है
  • हरयाणा चिराग योजना के ज़रिये से कक्षा 2 से कक्षा 12वीं तक के छात्रों को विद्यालय में मुफ्त एडमिशन प्रदान किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा इस नई प्रणाली को 1 July 2022 से शुरू होगी एवं 27 July 2022 तक चलेगी।
  • इस योजना का लाभ उन छात्रों को प्रदान किया जाएगा जिन के परिवार की आये 1.80 लाख से कम होगी।
  • एडमिशन हो जाने के बाद नियम 134 A के तर्ज पर शिक्षा विभाग द्वारा विधियार्थी की फीस का भुगतान किया जाएगा।
  • जल्द ही कक्षा के हिसाब से फीस निर्धारित की जाएगी।
  • Haryana Chirag Yojana 2024 का लाभ उठाने के लिए Exam का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा होना के बाद मेरिट सूचि जारी की जाएगी एवं Draw का आयोजन होगा।
  • छात्र सिर्फ अपने खंड के स्कूल में ही आवेदन कर सकता है।
  • एक से ज़्यादा स्कूल में छात्र आवेदन कर सकता है।
  • स्कूल द्वारा घोषित की जाने वाली सीटों का विवरण ऑफिसियल वेबसाइट पर दर्शाया जायेगा।
  • स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी सीटों का विवरण उपलब्ध किया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वही छात्र योग्य है जो पिछले वर्ष की शिक्षा सरकारी स्कूल से पास किया हो।
  • Draw में नाम आजाने के बाद छात्र को पिछले स्कूल से leaving certificate लिया जाएगा।
  • छात्र के पास परिवार पहचान पत्र होना ज़रूरी है उन्ही छात्रों को इस योजना लाभ प्रदान किया जाएगा जिनके पास परिवार पहचान पत्र होगा।
हरियाणा चिराग योजना की योग्यता
  • आवेदक छात्र हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • छात्र पहले सरकारी स्कूल से पास होना चाहिए
  • इस योजना का लाभ उन छात्रों को प्रदान किया जाएगा जिन के परिवार की सालाना आय 1.80 लाख से कम होगी।
  • छात्र के पास परिवार पहचान पत्र होना ज़रूरी है।
आवश्यक दस्तावेज 
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • परिवार पहचान पत्र आदि

चिराग योजना हरियाणा 2024 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले आपको शिक्षा विभाग, हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा।
Chirag Yojana
  • इसके पश्चात आपके होम पेज पर आपको “हरियाणा चिराग योजना ऑनलाइन फॉर्म” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र पीडीएफ प्रारूप में खुल कर आ जायेगा।
Chirag Yojana
  • आपको इस पीडीएफ प्रारूप के आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लेना होगा एवं इसका प्रिंटआउट निकाल लेना होगा। 
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। अब आपको माँगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर देना होगा। 
  • इसके बाद आपके द्वारा भरे गये फॉर्म के साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को अटैच करेंगे।
  • आप अब अपने नजदीकी बीईओ कार्यालय में जमा कर देना होगा। उसके पश्चात सम्बंधित विभाग द्वारा आपके आवेदन पत्र का सत्यापन किया जायेगा।
  • इसके बाद विभाग द्वारा लकी ड्रा के माध्यम से छात्रों का चयन किया जायेगा एवं 11 जुलाई 2023 को लकी ड्रा का परिणाम घोषित किया जायेगा।

सरकार इस योजना के तहत कितने छात्रों को लेने की योजना बना रही है?

चिराग योजना में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की अधिकतम संख्या 25,000 है।कक्षा दो के लिए केवल 2370 छात्रों के लिए यह निर्धारित किया गया है।तीसरी कक्षा के लिए यह 2411 है।चौथी कक्षा के लिए 2443 दाखिले तय हैं।कक्षा 5वीं के लिए यह 2384 है।छठी कक्षा के लिए, यह 2413 है।कक्षा 7वीं के लिए यह 2400 है।कक्षा 8वीं के लिए, यह 2383 है।कक्षा 9वीं के लिए, यह 2211 है।10वीं कक्षा के लिए, यह 2174 है।11वीं कक्षा के लिए, यह 1858 है।12वीं कक्षा के लिए, यह 1940 है।The maximum number of Students that may join the Chirag Yojana Scheme is 25,000. For class two, it has been fixed at 2370 students only. For class 3rd  it’s 2411. For class 4th  it’s fixed at 2443 admissions. For class 5th  it’s 2384. For class 6th, it’s 2413. For class 7th, it is 2400. For class 8th, it’s 2383. For class 9th, it’s 2211. For class 10th, it’s 2174. For class 11th, it’s 1858. For class 12th, it’s 1940.

Leave a Comment