Haryana Solar Water Pump Yojana 2024: हरियाणा सोलर पंप स्कीम Registration

जैसे की हम सब जानते है की हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के किसानो के लिए विभिन प्रकार की कल्याणकारी योजनाओ का संचालन किया जाता है। ऐसी ही एक योजना हरियाणा सरकार के द्वारा शुरु की गई है जिसका नाम हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार के द्वारा वित्त वर्षो में दो हास्पोवेर एवं पांच एचपी साथ सोलर वाटर पंप को बढ़ावा देने के लिए 90% की सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी। आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से Haryana Solar Water Pump Yojana से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है। यदि आप भी सोलर वाटर पंप योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त तो आर्टिकल को अंत आवश्यक पढ़े।

Haryana Solar Water Pump

Haryana Solar Water Pump Yojana 2024

राज्य मंत्री बनवारी लाल ने ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्रों और सौर जल तापन प्रणालियों के अंतर्गत ऑनलाइन सेवाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल hareda.gov.in लांच किया गया है। यह 14.64 मेगावाट सौर क्षमता के अतिरिक्त होगा। हरियाणा राज्य सरकार 2022 तक 1.75 लाख मेगावाट क्षमता के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए शुरु किया गया है। हम आपको Haryana Solar Water Pumps Subsidy Yojana से सभी जानकारी अवगत कराई जाएगी। जैसे की सोलर पैनल हरयाणा गवर्नमेंट सब्सिडी कैसे प्राप्त करे। हम सरल हरयाणा सोलर योजना ऑनलाइन अप्लाई की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसके अंतर्गत आप अपना नाम Haryana Solar Subsidy List 2024 से आसानी से देख सकते है।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2024 का उद्देश्य

राज्य के किसानो को अपने इन्वर्टर और पम्प ओपरेट करने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है और इसी समस्य को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को शुरु किया है इस हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2024 के अंतर्गत जिन किसानो के पास 300 वाट इन्वर्टर चार्जर हैं उन्हें 6000 रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसी के साथ राज्य के जिन किसानो के पास 500 वाट सोलर इन्वर्टर चार्जर होंगे उन्हें 10000 रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस सोलरइन्वर्टर चार्जर योजना 2024 का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के कृषकों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Highlights of Haryana Solar Water Pumps Subsidy Yojana
योजना का नामHaryana Solar Subsidy Yojana 2024
शुरू की गयीमुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar जी द्वारा
उद्देश्यसभी प्रकार के सोलर पैनल पर सब्सिडी प्रदान करना
वित्तीय वर्ष2021-2022
लाभार्थीहरयाणा राज्य के नागरिक
लेख श्रेणीराज्य सरकार योजना
आवेदन प्रक्रियाONLINE
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2024 के लाभ

  • इस Haryana Solar Water Pump Yojana लाभ राज्य के सभी किसानो को लाभ प्रदान किया जायेगा
  • किसानो को 300 या 500 वाट क्षमता के सौर इनवर्टर की स्थापना पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  • सरकार के द्वारा सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 300 वॉट पर सब्सिडी के रूप में 6,000 रुपये और 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10,000 रुपये की प्रदान की जाएगी।
  • सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के अंतर्गत हरयाणा राज्य के किसान सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करके ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है इसी के साथ योजना का लाभ उठा सकते है |

इतने हार्स पावर के लिए जमा करवाएं इतनी राशि

पंप क्षमता (Pump capacity) नॉर्मल कंट्रोलर के साथ देय राशि यूनिवर्सल कंट्रोलर के साथ देय राशि
3 HP Mono Block (DC) 45075 66477
5 HP Mono Block (DC) 64581 80099
7.5 HP Mono Block (DC) 91894 127600
10 HP Mono Block (DC) 115507 170218
3 HP Mono (DC) 46658 68634
3 HP AC 45378 65817
5 HP (DC) 64724 86760
5 HP Mono AC 64581 84740
7.5 HP (DC) 92007 138433
7.5 HP AC 92462 127372
10 HP AC 113515 176875
हरियाणा में सोलर इन्वर्टर चार्जर्स के लिए आवेदन कब करें – महत्वपूर्ण तिथियां
SARAL पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रितवर्तमान में आवेदन स्वीकार करना
लाभार्थियों द्वारा उक्त प्रणालियों की स्थापनामंजूरी के 3 महीने के भीतर
इस वेबपोर्टल पर आवेदक के द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रस्तुत करना है।स्थापना के तुरंत बाद
ADC कार्यालय द्वारा स्थापित सिस्टम का सत्यापन, पीसीआर अपलोड करना, सब्सिडी जारी करनादस दिनों में

हरियाणा सोलर वाटर योजना 2024 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक को हरयाणा का निवासी होना चाहिए।
  • हरयाणा का किसान ही इस योजना के अंतर्गत पात्र माना जायेगा।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा सोलर पंप योजना में आवेदन ऐसे करें

  • आवेदक को सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको Sign in here के ऑप्शन में जाकर login Id और password को भरना है यदि आपके पास Login id नहीं है तो आप New User ऑप्शन में जाकर Login id बना सकते है।
  • आप जैसे ही Login Id दर्ज करते है आपको सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब आपको Apply for Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद view all available services के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको Search ऑप्शन में जाकर Solar सर्च करके solar से जुड़ी सभी सुविधा जो उपलब्ध है वह आपके सामने आ जाएगी।
  • अब यहाँ पर आपको application for solar water pumping scheme ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

4 thoughts on “Haryana Solar Water Pump Yojana 2024: हरियाणा सोलर पंप स्कीम Registration”

Leave a Comment