LPG Vitarak Chayan Yojana 2024: एलपीजी वितरक चयन Registration Form

LPG Vitarak Chayan Yojana:- भारत सरकार के द्वारा शुरु की गयी एलपीजी वितरक चयन योजना के बारे विस्तार में बताएंगे। कैसे आप ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाकर एलपीजी गैस वितरक डीलरशिप/ एजेंसी (LPG Gas Dealership/Agency) प्राप्त कर सकते हो। अगर आप एलपीजी गैस प्राप्त करना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो ,तो कृपया हमरे लेक को अंत पढ़े। एलपीजी गैस वितरण चयन इंडेन ,एचपी,भारत गैस एजेंसी डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म|इस लेहक के माध्यम से हम आपको एलपीजी वितरण चयन (इंडेन, एचपी, एवं भारत गैस) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे के बारे पुरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे। और इसके साथ ही हम आपको उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन (Ujjwala Yojana Gas Connection) के बारे बताएँगे। एलपीजी वितरक चयन के तहत देश के सभी राज्य इसमें शामिल है। जिसमे  बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मप्र आदि मुख्य है। बाकि पूरी सूचि आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट www.lpgvitarakchayan.in list में देख सकते है।

Gas-Agency-Kaise-Khole

LPG Vitarak Chayan Yojana 2024

जैसा की आपको ऊपर बताया अपने लेहक के माध्यम से की आप एलपीजी गैस वितरक चयन (LPG Vitarak Chayan Yojana) इंडेन गैस, एचपी गैस और भारत गैस आदि के लिए आप ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हो। इस आर्टिकल में हम आपको  lpgvitarakchayan.in पूरी प्रक्रिया के बारे में आपको जानकारी देंगे। जिससे आप भविष्य में कभी भी आसानी से एलपीजी गैस वितरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। इसके लिए हमारे लेख को ध्यान से पढ़े।

एलपीजी गैस वितरक चयन (LPG Vitarak Chayan) प्रकार निम्नलिखित है

  • शहरी वितरक (Urban Distributor) – इसके तहत केवल एलपीजी गैस की डिलीवरी शहरी छेत्रो में की जाएगी।
  • ररवन वितरक (Reversal Distributor) – इसके अंतर्गत गैस डीलरशिप शहरी एवं ग्रामीण छेत्रो में वितरण करने के लिए शामिल होंगे। इसके अंतर्गर केवल उन लोगो को गैस डिलीवरी कराई जाएगी जिनका घर शहर से 16किलोमीटर के भीतर होगा।
  • ग्रामीण वितरक (Rural Distributor) – इसके अंतर्गत केवल गैस की सप्लाई ग्रामीण इलाको में कराई जाएँगी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2024 (नई सूची में अपना नाम जांचें)

  • आवेदनकर्ता मूलरूप से भारत देश का निवासी होना चाहिए।
  • और आवेदक को कम  से कम 10th वी कक्षा पास होना चाहिए।
  • अगर आप योजना के अंतर्गत व्यापर खोलना चाहते हो ,तो आपको  शारीरिक और मानसिक रूप व्यस्क होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।

जमींन और गोदाम (LPG Vitarak Chayan)

  • अगर आप भी एलपीजी गैस एजेंसी (LPG Gas Agency) चाहते हो तो आपके पास कोई गोदाम या जगह होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही शहरी और रबरन वितरक का गोदाम आकर  8000 किलोग्राम होना अनवार्य है ,और आयत 25×30 होना चाहिए। तभी आप एलपीजी गैस एजेंसी का लाभ ले सकते हो।
  • इसके आलावा ग्रामीण में गोदाम आकर  5000 किलोग्राम तथा आयाम 21×26 मीटर होना चाहिए।
  • न्यूमतन गोदाम का आकर  3000 किलोग्राम और आयाम 15×16 होना चाहिए। अगर आपके पास यह तो तभी कंपनी के द्वारा एलपीजी गैस एजेंसी दी जाएगी।
एलपीजी गैस वितरक चयन योजना के अंतर्गत गैस एजेंसी के प्रकार
  • सबसे पहले आपको शहरी वितरक या अर्बन डिस्ट्रीब्यूटर – Urban Distributor जिसके तहत एलपीजी गैस एजेंसी धारक केवल शहरी जगहों पर गैस सिलिंडरों डिलीवरी करता है।
  • इसी के दूसरा प्रकार ररवन वितरक या इंग्लिश में कहें तो Reversal Distributor जिसके अंतर्गत एलपीजी गैस डीलरशिप धारक शहरी – Urban और ग्रामीण – Rural दोनों प्रकार के इलाकों में गैस सिलिंडर वितरण हेतु स्वीकृत प्राप्त करता है। आपको बता दे की
  • इसके लिए एक शर्त यह भी होगी की एजेंसी धारक केवल उन्हीं परिवारों को सिलिंडर दे पायेगा जिनके घर शहरी क्षेत्र के आस-पास 15 किलोमीटर दायरे के अंतर्गत हो।
  • ग्रामीण वितरक यानी की Rural Distributor जिसमें एलपीजी गैस डीलरशिप धारक केवल ग्रामीण क्षेत्रों – Rural Area में ही आसानी से एजेंसी प्राप्त कर सकते है।

एलपीजी गैस वितरक चयन ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म

  • LPG Vitarak Chayan Online Registration Form – अगर आप भी एलपीजी गैस चयन योजना का लाभ उठाने चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन होगा।
  • सबसे पहले आपको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने  लिए एलपीजी वितरक चयन पोर्टल (LPG Vitarak Chayan Portal) पर जाना होगा। लिंक नीचे है।
LPG-Vitarak-Chayan-Yojana-Registration-Form
  • इस लिंक पे क्लिक  करने के बाद आपके सामने नया  पंजीकरण फॉर्म  दिखाई देगा।
  • रजिस्ट्रशन फॉर्म आपको बहुत ही ध्यानपूर्वक भरना है।
  • OTP प्राप्त करने के लिए अपना चालू नंबर दर्ज करे।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको नीचे देख रहा होगा “Generate OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके रजिस्ट्रशन मोबाइल नंबर पर एक OTP  भेजा जायेगा ,जिसको आपको नीचे फॉर्म में भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको यूजर आम और पससवर्ड प्राप्त होगा ,जिसके जरिए आप इस पोर्टल में लॉगिन कर सकते है।
  • लॉगिन करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा ,जिसमे  आपको सबसे पहले अपने राज्य के चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक सूचि दिखाई देगी जिसमे आपको सम्बंधित स्थान का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म (Application Form ) खुल जायेगा ,जिसको आपको सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर और एक फोटो के साथ स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • विवरणों को सही से भरने के बाद नीचे दिख रहे Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन ही भुक्तान करना होगा। पेमेंट करने के लिए आप सीधा Online Payment Gateway Method का प्रयोग कर सकते हो,ऑनलाइन पेमेंट करने के स्लिप को ऑनलाइन डाउनलोड या प्रिंट आउट ले सकते हो।

3 thoughts on “LPG Vitarak Chayan Yojana 2024: एलपीजी वितरक चयन Registration Form”

Leave a Comment