महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट 2023: Maharashtra Ration Card List 2023 कैसे चेक करें

Maharashtra Ration Card List Online Check @ mahafood.gov.in, महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें, District Wise APL, BPL List, महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट Pdf Download

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन जारी किया गया है राज्य के जिन नागरिको ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था वह नागरिक अब आसानी से राशन कार्ड सूचि में अपना नाम जांच सकते है राज्य के नागरिक घर बैठे आसानी से ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से राशन कार्ड की सूचि को जांच सकते है इस ऑनलाइन प्रणली के माध्यम से नागरिको को किसी भी सरकारी दफ्तर आने जाने ही आवशकता नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची के अंतर्गत जिन नागरिको का नाम होगा उन नागरिको को राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा।

तो दोस्तों आज हम आप सभी को Maharashtra Ration Card List 2023 सम्बंधित जानकारी प्रदान करेंगे अगर आप महाराष्ट्र राज्य के निवासी है और अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था तो इस लेख के माध्यम से अपना नाम चेक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को जान सकेंगे। आप सभी से निवेदन है कृप्या हमारे इस लेख को आखिर तक ज़रूर पढ़े।

Maharashtra Ration Card List 2023

राज्य के जिन नागरिको द्वारा राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन किए थे उन सभी नागरिको के लिए खाद्य विभाग महाराष्ट्र द्वारा महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2023 को ऑनलाइन जारी दिया गया है प्रदेश के जो इच्छुक नागरिक Maharashtra Ration Card List में अपना नाम चेक करना चाहते है वह नागरिक आसानी से घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से नाम चेक कर सकते है महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के नागरिको की आयु के हिसाब से राशन कार्ड सूचि को अपडेट किया जाता है इस बार भी सरकार द्वारा नाम अपडेट किए गए है इस ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से नागरिको को सरकारी दफ्तर आने जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी जिससे नागरिको के समय एवं पैसो दोनों की बचत होगी।

महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट

महाराष्ट्र APL ,BPL , AAY राशन कार्ड लाभ्यर्थी सूचि

राशन कार्ड बहुत ही महत्पूर्ण दस्तावेज़ होता है जिसे राज्य सरकार द्वारा नागरिको को प्रदान किया जाता है सरकार द्वारा राशन कार्ड की तीन प्रकार के जारी किये जाते है APL ,BPL , AAY जो इस प्रकार होते है।

  • APL राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले नागरिको को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है
  • BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिको को राज्य सरकार द्वाराप्रदान किया जाता है
  • AAY राशन कार्ड बहुत ही ज़्यादा गरीब नगीको को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है

Highlight of Maharashtra Ration Card List 2023

योजना का नाममहाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट
किसके द्वारा शुरू की गयीमहाराष्ट्र सरकार
लाभार्थीमहाराष्ट्र के नागरिक
उद्देश्यराज्य के नागरिको घर बैठे महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करने की सुविधा उपलब्ध करवाना
वर्ष2022
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
महाराष्ट्र राशन कार्ड नई अपडेट

देश भर में कोरोना वायरस फैलने की वजह से सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन लगा दिया गया है जिसकी वजह से आर्थिक कमज़ोर नागरिको को जीवन  यापन करने में बहुत समस्या का सामना करना पढ़ रहा है जिसकी वजह से देश के प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण योजना को आरम्भ किया है इस योजना के माध्यम से आर्थिक गरीब नागरिको को 2 रूपये प्रति किलो की दर से गेहू प्रदान किए जायेंगे और 3 रूपये प्रति किलो की दर से चावल प्रदान किए जायेंगे। इस योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य के नागरिक भी लाभ प्राप्त कर सकते है और अच्छे से अपना जीवन यापन कर सकते है।

Maharashtra Ration Card

राशन कार्ड नागरिको के लिए बहुत ही ज़रूरी दस्तावेज़ होता है जिसके माध्यम से नागरिक सस्ते दर पर आसानी से खाद्यान्न खरीद सकते है राज्य का जो नागरिक राशन कार्ड प्राप्त करना चाहते है वह नागरिक आसानी से संबंधित प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है राज्य का जो नागरिक राशन कार्ड की जिस सूचि के लिए आवेदन कर रहे है वह नागरिक उस श्रेणी में आता हो।सरकार आर्थिक कमज़ोर गरीब लोगों की मदद के लिए डीपीओ द्वारा राशन कार्ड के माध्यम से सस्ती दर पर राशन वितरित करेगी।

लक्षित सार्वजनिक वितरण सिस्टम
खाद्य पदार्थ के नामएएवायबीपीएलप्राथमिकता गृहस्थी
गेहू3.003.00
चावल2.002.00
रुखरे दाने1.001.00
चीनी20.00

महाराष्ट्र राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है

महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र राशन कार्ड को तीन भाग में विभाजित किया है यह विभाजन लोगों की आर्थिक स्थिति को मद्दे नज़र रखते हुए किया गया है।

  • APL Ration Card:- राज्य सरकार द्वारा एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले नागरिको को प्रदान किया जाता है जिनकी वार्षिक इनकम ₹100000 या फिर इससे कम हो और यह राशन का सफ़ेद रंग का होता है।
  • BPL Ration Card:- बीपीएल राशन कार्ड राज्य के उन सभी नागरिको को प्रदान किया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे आते है जिनकी वार्षिक आये ₹15000 रुपए से ₹100000 तक है और यह राशन कार्ड पीले रंग का होता है।
  • AAY Ration Card:- अंत्योदय राशन कार्ड राज्य के उन सभी नागरिको प्रदान किया जाता है जो बहुत ही ज्यादा गरीब होते हैं। और जिनकी आये का कोई सिरोत नहीं होता है यह राशन कार्ड केसरी रंग का होता है।
महाराष्ट्र राशन कार्ड का फायदा
  • राशन कार्ड नागरिक की राज्य के रूप में पहचान करवाता है
  • महाराष्ट्र राशन कार्ड का उपयोग कर नागरिक राज्य के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी किया किये गए सब्सिडी वाले खाद्य पदार्थो को सस्ते दरों पर प्राप्त कर सकता है।
  • सरकार द्वारा राशन कार्ड के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सस्ते खाद्य पदार्थो की सुविधा प्राप्त कर नागरिक आसानी से जीवन यापन कर सकता है।
  • राज्य के नागरिक आसानी से महाराष्ट्र राशन कार्ड सूचि को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जांच सकते है।
  • Maharashtra APL ,BPL Ration Card राज्य के नागरिको को सस्ते दरों पर खाद्य पदार्थ को प्राप्त करने में मदद करता है जिससे उन पर वित्तीय बोझ कम हो सके |
ज़रूरी दस्तावेज़
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • गैस का कनेक्शन
  • मोबाइल नंबर

महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2023 देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • आपको पहले खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आजाएगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सार्वजनिक वितरण प्रणाली के विकल्प पर क्लिक करना होगा
महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट
  • क्लिक करने बाद आपजे सामने नया पेज खुलकर आएगा
  • अब इस नए पेज पर आपको ‘राशन कार्ड‘ के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा
  • अब इस पेज पर आपको जिलेवार वर्गीकरण और राशन कार्ड धारक की संख्या के विकल्प पर क्लिक करना होगा 
  •  क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड सूचि खुलकर आजाएगी
  • इस तरह से आप सफलतापूर्वक अपना नाम राशन कार्ड सूचि में जांच सकते है।
महाराष्ट्र राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
  • आपको पहले खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आजाएगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आजाएगा।
महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट
  • इस ने पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर नई राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड एप्लीकेशन पीडीऍफ़ फॉर्म में खुलकर आजाएगी।
  • अब आप इस पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकरी को दर्ज करना होगा 
  • फॉर्म में साथ आपको ज़रूरी दस्तावेज़ भी अटैच करने होंगे।
  • इसके बाद आखिर में आपको ये आवेदन पत्र अपने नज़दीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर जमा करना होगा।

राशन कार्ड विवरण कैसे देखे

  • आपको पहले महाराष्ट्र की खाद आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आजाएगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Transparency Portal विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • फिर इसके बाद आपको राशन कार्ड डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपको Know Your Ration Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कॅप्टचा कोड दर्ज करके वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना राशन कार्ड संख्या दर्ज करनी होगी
  • अंत में आपको व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड का विवरण खुलकर आजाएगा।
Some Important Link
Application for new ration card (Form-1)Click Here
Increase in units (name addition) (Form-8)Click Here
Decrease in units (name deletion)(Form-9)Click Here
Change in Ration card (Form-14)Click Here
Application for duplicate ration card (Form-15)Click Here
Contact details of honorable minister/honorable state ministerClick Here
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
  • आपको पहले Food Civil Supplies and Consumer Protection Department की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Online Grievance Redressal System के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा
  • इस पेज पर आपको इसे दर्ज करो के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा
  • फॉर्म में मालूम की गयी जानकारी को सही से दर्ज करना है
  • इसके के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस के बाद आपकी शिकायत दर्ज होजाएगी।
कांटेक्ट उस कैसे देखे
  • आपको पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कांटेक्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट विवरण खुलकर आजाएगा।

महाराष्ट्र राज्य के जिलों के नाम की सूची

Akola (अकोला)Nanded (नांदेड़)
Ahmednagar (अहमदनगर)Nandurbar (नंदुरबार)
Aurangabad (औरंगाबाद)Osmanabad (उस्मानाबाद)
Amravati (अमरावती)Nashik (नासिक)
Bhandara (बोली)Nagpur (नागपुर)
Buldhana (बुलढाणा)Washim (वाशिम)
Chandrapur (चंद्रपुर)Pune (पूणे)
Beed (भंडारा)Parbhani (परभानी)
Hingoli (हिंगोली)Sangli (सांगली)
Gondia (गोंदिया)Ratnagiri (रत्नागिरि)
Gadchiroli (गढ़चिरौली)Raigad (रायगढ़)
Dhule (धुले)Sindhudurg (सिंधुदुर्ग)
Jalgaon (जलगांव)Satara (सतारा)
Latur (लातूर)Solapur (सोलापुर)
Kolhapur (कोल्हापुर)Thane (ठाणे)
Jalna (जलना)Wardha (वर्धा)
Mumbai Suburban (मुंबई उपनगरीय)Yavatmal (यवतमाल)
Helpline Number

Toll Free Number- 1800224950 & 1967

Email Id- helpdesk.mhpds@gov.in

Leave a Comment