MHADA Lottery – म्हाडा लॉटरी Online Form: Mumbai Dates, Registration, Draw/Result

Mhada Lottery 2023 In Hindi :- महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत कार्य करती है, राज्य के आर्थिक कमज़ोर नागरिको लौटीर्य के माध्यम से आवास प्रदान किए जायेंगे। राज्य के हर कसी नागरिको इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा। MHADA Lottery 2023 का लाभ सिर्फ राज्य आर्थिक कमज़ोर परिवारों को प्रदान किया जायेगा अंतर्गत (EWS) निम्न आय वर्ग (LIG) मध्यम वर्ग(MIG) और उच्च आय समूह (HIG) आते है पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिको ऑनलाइन आवेदन करना होगा तो आज हम आप सभी इस योजना से सम्बंदित जानकारी प्रदान करेंगे जैसे- म्हाडा लॉटरी क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ एवं विशेषता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि। आप सभी से अनुरोध है कृप्या लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

MHADA Lottery Online Form 2023

म्हाडा लाटरी राज्य के ऐसे नागरिको को आवास प्रदान करती है जिनके पास रहने के लिए कसी भी तरह कोई आवास उपलब्ध नहीं होता है। इस योजना केके माध्यम लगभग 30 लाख से भी ज़्यादा आवाज़ का निर्माण किया जाएगा जिससे के उन नागरिको को आवास प्रदान किया जा सके जिन्हे अतियंत आवशकता है Maharashtra Housing and Area Development Authority के द्वारा राज्य के नागरिको के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गयी है। MHADA Lottery Result के तहत राज्य के निम्न और मध्यम वर्ग और उच्च आय वर्ग के नागरिको की आये के आधार पर आवास प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी।

म्हाडा लॉटरी

MHADA New Update 2023

कोरोना वायरस समय कारन के वजह से MHADA Lottery Result काफी देरी से शुरू किया गया है, इस बार दशहरा के शुभ अवसर पर म्हाडा कोंकण बोर्ड द्वारा 9000 आवास के लिए लाटरी को शुरू किया जाएगा। जिसमे Pradhanmantri Awas Yojana के तहत केवल 6500 घर ओर बोर्ड के 2000 घर व अन्य परियोजनाओं के 500 घरों को सम्मिलित किया गया है।

मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना

Highlights MHADA Lottery Online Registration 2023

योजना का नामम्हाडा लॉटरी
किसके द्वारा शुरू की गईआवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण
आवेदन शुरू करने की तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आवेदनऑनलाइन
उद्देश्यआवास उपलब्ध कराना
लाभसस्ती दरों पर आवास
वर्गआवास योजनाएँ
साल2023
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे
म्हाडा लॉटरी 2023 के उद्देश्य

म्हाडा लाटरी का मुख्य उदेश्य राज्य के कमजोर वर्ग के नागरिको को कम कीमत पर रहने के लिए निवास उपलब्ध करवाना है, इस योजना के मध्य से नागरिको की आर्थिक स्तिथि में सुधर आएगा साथ ही कम कीमत पर रहने को निवाद प्राप्त होगा। इस योजना का लाभ राज्य के उन नागरिको को प्रदान किया जाएगा जिनके पास रहने को घर नहीं है। राज्य सर्कर द्वारा MHADA Lottery Online Registration के लिए आवेदन पत्र हेतु अधिसूचना जारी की गयी है। म्हाडा लाटरी के तहत निर्माण किए जाने वाले घर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और मेट्रो स्टेशन से 2 किलोमीटर की दुरी पर वाले इलाको में किए जाएंगे। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकता है।

म्हाडा लॉटरी मिल श्रमिकों के लिए

म्हाडा लाटरी के द्वारा राज्य के मिल मजदूरों के लिए मिल श्रमिक लॉटरी 2023 के माध्यम से 1BHK फ्लैट आवास की सुविधा उपलब्ध की जाएगी। जिसमे मिल श्रमिक के लिए 3894 फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा श्रमिक मजदूरों के लिए निर्माण किए जाने वाले फ्लैट की जगह भी निर्धारित की गई है। नीचे सुचना प्रदान की है।

लोकेशन – फ्लैट

बॉम्बे डाइंग मिल, वडाला – 750

बॉम्बे डाइंग स्प्रिंग मिल कंपाउंड, वडाला – 2630

लोअर परेल में श्रीनिवास मिल – 544

MHADA Housing Scheme के तहत घरों की कीमत

वर्गफ्लैटआवासीय घर की कीमत
(EWS) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग6320 लाख से कम
(LIG) निम्न आय वर्ग।12620 लाख -30 लाख रु
(MIG) मध्य आय समूह20135 लाख -60 लाख रु
(HIG ) उच्च आय समूह19460 लाख रुपये से 5.8 करोड़ रु।

म्हाडा लॉटरी योजना योग्यता एवं मानदंड

  • आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से ज़्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • जिन नागरिको की मासिक आये 25,हजार से 50,हजार रुपये तक है वह आवेदक (LIG) निम्न आय श्रेणी के तहत आवेदन करने के लिए योग्य है।
  • जिन नागरिको की मासिक आये50,हजार से 75 हजार रुपये तक है वह आवेदक (MIG) मध्य आय समूह श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने के लिए योग्य है।
  • 75,000 रुपये से ज़्यादा की मासिक आय वाले नागरिक है (HIG ) उच्च आय समूह श्रेणी के तहत आवासीय सुविधा के लिए आवेदन कर सकते है।

कुटुंब पेंशन योजना

ज़रूरी दस्तावेज़
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक विवरण
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • ईमेल आई.डी.

म्हाडा कितने प्रकार की है

  • म्हाडा हाउसिंग स्कीम कोंकण बोर्ड
  • मुंबई बोर्ड म्हाडा लॉटरी 2020
  • अमरावती बोर्ड म्हाडा हाउसिंग स्कीम
  • पुणे बोर्ड म्हाडा लॉटरी स्कीम 2020
  • नासिक बोर्ड म्हाडा हाउसिंग स्कीम ड्रा
  • नागपुर बोर्ड म्हाडा हाउसिंग स्कीम ड्रा
  • म्हाडा हाउसिंग स्कीम ड्रा फॉर औरंगाबाद बोर्ड

MHADA Lottery 2023 Registration Charges

MHADA Lottery 2023 Registration Charges
CategoryRegistration charges
Economically Weaker Sections (EWS)Rs 5000 (plus Rs 560- Application charges)
Lower Income Group (LIG)Rs 10,000 + Rs 560
Middle Income Group (MIG)Rs 15,000 + Rs 560
Higher Income Group (HIG)Rs 20,000 + Rs 560

MHADA Lottery Online Registration

  • आपको पहले Maharashtra Housing Development Sector की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने Applicant Registration Form खुलकर आजाएगा जिसे आपको तीन चरणों में दर्ज करना है जैसे-Registration Lottery Application,और Payment
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है, दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा। OTP को आप OTP बॉक्स में दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपके Lottery Application फॉर्म प्राप्त होगा इस फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी सही दर्ज करना है साथ ही ज़रूरी दस्तावेज़ स्कैन कर उपलोड करने है।
MHADA Lottery Result
  • फिर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
MHADA Lottery Result
  • इसके बाद आपके सामने Payment भुगतान से सम्बंधित प्रोसेस को पूरा करना है सभी प्रक्रिया पूरी हो जनक बाद सबमिट के विकप पर क्लिक करदेना है।
  • इस तरह से आप सफलतापूर्वक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
MHADA Lottery Result ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
  • आपको पहले Maharashtra Housing Development Sector की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको Lottery के सेक्शन में Mill Workers Lottery 2023 के विकल्प में क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर Click here to view Mill Workers Housing Lottery March, 2023 Mill Wise Results के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको 27-Bombay Dying Mill Winner & Wait List , 28-Bombay Dying (Spring Mill) Winner & Wait List , 52-Shriniwas Mill Winner & Wait List की लिस्ट दिखाई देगी।
  • इसके बाद आपको अपनी लोकेशन के हिसाब से विकल्प का चयन करके म्हाडा लॉटरी रिजल्ट को चेक कर सकते है।
  • इस तरह से आप आसानी से MHADA Lottery Result Online चेक कर सकते है।
म्हाडा पुणे बुकलेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले म्हाडा पुणे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके समाने एक होम पेज खुल जायेगा।
  • आप अब जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने म्हाडा पुणे बुकलेट आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा।
  • अब आपको डाउनलोड की गई फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने अब म्हाडा पुणे पुस्तिका आ जाएगी।
पुणे लॉटरी विज्ञापन डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आपको म्हाडा पुणे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको पुणे लॉटरी विज्ञापन पर क्लिक करना होगा।
  • आप जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने पुणे लॉटरी का विज्ञापन आपके डिवाइस में डाउनलोड होना शुरु हो जाएगी।
  • आपको डाउनलोड की गई फाइल पर क्लिक करना है
  • पुणे लॉटरी का विज्ञापन आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा
म्हाडा लॉटरी 2023 तितवाला, म्हाडा लॉटरी 2021 कल्याण रिजल्ट
क्षेत्रस्कीम कोडस्कीम का नाम
कल्याण270 Aशिरढोण
कल्याण271 Aखोनी
कल्याण279खोनी
कल्याण300तितवाला
कल्याण301तितवाला
कल्याण302तितवाला
कल्याण303तितवाला
कल्याण304तितवाला
कल्याण305तितवाला

Leave a Comment