नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें | @ nrega.nic.in Payment Status Check Online

NREGA Payment List Check Online Check @ nrega.nic.in | नरेगा पेमेंट लिस्ट में नाम कैसे देखें, MGNREGA Payment Details & Status Check, State Wise Payment List |

केंद्र सरकार द्वारा भारत के सभी राज्यों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले सभी नरेगा जॉब कार्ड धारकों के लिए  MGNREGA Payment List देखने की सुविधा ऑनलाइन मुहैया करवाई जाती है। नरेगा मे काम करने वाले श्रमिकों को प्रतिदिन के हिसाब से दिहाड़ी दी जाती है। दिहाड़ी की राशि श्रमिकों को नगद राशि में नहीं दी जाती है बल्कि उनके बैंक खाते डीबीडी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है। इसलिए जो भी श्रमिक नरेगा में काम करते हैं तो उन्हें यह देखना होता है कि उनके खाते में नरेगा की राशि आई है या नहीं।‌ इसके लिए उन्हें नरेगा पेमेंट लिस्ट में अपना नाम चेक करना होता है।

आज हम आपको अपने इस लेख में नरेगा पेमेंट लिस्ट देखने की बहुत ही सरल प्रक्रिया बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार श्रमिक Nrega Payment List 2023 चेक करके अपना nrega.nic.in Payment List. देख सकता है।

नरेगा पेमेंट लिस्ट

Nrega Payment List Check

आर्टिकल का नामNrega Payment List
योजना शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
विभागग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
साल2023
पेमेंट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीयोजना में कार्य करने वाले नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम(MNREGA) क्या है

जैसे की हम सब जानते है की मनरेगा योजना भारत सरकार की तरफ से से एक रोजगार गारंटी देने की योजना है जो कि 7 सितंबर 2005 को अधिनियमित किया गया है इस योजना के अंतर्गत इस योजना के माध्यम से देश के किसी भी ग्रामीण परिवार के एक सदस्य को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा जिसकी मजदूरी ₹220 निर्धारित की गई है यह योजना सबसे पहले 2 फरवरी 2006 को 200 जिलों में लांच की गई थी जिसको बाद में 2007 में 130 अन्य जिलों शुरु कर दिया गया है। 1 अप्रैल 2008 को ये संपूर्ण भारत में जिसमें सभी 593 जिलों में इस योजना को शुरु करने का कार्य आरम्भं किया गया है।

नरेगा पेमेंट लिस्ट किन- किन राज्यों ऑनलाइन जांच कर सकते है

Andhra PradeshOdisha
AssamPunjab
Arunachal PradeshRajasthan
BiharSikkim
ChhattisgarhTamil Nadu
GujaratTripura
HaryanaUttar Pradesh
Himachal PradeshUttrakhand
Jammu And KashmirWest Bengal
JharkhandAndaman And Nicobar
KeralaDadra & Nagar Haveli
KarnatakaDaman & Diu
MaharashtraGoa
Madhya PradeshLakshadweep
ManipurPuducherry
MeghalayaChandigarh
MizoramTelangana
NagalandLadhakh

नरेगा पेमेंट चेक करने का मुख्य उद्देश्य

मनरेगा पेमेंट की सूचि को ऑनलाइन के माध्यम से जारी करना हेतु केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य नरेगा पेमेंट लिस्ट के माध्यम से देश के सभी नागरिको को इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली धनराशि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके अंतर्गत वह सभी नागरिक जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत अपना कार्य किया है तो उन्हें किये जाने वाले कार्य के आधार पर प्रदान की जाने वाली धनराशि की पूरी जानकारी इस ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराई जा सके। अब श्रमिक कामगारों के द्वारा किये गए कार्य का सभी विवरण एवं वेतन से संबंधी विवरण को पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।

NREGA Payment List

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 मनरेगा की पेमेंट लिस्ट जांचने की प्रक्रिया

नरेगा पेमेंट लिस्ट
  • आपको पहले नरेगा पोर्टल पर जाना है
  • इसके बाद आपको रज्य का चयन करना है
  • अपने जिले के नाम का चयन करना होगा
  • फिर ब्लॉक/तहसील का नाम का चयन करना है
  • इसके बाद ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
  • फिर कन्सोलीओड़ते रिपोर्ट ऑफ़ पेमेंट टू वर्कर के विकल्प का चयन करे
  • नरेगा पेमेंट लिस्ट देखें
  • मनरेगा का पेमेंट कितना मिला उसे चेक करें

Step :- 1

  • आपको सबसे पहले नरेगा योजना के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको देश के सभी राज्यों के नाम दिखाई देंगे।
  • इनमे सभी राज्यों में से आपको अपने राज्य का चयन करना होगा जैसे में मध्य प्रदेश से हु तो में मध्य प्रदेश राज्य का चयन करुगा
नरेगा पेमेंट लिस्ट
  • अपने राज्य का चयन करने के बाद आपके सामने सभी जिले के नाम की एक सूचि खुलकर आएगी
  • इस सूचि में से आपको अपने जिले का चयन
नरेगा पेमेंट लिस्ट
  • अपने जिले का चयन करने के बाद आपके सामने जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक का नाम खुलकर आजाएगे।
  • अब आपको इन ब्लॉक में से अपने ब्लॉक का चयन करना होगा।
nrega.nic.in ap gov in payment status
  • ब्लॉक का चयन करने के बाद आपके सामने ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की सूचि खुलकर आजाएगी।
  • ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत का खुलेगा।
  • अब आपको इसमें आपको अपने ग्राम पंचायत के नाम का चयन करना होगा।
nrega.nic.in ap gov in payment status
  • ग्राम पंचायत का चयन करने बाद आपके सामने मनरेगा रिपोर्ट चेक करने का अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे
  • इन विकल्प में से आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट के विकल्प का चयन करना होगा। इसलिए यहां R3 वर्क के सेक्शन में कन्सोलीओड़ते रिपोर्ट ऑफ़ पेमेंट टू वर्कर का चयन करना होगा।
nrega.nic.in ap gov in payment status
  • इसके बाद आपके सामने जितने भी आपके ग्राम पंचायत में जॉब कार्ड धारक है उनका नाम, कार्य का नाम और पेमेंट कितना का विवरण खुलकर आजाएगा।
  • इसके बाद आप यहाँ आप नरेगा पेमेंट लिस्ट आसानी से जांच सकते है।
nrega.nic.in ap gov in payment status
  • जॉब कार्ड धारक की कितनी पेमेंट आयी इसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • इसके लिए आपके नाम के सामने कार्य के नाम का चयन करना होगा।
  • चयन करने बाद आपके सामने जॉब कार्ड धारक का नाम, मस्टर रोल नंबर, प्रतिदिन मजदूरी, कुल उपस्थिति, कुल कितना पैसा जमा हुआ है उसकी जानकारी एवं अकाउंट में कब जमा किया गया है सम्पूर्ण विवरण आसानी से देख सकते है।
nrega.nic.in ap gov in payment status
  • इस तरह आप आसानी से किसी भी राज्य की पेमेंट लिस्ट की जांच कर सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड नई लिस्ट

Nrega Payment List में क्या-क्या जानकारी दी होई होती है।

नरेगा कार्ड लिस्ट में दी गई जानकारी निम्म प्रकार है।

  • कार्य कोड
  • जॉब कार्ड नंबर
  • आवेदक का नाम
  • मस्टर रोल नंबर
  • दिनांक प्रपत्र
  • की तारीख
  • मजदूरी प्रतिदिन
  • कुल उपस्थिति
  • कुल नगद भुगतान
  • डाटा एंट्री तिथि
  • डाटा एंट्री में देरी
नरेगा पोस्ट ऑफिस पेमेंट इनफार्मेशन देखने की प्रक्रिया

नरेगा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खाते में पैसा भेजा जाता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का नरेगा पोस्ट ऑफिस बैंक अकॉउंट को लिंक करता है। अगर आप e-FMS या फिर नरेगा जॉब कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते हो तो आपको वह पर मेनू बार में भुकतान से सम्बंधित जानकारी प्रदर्शित होगी। नरेगा पोस्टल पैमेंट स्टेटस देखने के लिए आपको निम्म चरणों का पालन करना होगा।

  • आपको सबसे पहले पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अब आपको e-FMS के अनुसार भुकतान नरेगा डाक भुकतान ऑनलाइन किया जाता है।
  • यह पेमेंट जॉब कार्ड धारक के खाते में ट्रांसफर की जाती है।
  • इस पेमेंट का भुकतान NEFT/ RTGS के माध्यम से किया जाता है।
  • इस प्रकार से आप पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हो।
नरेगा जॉब कार्ड में पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता कैसे लिंक करे।
  • सवर्पर्थम आपको नरेगा जॉब कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अब ग्राम पंचायत डाटा एंट्री के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा डाउनलोड किये गए ऑप्शन पर Update Application’s Post Details पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अब अपना पोस्ट ऑफिस बैंक खाता दर्ज करना होगा।
  • इस प्रकार से आप डाक भुकतान के लिए नरेगा डाकघर खाते को अपडेट कर पाएंगे।
नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन देखने का लाभ

यदि आप Nrega Payment List को ऑनलाइन देखते हो तो आपको निम्म प्रकार के फायदे होंगे।

  • नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022 में देश का वही नागरिक अपना नाम देख सकता है जिसका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के अंतर्गत आया हो।
  • भारत देश के सभी नागरिक नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते है।
  • केंद्र सरकार के द्वारा नागरिको के लिए शुरु की गई ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से अब देश के नागरिक को ग्राम पंचायत दफ्तर अथवा विभागीय दफ्तर के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।
  • अब देश का कोई भी नागरिक अपने घर बैठे मोबाइल के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकता है।
  • इस जॉब कार्ड लिस्ट में व्यक्ति के द्वारा पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है जैसे – प्रतिदिन मिलने वाली मजदूरी, क्या काम कर रहा है, कितने दिन से काम कर रहा है आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

नरेगा का पैसा अकाउंट में, ऐसे करें चेक

  • Nrega Payment Status चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको इस वेबसाइट के पेज पर Transparency & Accountability सेक्शन में Job Cards पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात अगले पेज पर आपको कार्डधारक को अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपको भुकतान से सम्बंधित रिपोर्ट जांच करने के लिए Financial Year ,District ,Block ,Panchayat आदि का नाम चयन करके प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अब नए पेज पर सभी जॉब कार्ड धारकों के नाम और नंबर दिखाई देंगे।
  • नरेगा पेमेंट स्थिति चेक करने के लिए आपको अपने जॉब कार्ड नंबर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आप अपनी भुकतान के विवरण की जांच कर सकते हो।
  • आप इस प्रकार से जॉब कार्ड धारक नरेगा पेमेंट स्थिति की जांच कर पाएंगे।

शिकायत पंजीकरण कैसे करें ?

  • सवर्पर्थम आपको नरेगा पेमेंट लिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको लॉज ग्रीवेंस का सेक्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप अपने राज्य का चयन करेंगे आपके सामने शिकायत पंजीकरण का फॉर्म खुल जायेगा।
  • इसके बाद आपको सेव कंप्लेंट बटन पर पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपकी कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी।
निष्कर्ष

दोस्तों किस तरह से आप नरेगा पेमेंट लिस्ट की जांच कर सकते है इसकी जानकारी हमने आपको विस्तारपूर्वक प्रदान कर दी है इस प्रक्रिया के माध्यम से देश का कोई भी जॉब कार्ड धारक आसानी से अपनी नरेगा पेमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकता है इस ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से पेमेंट का सम्पूर्ण विवरण आसानी से प्राप्त किया जा सकता है अगर आपको अभी भी Nrega Payment List Download समस्या का सामना करना पढ़ रहा है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपके कमेंट का जवाब शीग्र ही देंगे।

स्टेज वाइज MNrega Payment List 2022 चेक करें

लद्दाखक्लिक करें
पांडिचेरीक्लिक करें
दमन और दीवक्लिक करें
पश्चिम बंगालक्लिक करें
त्रिपुराक्लिक करें
राजस्थानक्लिक करें
नागालैंडक्लिक करें
मणिपुरक्लिक करें
केरलक्लिक करें
जम्मू और कश्मीरक्लिक करें
गुजरातक्लिक करें
असमक्लिक करें
तेलंगानाक्लिक करें
लक्षदीपक्लिक करें
दादर नगर हवेलीक्लिक करें
उत्तराखंडक्लिक करें
तमिल नाडुक्लिक करें
पंजाबक्लिक करें
मिजोरमक्लिक करें
महाराष्ट्रक्लिक करें
कर्नाटकक्लिक करें
हिमाचल प्रदेशक्लिक करें
छत्तीसगढ़क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशक्लिक करें
चंडीगढ़क्लिक करें
गोवाक्लिक करें
अंडमान व‌ निकोबार दीप समूहक्लिक करें
उत्तर प्रदेशक्लिक करें
सिक्किमक्लिक करें
ओडिशाक्लिक करें
मेघालयक्लिक करें
मध्य प्रदेशक्लिक करें
झारखंडक्लिक करें
हरियाणाक्लिक करें
बिहारक्लिक करें
आंध्र प्रदेशक्लिक करें

Leave a Comment