प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना | PM Karam Yogi Mandhan Yojana PDF

Pradhanmantri Karam Yogi Mandhan Yojana Apply | कर्म योगी मानधन योजना आवेदन प्रक्रिया | PM Karam Yogi Mandhan Yojana Form | पीएम कर्म योगी मानधन स्कीम हिंदी में |

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2022 वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण जी द्वारा 5 जुलाई 2019 को पुरे देश में कम बजट पर शुरु की गई है। देश छोटे दुकानदार कारोबारी,व्यापारी ,जो लोग जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत है जिन व्यापारियों का वार्षिक टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए तक है तो ऐसे व्यपारियो को सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के अंतर्गत लाभार्थी के रूप में स्वीकृत किया जायेगा। PM Karam Yogi Mandhan Yojana में पंजीकरण करने वाले व्यपारियो को  3.2 लाख जन सेवा केंद्र वालो यह काम दिया जायेगा।

PM Karam Yogi Mandhan Yojana 2022

पीएम किसान मानधन योजना कार्यवन्त सफल करने के लिए सरकार के द्वारा  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एजेंसी को एक तरह का नोडल एजेंसी की तरह चुना गया है। Prdhanmantri  Karam Yogi Mandhan Yojana में आवेदन करने के लिए देश के छोटे एवं मोठे व्यापारियों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति को 3000 हज़ार रुपए की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी। इस  योजना के लिए 18 वर्ष उम्र वालो को  55 रूपये का प्रीमियम हर महीने देना होगा एवं 40 वर्ष की उम्र वालो को अधिकतम 200 रूपये प्रीमियम हर महीने प्रदान करना होगा। झटपट बिजली कनेक्शन योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना

(PMKYM) PM Karam Yogi Mandhan Yojana Details 2022

प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन व्यक्ति के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी सरकार के द्वारा और यह धनरशि जभी लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी जब व्यक्ति का बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होगा। देश के छोटे व्यापारियों को 60 साल की उम्र के बाद आमदनी का कोई साधन नहीं होता इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन से अपना जीवन यापन अच्छे से गुज़ार सकते है। कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Highlights PM Karam Yogi Mandhan Yojana
योजना का नामप्रधानमंत्री कर्म योगी मंधन योजना
द्वारा लॉन्च किया गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लॉन्च की तारीख31 मई 2019
नामांकन शुरू करेंAvailable
नामांकन की अंतिम तिथिअभी घोषित नहीं किया गया है
लाभार्थीछोटे व्यापारी और दुकानदार
लाभ60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रु
लाभार्थी की संख्या3 Crore   रु
आवेदन का तरीकाOnline
ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन करें3.2 लाख सीएससी केंद्र
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2022 का उद्देश्य

पीएम किसान मानधन योजना हमारे देश में बहुत से छोटे व्यापारी एवं छोटे कारोबारी जो वृद्धावस्था के कारण अपनी दूकान को नहीं चला पाते है इसी कारण से वह आर्थिक कमजोर हो जाते है और इसके साथ ही उन व्यक्ति को अपना जीवन यापन को गुज़ारने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे छोटे दुकानदार एवं छोटे कारोबारी तथा व्यापारियों को प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2021 के अंतर्गत 60 साल की उम्र के बाद वृद्धो को 3000 रूपये की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत देश के छोटे दूकानदार एवं  व्यापारियों को सरकार का मुख्य उद्देश्य सशक्त बनाना है और साथ ही वरिष्ठ नागरिको को आत्मनिर्भर बनाना है।

पीएम कर्म योगी मानधन योजना के मुख्य तथ्य
  • PM Karam Yogi Mandhan Yojana के अंतर्गत आवेदन  करने वाले छोटे व्यापारी तथा छोटे कारोबारी की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए एवं नागरिको को 60 साल की उम्र के बाद 3000 हज़ार रुपए की यह आर्थिक सहयता सरकार के द्वारा हर महीने प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ देश के छोटे एवं सीमांत किसानो को प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत  50 प्रतिशतसर्कार के द्वारा वित्तिय पोषित।
  • देश के सभी आवेदन पत्र को सरकार ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकृत किये जायेंगे।
  •  वरिष्ठ नागरिको को  60 वर्ष की आयु होने के बाद ही दिया जायेगा।
  •  जीवन बीमा निगम के नोडल एजेंसी की तरह अपना कार्य करेगी।
  • इस योजना मिलने वाली पेंशन योजना नागरिको के सीधे बैंक खातों में प्रदान की जाएगी।
PM Karam Yogi Mandhan Yojana 2022  के दस्तावेज़ (पात्रता)
  • इस योजना में आवेदन  करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • PM Karam Yogi Mandhan Yojana 2022 में अपना आवेदन वही लोग कर सकते है जो जिन नागरिको का भारत में ही अपना कारोबार उपलब्ध है।
  • देश से बहार व्यापर करने वाले नागरिको को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • GST उपलब्ध होनी चाहिए।
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना के अन्तर्गत देय प्रीमियम
प्रवेश आयु सेवानिवृत्ति आयु सदस्य का मासिक योगदान (Rs) केंद्र सरकार का मासिक योगदान (Rs) कुल मासिक योगदान (Rs)
(1) (2) (3) (4) (5)= (3)+(4)
18 60 55 55 110
19 60 58 58 116
20 60 61 61 122
21 60 64 64 128
22 60 68 68 136
23 60 72 72 144
24 60 76 76 152
25 60 80 80 160
26 60 85 85 170
27 60 90 90 180
28 60 95 95 190
29 60 100 100 200
30 60 105 105 210
31 60 110 110 220
32 60 120 120 240
33 60 130 130 260
34 60 140 140 280
35 60 150 150 300
36 60 160 160 320
37 60 170 170 340
38 60 180 180 360
39 60 190 190 380
40 60 200 200 400
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना 2022 में आवेदन कैसे करे?
  • प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने किसी नजदीकी सेवा केंद्र पर जाना होगा।
  • अपने सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ नजदीकी जान सेवा केंद्र पर जाये तथा CSC एजेंट के पास अपने सभी जरुरी दस्तावेज को वही जमा कर दे इसके  जन सेवा केंद्र वाला अधिकारी आपका ऑनलाइन फॉर्म भर देगा।
  • आवेदन पत्र को फाइनल रूप से जमा किया गया फॉर्म को उसके बाद आपको आवेदन पत्र प्राप्त होगा। उस आवेदन पत्र को आप संभाल कर रखे और इस योजना के सभी लाभों को प्राप्त करे।
CONTACT US

Ministry of Agriculture & Farmers Welfare

Government of India

  • Helpline: 1800-3000-3468
  • E-Mail: support@csc.gov.in

Leave a Comment