किसान रथ मोबाइल एप डाउनलोड करे और PM Kisan Rath Mobile App ऑनलाइन पंजीकरण करे एवं लाभ, उद्देश्य व मुख्य तथ्य जाने
कोरोना संक्रमण के चलते भारत सरकार ने देश भर में लॉकडाउन कर दिया है। जिससे की कोई भी नागरिक घर से कम से कम निकल पाए मगर किसान भाइयों को अपनी फसलों फलों और सब्ज़ियों को बेचना होगा वरना नागरिकों को फल या सभी कैसे मिल पाएंगी। इस लिए नागरिकों की इस समस्या को देखते हुए और किसानो को आदेशों का पालन करने के लिए किसान रथ मोबाइल एप्प की शुरुआत की गई है। इस एप्प की मदद से सरकार फसलों की कटाई से लेकर उसे मंडी तक पहुंचाने में सहायता करेगी। तो दोस्तों ,यदि आप इस एप्प की सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो हमारे इस लेख के माध्यम से कर सकते है इस लेख में हम आपको बताएंगे की Kisan Rath Mobile App क्या है , इसका उद्देश्य ,लाभ और एप्प को डाउनलोड करने की प्रकिया आदि क्या है। इसलिए हमारा आपसे निवेदन है की आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
Kisan Rath Mobile App
इस एप्प की शुरुआत कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा की गई है। इस किसान रथ मोबाइल एप्प के माध्यम से फसलों की कटाई से लेकर उसे मंडी तक पहुंचाने में सहायक होगा। जैसा की आप सभी जानते है कोरोना संक्रमण को और ज़्यादा बढ़ता हुआ देख सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। और मई के महीने में गेहूं,चावल की कटाई भी होती है परन्तु सरकार द्वारा बताए गए सभी नियमो का पालन करना हमारे लिए ज़रूरी है इसलिए किसान भाई नियमो का पालन करते हुए फसलों की कटाई नहीं कर रहे है। इस कारण ही सरकार द्वारा Kisan Rath Mobile App की शुरुआत की गई है जिसकी मदद से किसान भाइयों को भी अपनी फसलों के प्रति काफी लाभ मिलेगा और सभी नागरिक भी आसानी से अनाज प्राप्त कर पाएंगे।
हाईलाइट ऑफ़ किसान रथ मोबाइल एप्प
एप्प का नाम | Kisan Rath Mobile App |
किसने शुरू किया | कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा |
उद्देश्य | कोरोना संक्रमण के चलते फसलों की खरीद और बिक्री आसानी से कराना |
लाभार्थी | देश के किसान और व्यापारी |
किसान रथ एप्प डाउनलोड करने से संबंधित जानकारी
इस किसान रथ एप्प को सभी किसानों ,व्यापारियों ,सर्विस प्रोवाइडर को डाउनलोड करना होगा। जिसकी प्रक्रिया हमने आपको नीचे दी है। इस एप्प के माध्यम से तीनों में से जिसके भी द्वारा कोई भी जानकारी साँझा की जाएगी वह तीनो को प्रदर्शित होगी। इस आप के माध्यम से यदि आपको ट्रांपोर्ट की जानकारी दी जाती है की आपको इस समय इस जगह पर अपनी फसल को बेचना है। तो आपको उसी समय उस स्थान पर जाकर अपनी सब्ज़ियाँ ,फलो की धुलाई करनी होगी।
किसान रथ मोबाइल एप्प का उद्देश्य
कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। जिसकी वजह से सभी तरह के कारोबार भी बंद है मगर फसलों की कटाई होना और उसे व्यापारियों तक पंहुचा तो बहुत ज़रूरी है। इसलिए यह कार्य सभी नियमो को अपनाकर किए जाए जिससे की संक्रमण फैलने का खतरा न हो इसलिए ही Kisan Rath Mobile App की शुरू कृषि मंत्री नरेंद सिंह द्वारा की गई है। जो की सहायता करेगा हमारी फसलों के काटने में और किसान भाइयों से उसे व्यापारी तक पहुंचाने में। इस किसान एप्प से किसानों और व्यापारी के बीच एक चेन होगी। जो मदद करेगी हमारी फसलों को नियमो का पालन करते हुए खरीदने में और उसे बेचने में।
Kisan Rath Mobile App के लाभ एवं विशेषताएं
- इस एप्प का लाभ केवल किसानो और व्यापारियों को दिया जाएगा। यह एप्प मदद करेगा फसलों को व्यापारियों के खरीदने में।
- किसानों और व्यापारियों को मॉल की ढुलाई करने के लिए सभी तरह के वाहनों की सभी जानकारी भी इस एप्प के तहत ही प्रदान की जाएगी।
- इस मोबाइल एप्प के माध्यम से सामान की धुलाई के लिए जिन वाहनों की आवश्यकता होगी आप उन वाहनों का भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
- किसान भाई अपने फसल की सभी जानकारी भी किसान एप्प के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
- इस एप्प के माध्यम से किसान को अपने माल को पहुंचाने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध करने वाली कंपनी से संपर्क करना होगा। जिसके बाद वह वह कंपनी आपके माल को पहुंचने के लिए ट्रैक आदि की सभी जानकारी उपलब्ध कराएगी।
- Kisan App शुरू होने की वजह से ट्रांसपोर्टर्स को भी रोज़गार मुहैया होगा।
- कृषिमंत्री द्वारा इस एप्प पर 14 हज़ार से भी ज़्यादा कस्टम सेंटर हायर किए गए है और इसके साथ ही सीएचसी के 20 हज़ार ट्रैक्टर रजिस्टर कराए गए है।
- अगर आप व्यापारी और इस एप्प का लाभ लेना चाहते है तो आपको कंपनी का नाम , अपना मोबाइल नंबर ,अपना नाम रजिस्टर करना होगा।
- जो भी माल की ढुलाई की जानकारी किसानो द्वारा दर्ज की जाएगी वह व्यापारी को भी और ट्रांसपोर्टर दोनों को दिखाई देगी।
- किसान एप्प पर आप खेती के अन्य ज़रुरतों के लिए मशीन की बुकिंग कस्टर हायरिंग सेंटरों से कर सकते है।
किसान रथ मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में google play store खोलना होगा। उसे बाद आपको किसान रथ सर्च करना होगा .
- अब आपकी स्क्रीन पर काफी सारे एप्प दिखाई देने मगर आपको कृषि मंत्री द्वारा बनाई गई एप्प को ही डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के कुछ समय के बाद आपकी डिवाइस में किसान एप्प डाउनलोड हो जाएगा।
Kisan Rath Mobile App के लिया आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ?
आपको इस एप्प का इस्तेमाल करने के लिए आवेदन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया हमने आपको नीचे दी है ,
- आवेदन करने के लिए आपको आपके द्वारा डाउनलोड किए गए किसान एप्प को खोलना होगा। उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा।
- इस होमपेज पर आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा। भाषा का चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपको यह तीन ऑप्शन मिलेंगे जैसे- Farmer(किसान),Trader(व्यापारी), Service Provider (सेवा प्रदाता) आप इन में से जो भी है उस पर क्लिक करना होगा और आगे की प्रक्रिया ऐसे की होगी जैसे की हम आपको बता रहें है।
- क्योकि हम फार्मर के लिए आवेदन कर रहें है इसलिए हम फार्मर पर क्लिक करते है। उसके बाद आपको किसान एप्प लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के बाद आपको sign in पर क्लिक करना होगा ।
- यदि आप पंचीकृत नहीं है तो आपको Ragistration पर क्लिक करना होगा और आगे की प्रक्रिया को बढ़ना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके generate OTP पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में भरना होगा।
- अब आपको अपना जिला ,राज्य ,तहसील ,गांव को भरना होगा। उसके बाद सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपको अपनी सभी जानकारी सही से भरनी ज़रूरी है तभी आपसे सर्विस प्रोवाइडर एवं व्यापारी संपर्क कर पाएंगे।
- तो इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।