pmsby application form pdf | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना फॉर्म Online | पीएम सुरक्षा बीमा योजना – PMSBY List | प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना क्या है? | Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Form PDF
जैसे की हम सब जानते है की देश का प्रत्येक नागरिक आर्थिक रूप से इतना सक्ष्म नहीं होता है की वह अपने लिए अपना सुरक्षा बीमा करवा सके। जैसे हम सब जानते है की निजी कंपनी उच्च दर पर बीमा कवर प्रदान करने के लिए प्रीमियम प्राप्ति की जाती है। इन सब को देखते हुए सरकार के द्वारा कम प्रीमियम पर कई सुरक्षा बीमा योजनाओं को शुरु किया गया है। आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है जिसका नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से दुर्घटना होने की स्थिति बीमा कवर प्रदान किया जाता है। आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़कर इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY 2022) क्या है?
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Details :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओ में से एक है। इस योजना के तहत व्यक्ति का दो लाख रुपया तक जीवन बीमा होता है। इस योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपया तक का आकस्मिक मौत लाभ प्रदान करती है। अगर आप आकस्मिक मौत या स्थायी अक्षमता (दोनों हाथों, पैर, आंखों चोटिल) पर बीमा 2 लाख तक रुपए का कवर होगा। आंशिक अक्षमता (एक पैर, हाथ, आंख) के मामले में बीमा राशि 1 लाख तक रूपए कवर होंगे। आश्वासित राशि नामांकित (Nominee) व्यक्ति को दी जाएगी।
PMSBY – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की विशेषताएं
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2021 एक वर्ष के कवर के साथ हर साल नवीनकृत किया जायेगा।
- यह बिमा योजना सार्वजिनक छेत्र की सामन्य कंपनी बीमा यह किसी अन्य कंपनी बीमा द्वारा प्रदान की जाती है। यह आवश्यक मंज़ूरी के साथ सामान शर्तो पर उत्पादन पेश करने के लिए इन सब उदेश्य के लिए बैंक के साथ जुड़ती है।
- बैंक इस योजना को पेश करने के लिए अपनी पसंद की किसी भी बीमा कंपनी को रख सकती है।
पीएम सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करने हेतु पात्रता/ योग्यता शर्तें
Eligibility Conditions for Pradhan Mantri Suraksaha Bima Yojana – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार के पास निम्म पात्रता मानदंड का होना आवश्यक है।
- पॉलिसी उम्मीदवार की उम्र कम से कम 8 वर्ष होनी चाहिए एवं 70 साल से अधिक नहीं चाहिए।
- पॉलिसी के लिए उम्मीदवार के पास एक बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदक को पॉलिसी प्रीमियम के ऑटोडेबिट के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा।
PM Suraksha Bima Yojana के तहत मिलने वाली धनराशि
हम आपको प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत मिलने वाली धनराशि की जानकरी प्रदान कर रहे है।
बीमा की स्थिति | मिलने वाली राशि |
बीमा धारक की मृत्यु होने पर | 2 लाख रूपये |
दोनों आंखों के पूर्ण और न ठीक हो सकने की स्थिति या दोनों हाथों या पैरों को इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति या एक आंख की दृष्टि खो देने और एक हाथ या पैर का इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति में |
2 लाख रूपये |
एक आंख की दृष्टि पूरी तरह खो देने व वापस न आ सकने की स्थिति या एक हाथ व पैर का इस्तेमाल न कर सकने की स्थिति में |
1 लाख रूपये |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
PradhanMantri Suraksha Bima Yojana :- पीएम सुरक्षा बिमा योजना का फयदा यह भी है देश का सबसे गरीब व्यक्ति भी इस बीमा योजना का प्रीमियम का भुक्तान बड़ी आसानी से कर सकता है। प्रत्येक सदस्य के लिए प्रीमियम मात्र 12 रुपये प्रति वर्ष है। अगर आप एक बार बिमा योजना का ;अभ प्राप्त कर लेते है तो 12रुपए की राशि व्यक्ति के बैंक खाते से ऑटो डेबिट कर ली जाएगी। ऑटो डेबिट का लेन देन 31 मई से 1 जून तक कवरेज अवधि के लिए वार्षिक नवीनीकरण के आधार पर आयोजित किया जायेगा। अगर प्रीमियम राशि डेबिट 1 जून से कुछ कारण वर्ष नहीं हो पाता है तो आपकी बीमा योजना को बंद कर दिया जायेगा। व्यक्ति के बैंक खाते से ऑटो डेबिट के बाद पॉलिसी को स्वचालित रूप से नवीनकरण या पुनः आरंभ किया जा सकता है।
सुरक्षा बीमा योजना के लिए सहमति-सह-घोषणा पत्र को हिंदी में डाउनलोड करने के लिए आप सीधे नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते है।
Download :- PMSBY Declaration Form PDF
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Claim Form हिंदी में डाउनलोड करने के लिए नीचे वाले लिंक पर क्लिक करे।
Download :- PMSBY Claim Form PDF
- इस योजना के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
- पॉलिसीधारक के बैंक खाते से ऑटो डेबिट कर लिया जायेगा।
- अगर पॉलिसीधारक किसी कारण वर्ष इस पालिसी बीमा योजना से बहार निकलता है ,तो उसी नियम एवं शर्तो के साथ अगले वर्ष से फिर अपना नामकं कर सकता है।
- (क) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के कवरेज का दायरा
- उमीदवार के पास एक से अधिक बचत बैंक खाते (Saving Bank Account) प्रति व्यक्ति को एक ही पॉलिसी की अनुमति है।
- इस योजना के लिए पंजीकृत होने के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) होना अनिवार्य और साथ में प्रथिमिक दस्तावेज भी।
- पॉलिसीधारक के बैंक खाते से पॉलिसी का प्रीमियम साल के एन्ड में ऑटो डेबिट(Auto-debit) कर लिया जायेगा।
- अगर किसी भी कारण वर्ष से पॉलिसीधारक इस योजना से बाहर निकलता है तो वह उसी शर्तो एवं नियम के साथ नामकं किया जायेगा।
-
(ख) Pradhan Mantri Suraksha Biama Yojana की समाप्ति
- जब धारक का पॉलिसी खाता (Policy Account) बंद कर दिया जायेगा या या समाप्त कर दिया तो उसका कोई लाभ नहीं मिलेगा।
- पॉलिसीधारक की 70 साल की उम्र प्राप्त करने के बाद कोई लाभ नहीं मिलेगा।
- बाद के कुछ वर्षो में पालिसी के नवीनकरण (Renewal) के समय बचत खाते में शेष राशि की कमी के कारण।
- ग्राहक को एक से अधिक बैंक खातों से कवर किया जाता है और प्रीमियम का जानबूझकर भुकतान किया जा रहा है ,तो आप इस स्थिति में केवल एक कवर पालिसी सकिर्य रहेगी और बाकि को बंद\समाप्त कर दिया जायेगा। और साथ में प्रीमियम का भुकतान जब्त कर लिया जायेगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत संपन्न नीतियों
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Policies :- हमारे रिकॉर्ड के अनुसार PM Suraksha Bima Yojan के तहत देश में अब तक कुल 124,770,760 नागरिको को कवर किया गया है। वर्त्तमान में 42 निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में भाग के चुके है। पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया जन धन से जन सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। लिंक नीचे दिया गया है।
Jan-Dhan Se Jan Suraksha Portal
अगर आपके पास प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) से संबंधित कोई भी प्र्शन है तो आप तत्काल समाधान के लिए नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हो। राज्य के अनुसार टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर है (State-wise Toll-free Helpline Number) जांचने के लिए आप हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
टोल-फ्री नंबर: 1800-180-1111
Jan Dhan Se Jan Suraksha Portal Helpline Number
प्यारे दोस्तों, आपको हमारा आर्टिकल “पीएम सुरक्षा बीमा योजना 2021” यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी या सवाल हमसे पूछने हों। तो आप हमे अपने सवाल नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द ही आपसे सम्पर्क कर आपको जवाब देंगे। सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट “www.yojanapandit.com” के साथ बने रहें। धन्यवाद