प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2022 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Apply | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान ऑनलाइन आवेदन | Garib Kalyan Rojgar Form | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना | PMGKY एप्लीकेशन फॉर्म

आज हम आपको इस लेखक के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना”की पुरी जानकारी देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की उपेक्ष्ता और केंद्र सरकार  गरीब कल्याण योजना शुरु करने का फैसला  है।  सार्वजनिक कार्य योजना और गावो में रहने वाले  श्रमिकों और आजीवोंको को अवसर प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने 22 जून 2020 को इस गरीब योजना कलयाण की शुरुआत की है।  सबसे पहले ये योजना बिहार के खिलड़िकी ज़िले ब्लॉक पतिलहर गॉव में पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना की शुरवात की गई। अन्य 5 राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रालयों के केंद्रए मंत्री भी पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना के वार्तुअल हिस्से में भाग लेंगे। 5  राज्यों के 112 जिलों के कॉमन सर्विस सेण्टर और कृषि विज्ञान  के माध्यम से इसमें शामिल होंगे।CSCs और KVK कोरोनाविरुस (COVID-19) के मद्दे दूरता मानदंडों  को  रखेगा।  नीचे  आपको PM Modi Launches Poor Welfare Employment Scheme for Migrant Workers मज़दूर रोज़गार योजना की पूरी जानकारी इस लेखक  माद्यम  से देंगे इसलिए हमारे लेखक को अंत  तक पढ़े।

gareeb kalyan yojana

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना 2022 विवरण

जैसे हमने आपको बताया है की पीएम मोदी सरकार ने मज़दूर और कामगार गरीबो के लिए गरीब कल्याण योजना शुरु की है।  योजना  उदस्य है दूसरे राज्य से ए अपने प्रदेश को उन नागरिको को रोज़गार प्रदान  है।   प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना का सारांश निम् प्रकार है

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान न्यू अपडेट

देश के सभी बेरोजगार नागरिको को रोजगार प्रदान करने के लिए Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana को शुरु किया गया है। आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान से जुडी कुछ जरुरी सुचना जारी की गई है। जो निम्म प्रकार है।

  • देश के 116 जिलों में यह योजना सकिर्य की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान को मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ा जायेगा जिसके अंतर्गत रोजगार के अवसर उत्पादन हो।
  • मनरेगा का बजट 61,500 करोड निर्धारित किया गया था। आत्मनिर्भर भारत अभियान 1.0 में मनरेगा के लिए 40000 करोड रुपए का बजट अवगत कराया जायेगा।
  • जिससे कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वृद्धि होगी।
अभियान का नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजन
शुरू की गयी प्रधानमंत्री Narendra Modi जी द्वार
लॉन्च की तारीख 20 JUNE2020
अंतिम तिथि 22 OCTOBER 2020
भाग लेने के लिए मंत्रालयों की संख्या 20
राज्यों के नाम बिहार, यूपी, एमपी, राजस्थान, झारखंड और ओडिश
राज्यों के नाम  COVID-19 लॉकडाउन और ग्रामीण नागरिकों के दौरान प्रवासी श्रमिक/नागरिk

पीएम गरीब कल्याण रोज़गार अभियान की लॉन्च और अंतिम तिथि

पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना का सुभाराम 20 जून 2020 ( रविवार ) को हुआ था हुआ था।  अभिमान 130 दिनों का होगा और मिशन मॉड पे करेगा   प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी, पीएमजीकेआरए ग्रामीण रोज़गार में अभियान 30 प्रकार के कार्य वहां और केन्द्रत शामिल होंगे , देश के बेरोज़गार नागरिको को रोज़गार का काम करना मुख्य उदस्य है।

  • PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान में शामिल मंत्रालय/ विभाग-
  • Rural Development (ग्रामीण विकास)
  • Panchayati Raj (पंचायती राज )
  • Road Transport & Highways (सड़क परिवहन और राजमार्ग )
  • Drinking-Water & Sanitation ( पीने का पानी और स्वछता )
  • Environment (वातावरण )
  • Petroleum & Natural Gas ( पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस)
  • Border Roads ( सीमा सड़क )
  • Telecom ( दूरसंचार )
  • Agriculture (कृषि )

किस सेक्टर में काम किया जा सकता है:

  1. कुओं का निर्माण (Construction of wells)
  2. वृक्षारोपण गतिविधियों (Plantation activities)
  3. बागवानी गतिविधियाँ (Gardening activities)
  4. आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi Center)
  5. ग्रामीण आवास (country cottage)
  6. ग्रामीण संपर्क (Rural connectivity)
  7. सीमा सड़क काम (Border road work)
  8. रेलवे का काम (Railway work
  9. जल संरक्षण (water conservation)
  10. कटाई का काम करना(Harvesting)
PMGKRY कार्यान्वयन के लिए चुने गए राज्यों/ जिलों की सूची

5 राज्य में 30000 हजार से अधिक रिटर्न से प्रवासी के सात कुल 120 ज़िले को को पीएमजीकेआरए कार्यान्वयन के लिए चुना गया है।   राज्य के नाम कुछ इस प्रकार है बिहार, Uttar Pardesh मध्य प्रदेश, राजस्थान, Jharkhand और ओडिशा  चुने गए प्रवासी में से 2 /4th कवर करने का अनुमान है।  पीएम गरीब कल्याण योजना के सात सात देश क्ले बेरोज़गार युवाओ को भी लाभ मिलेगा।

 

गरीब कल्याण रोजगार योजना में राज्यों की सूची
क्रमांक संख्या राज्यों का नाम जिले आकांक्षात्मक जिले
1 बिहार 32 12
2 उत्तर प्रदेश 31 5
3 मध्य प्रदेश 24 4
4 राजस्थान 22 2
5 ओडिशा 4 1
6 झारखण्ड 3 3
कुल जिले 116 27
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2022 की पात्रता
  • आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए।
  • व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
गरीब कल्याण रोजगार अभियान में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले अपने क्षेत्रीय श्रमिक विभाग कार्यालय में जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अब उस विभाग से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का फॉर्म लेना होगा।
  • इस आवेदन फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म के साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • आपको अब यह फॉर्म अपने फॉर्म क्षेत्रीय श्रमिक विभाग में ही जमा करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अब एक रेफ़्रेन्स नंबर प्रदान किया जायेगा।
  • आपको यह रेफ़्रेन्स नंबर संभाल कर रखना होगा। आप इस रेफ़्रेन्स नंबर के माध्यम से स्टेटस जांच पाएंगे।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
  • सवर्पर्थम आपको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको अप्लाई नऊ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके समाने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपसे इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • आप अब सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान आवेदन कर पाएंगे।
Contact information

आपको हमने अपने इस लेख के माध्यम से इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्य का सामना कर रहे हो तो आप ईमेल लिख कर अपनी समस्य का समाधान कर सकते है। ईमेल gkra-mord@nic.in है।

Leave a Comment