अपनी गड्डी अपना रोजगार योजना एप्लीकेशन फॉर्म | अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन | Apni Gaddi Apna Rozgar Yojana Application Process | Punjab Apni Gaddi Rozgar Yojana Selection Process|
नमस्कार दोस्तों पंजाब सरकार के द्वारा पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना को राज्य सरकार के द्वारा राज्य के बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार प्रदान करने के लिए शुरु की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोज़गार युवाओ को 3 पहिया या 4 पहिया वाहन को खरीदने पर पंजाब सरकार के द्वारा 15 % की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। बाकि का पैसा वाहन खरीदने पर राज्य सहकारी बैंक से लोन के रूप में प्रदान किया जायेगा। अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2020 के माध्यम से सभी बेरोज़गार युवाओ अपना खुद का वाहन खरीद कर अपना खुद का रोज़गार शुरु कर सकते है इस के साथ एक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है।
Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar 2022
पंजाब सरकार के द्वारा इस पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना को तोर तरीको से कार्य किया जायेगा। देश के निम्म राज्यों में इस योजना को शुरु किया गया वह राज्य यह है जैसे – महाराष्ट्र ,कर्णाटक और पश्चिम बंगाल आदि। इसीलिए पंजाब सरकार के द्वारा महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों का अध्यन किया जा रहा है। जहा पर रोज़गार के लिए वाहन खरीदने पर राज्य सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। पंजाब के सभी बेरोज़गार युवा इस अब Punjab Apni Gadi Apna Rojgar 2020 के तहत 3 पहिया / 4 पहिया के खरीद के लिए ऋण पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजना के माध्यम से कमजोर वर्ग के नागरिको को मार्जिन मनी की व्यवस्था प्रदान की जाएगी।
Apni Gaddi Apna Rojgar 2022 Apply
राज्य के बेरोज़गार नागरिक इस योजना के अंतर्गत 3 पहिया और 4 पहिया वाहन प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी आवेदक इस योजना के तहत आवेदन करके रोज़गार के अवसर प्राप्त कर सकते है। सबसे पहले इस योजना को पंजाब सरकार के द्वारा अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और रोपड़ क्लस्टर में मोहाली और फतेहगढ़ साहिब सहित पायलट के आधार पर शुरु की जाएगी। पहले चरण में इस योजना के तहत 600 कारो पर युवाओ को सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2022 का उद्देश्य
प्यारे दोस्तों जैसे की हम सब जानते है की पंजाब में बहुत सारे ऐसे लोग है जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोज़गार है और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह अपना खुद रोज़गार शुरु नहीं कर पाते है। इन सब परेशानियों को देखते हुए पंजाब सरकार के द्वारा अपनी गाड़ी अपना रोजगार शुरु करने के नाम से फैसला लिया गया है। इस योजना के माध्यम से युवाओ को अपना खुद का वाहन खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसके माध्यम से वह खुद की गाडी खरीद सके और रोज़गार शुरु कर सके और एक अच्छी आजीविका कमा सके। पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2022 के माध्यम से पंजाब के बेरोज़गार युवाओ के माध्यम से रोज़गार के अवसर प्राप्त हो सके।
Apni Gaddi Apna Rozgar योजना में वाहनों की जिला वार संख्या
Name Of District | Number of Vehicles |
मोहाली और फतेहगढ़ साहिब सहित रोपड़ क्लस्टर | 400 |
Ludhiana | 100 |
Patiala | 50 |
Amritsar | 50 |
अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2022 के लाभ
- बेरोज़गार युवाओ को 3 पहिया और 4 पहिया वाहन में पंजाब सरकार के द्वारा निम्म प्रकार से सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे विस्तार में प्रदान की है आप इसको ध्यानपूर्वक पढ़े।
- 4 पहिया वाहन (4 wheelers ) – चार पहिया वाहन या 75000 रूपये की कुल “ऑन रोड” लागत पर व्यक्ति को 15% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- 3 पहिया वाहन (3 wheelers) – इन तीन पहियों के वाहन पर या 50000 रूपये की कुल “ऑन रोड” लागत का 15% होगी।
- पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना के अंतर्गत कुल लागत का 15% बेरोजगार युवाओ के द्वारा वाहन किया जायेगा।
- पंजाब राज्य सहकारी बैंक द्वारा वित्तय की जाएगी।
- बेरोज़गार युवाओ को ही केवल इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- पंजाब सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के आवेदकों के लिए कुल वाहनों के 30% ऋण आरक्षित किये जायेंगे।
चयन मानदंड अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2022
इस योजना के अंतर्गत आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा यानी कुल 100 अंकों में से प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा।
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
Education | Number |
8th Pass | 20 |
10th Pass | 25 |
12th Pass | 30 |
Graduate Level Pass | 35 |
ड्राइविंग अनुभव (Driving Experience)
License HoldingDuration | Number |
0 से 3 Years | 20 |
3 Years से 6 Years | 25 |
6 Years 9 Years | 30 |
9 More Than a Year | 35 |
Punjab Apni Gadi Apna Rozgar Scheme 2022 की पात्रता
- आवेदक को पंजाब का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना के तहत आवेदक के पास वाणिज्यिक 4 पहिया या 3 पहिया वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनवार्य है।
पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2022 आवेदन कैसे करे ?
राज्य के जो इच्छुक नागरिक इस Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar 2020 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। केवल अभी पंजाब सरकार के द्वारा इस योजना को शुरु करने का फैसला लिया गया है सरकार के द्वारा अभी इसे शुरु नहीं किया गया है जैसे ही इस योजना को शुरु करने की आवेदन प्रक्रिया शुरु की जाएगी तो आपको हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर बता देंगे। आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है। इस योजना का पूरा लाभ उठा सकते है।