Shala Darpan Rajasthan 2023 | Shala Darpan Login कैसे करें, शाला दर्पण

Shala Darpan Rajasthan 2023, राजस्थान शाला दर्पण आवेदन फॉर्म और Online Registration At rajshaladarpan.nic.in पोर्टल एवं Shala Darpan Rajasthan मोबाइल ऍप डाउनलोड करे |

हमारे देश में सरकार के द्वारा देश के बच्चो की पढाई में सुधार करने के लिए कई प्रकार की योजनाओ एवं पोर्टल लांच किया जाते है सरकार के द्वारा। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही पोर्टल के बारे में जानकरी प्रदान करने जा रहे है। जिस पोर्टल का नाम शाला दर्पण राजस्थान है। आपको आज हम अपने इस लेख में इस पोर्टल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करेंगे। जैसे – rajshaladarpan.nic.in क्या है? इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया, स्टूडेंट डिटेल, टीचर डिटेल, हेल्पलाइन नंबर आदि। अगर आप भी  Rajasthan Shala Darpan से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना

Shala Darpan Rajasthan 2023

शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के छात्रों से संबंधित सभी जानकरी को उनके माता पिता प्राप्त कर सकते है। सरकार के द्वारा लांच किया गया यह पोर्टल मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शुरु किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से केवल सरकारी स्कूलों के छात्रों की जानकारी ही प्राप्त की जा सकती है इसके साथ ही इस पोर्टल से छात्रों के माता पिता स्कूलों से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते है। Shala Darpan Portal का कार्यान्वयन राजस्थान शिक्षा सरकारी विभाग के पास उपलब्ध है। शाला दर्पण पोर्टल से शिक्षा कार्यालय को पूरी जानकारी जैसे -शिक्षकों से संबंधित जानकारी, स्कूलों से संबंधित जानकारी, स्कूल के कर्मचारियों से संबंधित जानकारी आदि प्रदान की जा सकती है।

शाला दर्पण

शाला दर्पण पोर्टल का शुभारम्भ

सरकार के द्वारा इस पोर्टल को 27 जून 2021 को शिक्षा निदेशालय, बीकानेर द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल शाला दर्पण पोर्टल को शुरु किया गया है। इस पोर्टल के तहत सरकारी सभी स्कूलों के छात्र के द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया जा सकता है। कक्षा 1 से 12वीं तक स्टूडेंट इस पोर्टल का उपयोग कर सकते है। शिक्षा विभाग के द्वारा ऑनलाइन वार्षिक कार्य मूल्यांकन रिपोर्ट मॉडल को भी जारी कर दिया गया है। इस बात की जानकारी राजस्थान सरकार ने ट्विटर के माध्यम से नागरिको को दी है। राज्य के वह प्रत्येक छात्र जो प्रमाण पत्र दोबारा से डाउनलोड करना चाहते है तो वह छात्र शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते है।

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल का उद्देश्य

शाला दर्पण पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी सरकारी स्कूलों से संबंधित जानकारी उनके अभिभावकों तक प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को शुरु किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी अभिभावक अपने घर बैठे स्कूलों से संबंधित सभी जानकरी को प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल के तहत अब छात्र के किसी भी अभिभावक को बार बार स्कूल के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। Shala Darpan Rajasthan के माध्यम से प्रणाली में पारदर्शिता आएगी एवं साथ में अभिभावक के समय की भी बचत होगी।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन

Key Highlights Of Shala Darpan Portal
योजना का नामशाला दर्पण पोर्टल
किस ने लांच कीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्यस्कूलों से संबंधित जानकारी प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें 
साल2023
शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान पर उपलब्ध सुविधाएं
  • school search process – स्कूल सर्च करने की प्रक्रिया
  • Process to view school reports – स्कूल की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  • Process to view staff reports – स्टाफ की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  • Scheme search process – स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया
  • the process of giving – सजेशन देने की प्रक्रिया
  • attempt 2020 – प्रयास 2020
  • KNOW YOUR SCHOOL NIC S D I D – नो योर स्कूल एन आई सी एस डी आई डी
  • Process to know staff details – स्टाफ डिटेल जानने की प्रक्रिया
  • staff login – स्टाफ लॉगइन
  • transfer schedule – ट्रांसफर शेड्यूल
Shala Darpan Statistics
स्कूल65985
छात्र7677947
स्टाफ425310
शाला दर्पण राजस्थान के लाभ
  • राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल का लाभ राजस्थान के सभी नागरिक इस पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकते है जो माता पिता अपने बच्चो को एक अच्छी शिक्षा देना चाहते है।
  • राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षा के द्वारा सभी सरकारी स्कूलों से संबधित जानकारिओं को राज्य के लोगो के पारदर्शिता के साथ लॉच किया गया है।
  • शाला दर्पण वेब पोर्टल पर शिक्षा के विभाग से सम्बंधित सभी डाटा को मैनेज किया जायेगा।
  • राजस्थान राज्य के जो लोग इस पोर्टल के माध्यम से स्कूल के सभी कर्मचारी एवं शिक्षा कार्यालय से सम्बंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी नागरिको के समय की काफी बचत होगी।
शाला दर्पण स्कूल लॉगिन कैसे करे ?
  • सबसे पहले आवेदक को शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • shala-darpan-इस नए पेज पर आपको “लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा।
  • portal-shala-darpanइस नए पेज आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में आपको अपनी यूजर आईडीई एवं पासवर्ड कॅप्टचा कोड आदि को दर्ज करना होगा। इसके बाद आप लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे।
  •  आप सीधा लॉगिन करके शाला दर्पण में अपने विधालय से सम्बन्धित कार्यो को जान सकते हो।
Gyan Sankalp Portal
  • इस शाला दर्पण के वेब पोर्टल पर अन्य प्रकार की वेबसाइट के लिंक दिए जायेंगे जैसे ज्ञान संकल्प पोर्टल | इस पोर्टल पर इंडिविजुअल और कोर्पोरेटर्स के दोनोटे करने की प्रक्रिया शुरु की गई है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से स्कूल के फण्ड व्यवस्था अपने हिसाब से कर सकते है।
  • सबसे पहले आवेदक को शाला दर्पण पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस नए पेज पर आपको “Gyan Sankalp” पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ज्ञान संकल्प पोर्टल खुल जायेगा। आपको इस पोर्टल पर Individual Donors पर रजिस्ट्रेशन करके आप अन्य किसी स्कूलों के लिए डोनेशन की व्यवस्था कर सकते हो।
  • इसके बाद शाला दर्पण – कॉर्पोरेट डोनर्स
  • यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है इसमें रजिस्ट्रेशन करके आप राजस्थान के किसी भी स्कूल के लिए एवं स्कूल की बेहतर शिक्षा के लिए डोनेशन की व्यवस्था कर सकते है।
शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल की सभी जानकारी प्राप्त कैसे करे ?

शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के जो नागरिक अपने बच्चो से जुडी सभी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते है। नीचे सभी जानकरी उपलब्ध है।

  • सबसे पहले आवेदक को शाला दर्पण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने के नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको “Citizen Window” विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया होम पेज खुल जायेगा।
  • cc-2-768x369 इस होम पेज पर आपको Search School , Students Reports , Staff Reports के विकल्प दिखाई देंगे। जिसके बारे में आप जानकारी को प्राप्त करना चाहते हो आप उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया पेज पर सभी जानकरी आ जाएगी।
शाला दर्पण ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • सवर्पर्थम आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको वह पर सर्च बॉक्स में शाला दर्पण दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने अब सूचि खुल कर आ जाएगी।
  • आपको इस सूचि में सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आप इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इस प्रकार से आपके मोबाइल फ़ोन में शाला दर्पण ऐप आपके मोबाइल एप डाउनलोड हो जायेगा।
Contact Information

प्यारे दोस्तों आज हमने आपको अपने इस लेख के माध्यम से आपको शाला दर्पण राजस्थान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आप अभी भी किसी प्रकार की समस्य का सामना कर रहे हो तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिख कर अपनी समस्य का समाधान कर सकते है। हेल्पलाइन एवं ईमेल आईडीई निम्म प्रकार है।

  • Helpline Number- +911412700872, 01412711964
  • Email Id- rmsaccr@gmail.com , rajssashaladarshan@haideraliseo
शाला दर्पण पोर्टल महत्वपूर्ण लिंक्स
सर्च स्कूल (स्कूल)यहां क्लिक करें
स्कूल रिपोर्ट (स्कूल)यहां क्लिक करें
स्टूडेंट रिपोर्ट (स्कूल)यहां क्लिक करें
स्टाफ रिपोर्ट (स्कूल)यहां क्लिक करें
नो स्कूल एन आई सी- एस डी आई डी(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
नों स्टाफ डिटेल्स(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
रजिस्टर फॉर स्टाफ लॉगइन(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
ट्रांसफर शेड्यूल(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
हेल्प डेस्क(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
ट्रांसफर आर्डर(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
सीनियरिटी लिस्ट इंस्ट्रक्शन(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
अप्लाई अवार्ड एप्लीकेशन(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
बर्थडे सेलिब्रेट(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
रिटायरिंग this मंथ(स्टाफ विंडो)यहां क्लिक करें
इंस्ट्रक्शंस (स्टाफ सिलेक्शन)यहां क्लिक करे
शेड्यूल  (स्टाफ सिलेक्शन)यहां क्लिक करे
रजिस्ट्रेशन एंड चॉइस  (स्टाफ सिलेक्शन)यहां क्लिक करे

Leave a Comment