यूपी लोक कल्याण मित्र भर्ती 2023: UP Lok Kalyan Mitra Vacancy रजिस्ट्रेशन फॉर्म

UP Lok Kalyan Mitra Vacancy | लोक कल्याण मित्र भर्ती 2022 | उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती 2022 | समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश Vacancy | लोक कल्याण मित्र Online Form |

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट की बैठक 7 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस कैबिनेट की बैठक में मुख्य उद्देश्य मूल रूप से सरकारी नौकरी सरकारी योजनाओं और अन्य लघु-स्तरीय योजनाओं पर काम निरंतर काम किया जायेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा लोक कल्याण मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम” को शुरु किया गया है। राज्य सरकार 822 ब्लॉक (प्रत्येक ब्लॉक में 1) और राज्य स्तर पर 2 लोक कल्याण मित्र नियुक्ति की जाएगी। जिसके अंतर्गत लड़की एवं लड़कियों के लिए 30% आरक्षण होगा। UP Lok Kalyan Mitra Vacancy के माध्यम से रोज़गार को बढ़ावा मिलेगा। यूपी श्रमिक पंजीकरण कैसे करे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

उत्तर प्रदेश सरकार लोक कल्याण मित्र भर्ती 2022

UP Lok Kalyan Mitra Vacancy के अंतर्गत यूपी के 824 ब्लॉको में लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति की जाएगी। इन लोक कल्याण मित्रो में ब्लॉक की जगह पर काम करने का मौका प्राप्त होता है। राज्य सरकार के द्वारा ब्लॉक के सभी चयनित कल्याण मित्रो को ₹25000 मानदेय (वेतन) और ₹5000 यात्रा दिया जाता एवं राज्य स्तर पर चयनित लोक कल्याण मित्रों को ₹30000 वेतन और ₹5000 यात्रा भत्ता मुहैया कराया जायेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा लोक कल्याण मित्र भर्ती योजना का संचालन किया गया है। यह योजना राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना साबित होगी। यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

जिसके अंतर्गत राज्य के सभी युवाओ को प्रतिवर्ष ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। उत्तर प्रदेश के जो इच्छुक युवा इस Lok Kalyan Mitra Vacancy के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

UP में भर्ती होंगे 882 लोक कल्याण मित्र, मिलेगी हैंडसम सेलरी

प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी जी का कहना है की केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों की तरफ से गरीब पिछड़ो और दलितों की मदद और उनका विकास करने के लिए यूपी लोक कल्याण मित्र भर्ती योजना को लांच किया गया है। यह लोक कल्याण मित्र सभी ब्लॉक पर तैनात किये जायेंगे इसी के साथ प्रदेश के आम नागरिको को सरकारी देने के साथ साथ योजनाओ का लाभ प्राप्त करने में भी कारगर साबित होगी। लोक कल्याण मित्रों की तैनाती 2 वर्ष के लिए की जाएगी। इसी के साथ लोक मित्र को ब्लॉक के सभी कोनो पर तैनात किया जायेगा। सरकारी योजनाओ के साथ साथ ना केवल जरूरतमंद नागरिको की केवल पहचान करेंगे बल्कि उनके लिए आई योजनाओ की जानकारी भी प्रदान करेंगे।

Overview of Lok Kalyan Mitra Internship Program
योजना का नामलोक कल्याण मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम
In Englishयूपी लोक कल्याण मित्र भर्ती
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
शुरू की गयी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
घोषणा की तारीखवर्ष 2018 में
कार्यान्वयन दिनांकअभी उपलब्ध नहीं
रिक्तियां824 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइटhttps://up.gov.in/
उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र हेतु पात्रता मानदंड  (Vacency 2022 )
  • आवेदक की उम्र 21 से 40 साल बीच होनी चाहिए
  • उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • इस योजना के लिए इंजीनियर,कला ,मेडिकल ,का होना चाहिए
  • उमीदवार को काम से काम 2 साल का सोशल मीडिया का एक्सप्रींयस होना चाहिए
उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती के लिए वेतन विवरण 2022
  • लोक कल्याण मित्र को वेतन के रूप में 30000 हजार रुपए और भत्ता के रूप में 5000 रुपए मिले |
  • लोक कल्याण मित्र 25000 राज्य के स्तरीय और  भत्ता के रूप में 5000 हजार रुपए मिलेंगे |
UP Lok Kalyan Mitra Vacancy

एक लिखित परीक्षा (Written Exam) के माध्यम से 1 वर्ष के किया जायेगा। इसके लिए प्रदेश के सभी इच्छुक नागरिको को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की एक बैठक की अधियक्षता में 7 अगस्त 2018 को एक बेतक होई थी। कैबिनेट मंत्री जी के द्वारा इस बैठक में लोक कल्याण मित्र योजना का फैसला लिया गया था।

उत्तर प्रदेश लोक कल्याण मित्र भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
  • ऑनलाइन करने  लिए सबसे पहले आपको UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा
  • इसके बाद होम पेज पर यूपी लोक कल्याण मित्र को खोजे
  • वेबसाइट के पेज पे  जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक खोले  फॉर्म  अच्छे से भरे
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको ऑनलाइन शुल्क करने की आवशक्ता होगी
  • आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले आवेदन प्र्क्रया  की सही  जांच करे
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर  क्लिक करे
  • उसके बाद आवेदन पत्र और रशीद को अपने पास 

UP Lok Kalyan Mitra Admit Card Download

  • आवेदन करने के कुछ दिन बाद Admit Card परीक्षा के लिए जारी किया जायेगा
  • सभी उमीदवार Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट  से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है
  • आपके एग्जाम  तारीख भी आपको ऑफिसियल वेबसाइट  द्वारा बता दी जाएगी
  • एडमिट कार्ड मिलने के बाद आप परीक्षाःदेने के लिए योग्य है
  • लहिखित परीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोक कल्याण मित्र भर्ती का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन देख सकते है
यूपी लोक कल्याण मित्र नवीनीकरण प्रक्रिया
  • इसके लिए सभी सेलेक्ट हुए या काम रहे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोक कल्याण मित्र उन सब को एक साल के लिए ब्लॉक-स्तर पे काम करने मौका मिलेगा
  • अगले वर्ष उनको अपना नवीनकरण करना होगा रेनवाल करने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोक कल्याण मित्र राज्य स्तर में काम करने का मौका मिलेगा
UP Lok Kalyan Mitra Exam Free Online Test Series

उत्तर प्रदेश के प्रत्येक छात्र अब यूपी लोक मित्र भर्ती की परीक्षा को ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज़ या फ्री मॉक टेस्ट की सहयता से क्रैक कर सकते है। इस सीरीज में एक सैंपल पेपर का एक निर्दिष्ट वेटेज होता है इसलिए उत्तर प्रदेश के सभी छात्र इस योजना के अंतर्गत किसी भी एक पेपर को मिस ना करे। यूपी लोक कल्याण मित्र परीक्षा के लिए मॉक तैयार करे साथ ही अपनी परीक्षा की अभ्यास करे।

यूपी लोक कल्याण मित्र प्रशिक्षण विज्ञापन
  • इस योजना का सञ्चालन करने के लिए यूपी लोक कल्याण मित्र प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया गया है। इसलिए सभी सरकारी योजनाओं की अवधारणा को समझना होगा |
  • इसके क्रियान्वयन का फीडबैक देना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय लोक कल्याण मित्र को वेतन के रूप में 25,000 रुपये और भत्ते के रूप में 5,000 रुपये (कुल 30,000 रुपये) मिलेंगे। प्रत्येक राज्य स्तरीय लोक मित्र को 30,000 रुपये और 5,000 रुपये मुहैया कराए जायेंगे।
UP Lok Kalyan Mitra Vacancy
  • उन नागरिको के पास गांव का दौरा करने का मौका प्रदान किया जायेगा |
  • यदि किसी व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है।
  • लोक कल्याण मित्र प्रशिक्षुओं को लोगों को उचित समाधान उपलब्ध करवाना होगा।

लोक कल्याण मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम की अन्य जानकारी

  • उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यह पूरे राज्य में 824 लोक कल्याण मित्र पदों पर योग्य व पात्र उम्मीदवारों भर्ती करेंगे।
  • जैसे की हम सब जानते है की यूपी में 822 ब्लॉक हैं। प्रत्येक ब्लॉक को एक लोक कल्याण मित्र के अधिकार क्षेत्र में रखा जाएगा। इस प्रकार, 822 ब्लॉक स्तर Lok Kalyan Mitra Vacancy पर भर्ती की जाएगी।
  • दो व्यक्तियों को राज्य स्तर पर तैनात किया जाएगा। ये दो राज्य स्तरीय लोक कल्याण मित्र ब्लॉक-स्तर के इंटर्न के अंतर्गत तैनात किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सभी इच्छुक व्यक्ति को लिखित परीक्षा के लिए बैठना होगा।
UP Lok Kalyan Mitra Vacancy http://uppsc.up.nic.in/

Leave a Comment