यूपी रोजगार मेला 2023: Uttar Pradesh Rojgar Mela रजिस्ट्रेशन @ sewayojan.up.nic.in

UP Rojgar Mela Registration 2023, डाउनलोड Application Form & User Manual | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला सेवायोजन पंजीकरण, sewayojan.up.nic.in Online Registration 

UP Rojgar Mela का आयोजन राज्य सरकार के द्वारा बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार प्रदान करने के लिए देश प्रत्येक किले एवं शहरो में इस योजना को आयोजन किया जा रहा है।  यूपी रोजगार मेला के अंतर्गत नौकरी पाने के लिए देश के युवाओ को शिक्षित योग्यता 10 वी,12 वी , B.A,B.Com, B.SC , M.SC जारी की गई है। उत्तर प्रदेश रोज़गार मेले के तहत देश जितने भी बेरोज़गार युवा नौकरी ढूंढे वाले बेरोज़गार युवा इस योजना में भाग लेकर रोज़गार प्राप्त कर सकते है। आज हम आपको इस इस योजना के बारे में पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे जैसे -पंजीकरण प्रकिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि।

UP Rojgar Mela

UP Rojgar Mela 2023

सरकार ने इस योजना के तहत  सेवायोजन कार्यालयों के द्वारा देश के कई बहुराष्ट्रीय और  निजी क्षेत्र के भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोज़गार देने का प्रयास चल रहा है। UP Rojgar Mela 2023 के अंतर्गत लखनऊ ,अलीगढ़ ,इलाहबाद ,बिजनौर ,मिर्ज़ापुर ,झांसी आदि इन जिलों की प्राइवेट कंपनी इस योजना में भाग ले रही है एवं यूपी के बेरोज़गार अभ्यर्थियों के लिए  सेवायोजन कार्यालय विभिन्न  जिलों के  लगभग 70 ,000 से अधिक खाली पदों पर भर्ती के लिए सरकार के द्वारा यूपी बेरोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य के सेवायोजन कार्यालय के द्वारादेश के बरोज़गार अभ्यर्थियों एवं नियोजको को एक जगह पर आमंत्रित करके UP Rojgar Mela 2023 को शुरु किया जायेगा।

यूपी गौशाला योजना

यूपी रोजगार मेला संक्षिप्त टिप्पणी

योजना का नाम   UP Rojgar Mela
विभागसेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश
आवेदन आरम्भ की तिथिआवेदन आरभ्भ है
लाभीर्थीशिक्षित युवा बेरोजगार
योजना का उददेश्यआर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान करना
योजना का वर्गराज्य सरकार की योजना
अधिकारिक वेबसाइडhttp://sewayojan.up.nic.in
UP Rojgar Mela 2023 का उद्देश्य

जैसे की हम जानते है देश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी वह युवा बेरोज़गार रह जाते है ऐसे बेरोज़गार युवाओ को कही पर भी नौकरी नहीं मिल पाती है सरकार ने देश के सभी बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार मेले के अंतर्गत शेक्षित योग्यता ,कौशल तथा अनुभव के अनुसार रोज़गार प्रदान किया जायेगा। एवं इससे देश का युवा आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।  UP Rojgar Mela 2023 के अंतर्गत देश बेरोज़गरा युवाओ को एक अच्छी नौकरी प्रदान कर रोज़गार के अनुपात में वृद्धि करना है और देश में बेरोज़गारी को कम करना और युवाओ को  सशक्त बनानां है।

UP Rojgar Mela 2023 के मुख्य तथ्य

  • इस योजना के अंतर्गत बेरोज़गारी युवाओ को शिक्षित योगिता के अनुसार 10 वी,12 वी ,बी ए,बी कॉम ,बी एससी ,एम कॉम आदि होनी चाहिए।
  • यूपी रोजगार मेला के अंतर्गत कोई आयु सीमा निर्धरित नहीं की गई है।
  • इस योजना के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए आवेदक की किसी प्रकार के रोज़गार से नहीं जुड़ा हो तो वह नागरिक इस योजना में शामिल नहीं किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2023 के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पते का सबूत
  • योग्यता के दस्तावेज़
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
UP Rojgar Mela 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो बेरोज़गार युवा इस योजना लाभ उठाना के लिए जो आवेदक इस योजना के  रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीको का पालन करे।

  • सबसे पहले आवेदक को  सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा जिसके लिए आपको पंजीकरण” पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • UP Rojgar Melaउसके बाद आपसे फॉर्म में पूछी गई सभी जानकरी जैसे अपनी श्रेणी(नौकरी खोजने वाला या नियोजक चुने ,अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,यूज़र आईडी ,पासवर्ड (8 अंको का ) ,ई मेल आईडी दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को अपना पासवर्ड बनानां होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • पंजीकरण करने के बाद लॉगिन करे  लॉगिन में उपयोगकर्ता वर्ग ,आईडी ,बनाया गया पासवर्ड भरे और प्रवेश करे उसके बाद क्लिक करदे।
  • Loginलॉगिन होने के बाद आपको अपने सभी मूल  विवरण ,शेक्षित योग्यता जानकारी तथा अनुभव विवरण दर्ज करना होगा। उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल को पूरा करना होगा प्रोफाइल को पूरा करने के बाद आपको नौकरी की अधिसूचना मिलनी शुरु हो जाएगी।
  • युवा की शैक्षिक योग्यता के अनुसार कौशल और अनुभव को पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
  • इस नौकरी के आधार पर आप  सरलता से रोजगार मेला 2021 के लिए अपना पंजीकरण कर सकते है।

UP Rojgar Mela Portal पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले रोजगार संगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।
  • इसके पश्चात आपको कैटेगरी का चयन करना होगा जो की कुछ इस प्रकार है।
    • जॉब सीकर
    • एंपलॉयर
    • डिपार्टमेंटल ऑफिसर
    • सेवा मित्रा
    • एडमिन
  • अब आपको User ID, Paasword तथा Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • अब आप को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

Contact Us

  • Email : sewayojan-up[atr]gov[dot]in
  • Phone No.:  0522-2638995
  • 91-7839454211
  • Website: http://sewayojan.up.nic.in

Leave a Comment