PM Awas Yojana Gramin List | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट (ऑनलाइन)

PM Awas Yojana Gramin List :- जैसे के हम सभ जानते है जिन नागरिको के पास रहने के लिए पक्का आवास नहीं होता है वह अपना जीवन यापन झोपड़ी जुड़ी में रहकर गुज़ारते है इस समस्या को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम आवास योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से नागरिको पक्का अवस बनान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे नागरिक इस धनराशि का उपयोग कर अपने लिए पक्का आवास बनवा सके। जिन इच्छुक नागरिको ने पीएम आवास योजना [Pm Awas Yojana gramin list] का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है और अब वह अपना नाम लाभ्यर्थी सूचि में जांचना चाहते है |

तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से मोबाइल के ज़रिये से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची [Pradhan mantri awas yojana gramin] में नाम जांचने की प्रक्रिया बताने जा रहे है जो आपको अपना नाम जांचने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामPM Awas Gramin List
योजना का उद्देश्यग्रामीण अंचल के गरीब लोगों को आवास हेतु सहायता राशि प्रदान करना
लाभार्थीभारत के गरीब / बेघर ग्रामीण
प्रदान की जाने वाले राशिमैदानी क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार रूपए, और पहाड़ी इलाकों / दुर्गम इलाकों में 1 लाख 30 हजार रूपए
PM Awas Yojana Launch Date25 जून 2015
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

Udyogini Scheme for Women Entrepreneurs

PM Awas Gramin List State Wise List

1ANURACHAL PRADESH
2ASSAM
3BIHAR
4CHHATTISGARH
5GOA
6GUJARAT
7HARYANA
8HIMCHAL PRADESH
9JAMMU & KASHMIR
10JHARKHAND
11KARELA
12MADHYA PRADESH
13MAHARASHTRA
14MANIPUR
15MEGHALAYA
16MIZORAM
17NAGLAND
18ODISHA
19PUNJAB
20RAJASTHAN
21SIKKIM
22TAMIL NADU
23TRIPURA
24UTTAR PRADESH
25UTTARAKHAND
26WEST BENGAL
27ANDAMAN AND NICOBAR
28DADRA AND NAGAR HAVELI
29DAMAN AND DIU
30LAKSHADEEP
31PUDUCHEERY
32ANDRA PRADESH
33KARNATAK
34TELANGANA

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 सूची कैसे देखें?

  • इस सूचि में नाम जांचने के लिए पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर अपने राज्य का चयन करना है
  • फिर आपको अपने जिले का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको अपने विकासखंड एवं ब्लॉक का चयन करना है।
  • अब आपको अपने गांव का चयन करना है।
  • फिर आपको नीचे दिए कॅप्टचा कोड को दर्ज कर सबमिट के विकप पर क्लिक करना है।
pmayg nic in
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लाभ्यर्थी सूचि खुलकर आ जाएगी।
  • अब आपको इस सूचि को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे लिखे डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर Download PDF कर सकते है।
pmayg nic in
  • अगर आप पीएम आवास योजना के स्टेटस को चेक करना चाहते है।
  • तो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर के ऊपर क्लिक करना है।
PM Awas Gramin List
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सम्बंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी।
pmayg nic in
  • इस तरह से आप आसानी से अपने घर बैठे पीएम आवास योजना की लिस्ट को देखने के साथ आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हो।

PM Awas Yojana Status देखने की प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले PM Awas Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • विजिट करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर अब आपको Citizen Assessment के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सआमने एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा.

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin लाभार्थी विवरण देखने की प्रक्रिया

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले PMAY की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • विजिट करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर अब आपको Menu सेक्शन में Stakeholders का आपको विकल्प दिखेगा, इसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप “IAY/PMAYG Beneficiary” पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपको अब अपना रजिस्टर नंबर दर्ज करके आपको अगर रजिस्ट्रेशन नंबर पता है, तो आप इसे डालकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अन्यथा आप जिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने वाले Box के ठीक नीचे आपको “Advanced Search” का विकल्प दिखेगा।
  • इसके बाद आप अब “Advanced Search” पर क्लिक करें तथा मांगी गई जानकारी जैसे- प्रदेश का नाम, ब्लॉक का नाम, जिला का नाम, आवेदक का नाम तथा आदि, दर्ज करें।
  • इसके बाद आप “Search” पर क्लिक करें।
  • अब इसके पश्चात आपके सामने PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Details आ जाएगी

PM Awas Yojana हेल्पलाइन

  • Toll Free Number: 1800-11-6446
  • Mail: support-pmayg@gov.in

Leave a Comment