PM Vishwakarma Gov in Apply Online | CSC Login and Registration

PM Vishwakarma Gov in :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा राज्य के समाज एवं कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके माध्यम से राज्य के मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को लांच किया है। इस योजना के माध्यम से अपने अपने राज्य लौट आय श्रमिक एवं पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों को अपने हुनर को और ज्यादा निखारने के लिए 6 दिन की ट्रेनिंग मुफ्त में प्रदान की जाएगी। जिससे प्रत्येक श्रमिक अपना खुद रोजगार शुरु कर सके। प्यारे दोस्तों आपको आज हम अपने इस आर्टिकल में PM Vishwakarma Gov in Apply Online से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है। यदि आप vishwakarma shram samman yojana.gov.in से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आर्टिकल को नीचे तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

PM Vishwakarma Gov in Apply Online

उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई , सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई ,मोची आदि |PM Vishwakarma Gov in श्रमिकों को छोटे छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन आर्थिक सहयता के रूप में प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत आने वाला पूरा खर्च राज्य सरकार के द्वारा वाहन किया जायेगा। सरकार के द्वारा इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 15 हजार से ज़्यादा नागरिको को कामकाज प्रदान किया जायेगा। PM Vishwakarma Gov in Apply Online के तहत श्रमिकों को प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे।

PM Vishwakarma Login

Key Highlights of PM Vishwakarma Gov in

योजना का नामPM Vishwakarma Gov in
इनके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के मजदूर
उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://diupmsme.upsdc.gov.in/

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

How to do PM Vishwakarma registration online for CSC

  • अपने खाते तक पहुंचने के लिए, या तो एक बनाएं या अपनी मौजूदा लॉगिन जानकारी दर्ज करें।
  • आपकी व्यक्तिगत और संपर्क जानकारी ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज की जानी चाहिए।
  • कौशल विकास के लिए वह विशिष्ट पाठ्यक्रम या कार्यक्रम चुनें जिसमें आपकी रुचि हो।
  • पहचान और शैक्षणिक प्रतिलेख सहित कोई भी आवश्यक रिकॉर्ड अपलोड करें।
  • कृपया अपने आवेदन की समीक्षा करें और संपादित करें आवेदन भेजें.

पीएम विश्वकर्मा जीओवी लॉगिन करें

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर अब आपको अपने आवेदन प्रकार के अनुसार लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
    • सीएससी- ई श्रम डेटा देखें
    • डीएम/डीसी लॉगिन
    • एमएसएमई डीएफओ लॉगिन
  • फिर अपना यूजरनेम और पासवर्ड भरें और वहां दिया गया कैप्चा भी भरें।
  • इसके बाद साइन-इन बटन पर क्लिक करें और आप लॉग इन हो जाएंगे।

PM Vishwakarma Portal

PAGE NAMELINK
Homepagehttps://pmvishwakarma.gov.in
Scheme Guidelineshttps://pmvishwakarma.gov.in/FileHandling/GetPdf/MiscFiles%5Ceng_v28.0_PM_Vishwakarma_Guidelines_final.pdf
Knowledge Centerhttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/KnowledgeCenter
Videoshttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/Videos
Image Galleryhttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/Gallery
In the Newshttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/News
eBook PDFhttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/EbookPdf
What’s Newhttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/whatsnew
Contacthttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/ContactUs
How to Registerhttps://pmvishwakarma.gov.in/Home/HowToRegister
Applicant Login / Registerhttps://pmvishwakarma.gov.in/Login

Leave a Comment