Bihar Tourism Content Writing Contest :- दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बिहार राज्य से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के युवा नागरिकों को लेख लिखकर नक़द ईनाम जीतने का मौका दिया जा रहा है। जिसके लिए सरकार द्वारा एक नई प्रतियोगिता को जारी किया गया है इस प्रतियोगिता का नाम Content Writing Competition है। बिहार राज्य के अन्य जिलों के निवासी छात्र इस प्रतियोगिता के अंतर्गत हिस्सा लेकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा इस प्रतियोगिता में बिहार के अलग-अलग जिलों के युवा विभिन्न विषयों पर अपने लेखन कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह लेख आप हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में लिख सकते है। यदि आप भी बिहार राज्य के युवा नागरिक है और इस प्रतियोगिता से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी को प्राप्त करना चाहते है। तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए |
बिहार सरकार द्वारा Content Writing Competition की शुरुआत की गई है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले लेखक अपना लेख हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में लिख सकते है। इस प्रतियोगिता में कंटेंट को दो अलग प्रकार पद्धति में रखा गया है जिसमें पहला है दीर्घ लेखन जिसको कम से कम लाभार्थी को 400-500 शब्दों में लिखना होगा और दूसरा है लघु लेखन इसको लाभार्थी को 100-200 शब्दों में लिखना होगा। Bihar Tourism Content Writing Contest में बने विजेता को सरकार द्वारा अनेक तरह के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने की स्टेप बय स्टेप प्रक्रिया हमने नीचे हुई है।
Bihar Tourism Content Writing Contest मिलने वाले पुरस्कार
स्थान
मिलने वाले पुरस्कार (English)
मिलने वाले पुरस्कार (Hindi)
1st
1,00,000/-
1,00,000/-
2nd
75,000/-
75,000/-
3rd
50,000/-
50,000/-
Bihar Tourism Content Writing Contest: Important Dates
Event
Important Dates
Official Notice Release Date
25-11-2023
Start Date
25-11-2023
Last Date
14-12-2023
Apply Mode
Online
कितने रुपयो का मिलेगा नकद पुरस्कार
लेखनकाप्रकार
पुरस्कारराशि
हिदीलघुलेखन
प्रथम पुरस्कार :- एक लाख रुपये (1,00,000) द्वितीय पुरस्कार :- पचहत्तर हजार रुपये (75,000) तृतीय पुरस्कार :- पचास हजार रुपये (50,000) सांत्वना पुरस्कार :- ढाई हजार रुपये (2,500) 5 प्रतिभागियों को
हिंदीदीर्धलेखन
प्रथम पुरस्कार :- एक लाख रुपये (1,00,000) द्वितीय पुरस्कार :- पचहत्तर हजार रुपये (75,000) तृतीय पुरस्कार :- पचास हजार रुपये (50,000) सांत्वना पुरस्कार :- ढाई हजार रुपये (2,500) 5 प्रतिभागियों को
अंग्रेजीलघुलेखन
प्रथम पुरस्कार :- एक लाख रुपये (1,00,000) द्वितीय पुरस्कार :- पचहत्तर हजार रुपये (75,000) तृतीय पुरस्कार :- पचास हजार रुपये (50,000) सांत्वना पुरस्कार :- ढाई हजार रुपये (2,500) 5 प्रतिभागियों को
अंग्रेजीदीर्घलेखन
प्रथम पुरस्कार :- एक लाख रुपये (1,00,000) द्वितीय पुरस्कार :- पचहत्तर हजार रुपये (75,000) तृतीय पुरस्कार :- पचास हजार रुपये (50,000) सांत्वना पुरस्कार :- ढाई हजार रुपये (2,500) 5 प्रतिभागियों को
Bihar Tourism Content Writing Contest ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आवेदक को सबसे पहले इस प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा जिसमें आपको What’s New के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
आपके द्वारा क्लिक करते ही एक नया इंटरफेस खुलेगा।
इसमें आपको Content Writing Contest के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपको इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु चुनाव करना होगा।
इसके पश्चात् आपकी स्क्रीन पर Content Writing Competition से जुड़ी सभी सूचना दिखाई देगी।
सभी जानकारी सही से पढ़ने के बाद आपको दिखाई दे रहे Please Click Register Button For Participation (Register) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से इस Contest में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।