प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन | पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनाएं | pvc aadhar card status | uidai pvc card status | uidai pvc card order
Pvc Adhar Card Status आधार कार्ड आज हमारी सबकी लाइफ में बहुत ही बड़ी जरूरत बन गया है | बैंक खाता खुलवाना हो या पैन कार्ड बनवाना हो स्कूल में एडमिशन लेना हो ऐसे कुछ बहुत सारे कार्य है जो बिना आधार कार्ड के होना संभव नहीं है | आधार कार्ड पहचान के रूप में भी आईडीई कार्ड देखना होता है | हालंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे हर जगह अनिवार्य नहीं है | फिर भी पहचान के लिए यह बहुत बड़ा प्रमाण पत्र है | आधार कार्ड की सबसे बड़ी इसका आकर और इसके कागज की सुरक्षाः होती है | कियोंकि जेब में इसे रखने से इसके ख़राब होने का दर लगा रहता है | इसकी सामाधान के लिए आधार नियम संस्था भारतीय पहचान प्रधिकरण ( UIDAI ) आधार PVC कार्ड पेश किया है |
किया है आधार PVC कार्ड की खासियत?
PVC आधार कार्ड की ख़ासियत यह है कि यह लम्बे समय तक चलेगा और ये देखने में बहुत अकर्षित है | इसके अलावा इसमें बहुत सरे सिक्योरिटी फीचर्स है इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम,गिल्लोचे पैटर्न ( Guilloche Pattern ),घोस्ट Image,और माइक्रोटेस्क पीवीसी है जो सारा प्लास्टिक का बना होता हैं | इसपर आपकी सारी डीटेल्स होती है
How To Online Aadhar PVC Card ( कैसे करें आधार PVC कार्ड के लिए आर्डर )
UIDAI की Official Website पर जाएं.
- माय (My Aadhar ) Section पर कर्सर रखने पर एक ड्रॉप मेन्यू दिखेगा इसमें Get Aadhar के Tap Option तहत ऑर्डर आधार PVC कार्ड पर क्लिक करें.
- अपने 12 अंकों का Aadhar नम्बेर या 16 अंकों की Virtual Ide या 28 अंकों की IDE के साथ Security बॉक्स में भरकर SEND OTP पर क्लिक करें.
- आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में भरना होगा.
- अगले पेज पर Payment का विकल्प आएगा. उस पर Click करें.
Debit Card /CreditCard या Netbanking या BHIMUPI के जरिए 50 रुपये पेमेंट करें.
- पेमेंट के बाद इसकी सूचना Registration Number पर पहुंच जाएगी.
- कुछ दिनों में Adhar Card पर दिए गए पते पर Adhar Pvc Card कार्ड पोस्ट डाक द्वारा पहुंच जाएगा.