Aatmnirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan Apply, एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड | आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश के नागरिकों के रोजगार पर कोरोनावायरस संक्रमण का सबसे अधिक बुरा प्रभाव पड़ा है। इस संक्रमण के कारण लगभग 30 लाख प्रवासी कामगार राज्य में वापस आए हैं और इस समय इन सभी प्रवासी कामगारों एवं राज्य के अन्य नागरिकों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुक्रवार सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं अन्य संबंधित विभाग के मंत्रियों की मौजूदगी में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान 2023 को लॉन्च किया गया है। इस अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लगभग 1 करोड़ नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य संबंध रखते हैं और इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Aatm Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं।
Aatm Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan 2023
यूपी रोजगार अभियान को यूपी के लगभग 1 करोड़ बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान कराने के लिए शुरू किया गया है। हमारे देश में उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य होगा जो एक साथ एक करोड़ से भी अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण राज्य में लगभग 30 लाख प्रवासी मजदूरों की वापसी हुई है तथा राज्य के 31 जिलों में वापसी करने वाले मजदूरों की संख्या लगभग 25000 से भी अधिक की रही है। इस अभियान के द्वारा इन सभी बेरोजगार प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों एवं कामगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। Aatm Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan 2023 के तहत प्रवासी कामगारों के अलावा स्थानीय नागरिकों को भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
यह अभियान इंडस्ट्री एवं अन्य संगठनों के साथ साझेदारी बनाते हुए केंद्र सरकार और यूपी सरकार के विस्तृत कार्यक्रमों का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश के जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना के तहत लाभान्वित होना चाहते हैं तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। योगी सरकार द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान से राज्य में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे। जिसके परिणाम स्वरूप बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी।
यूपी रोजगार अभियान 2023 का उद्देश्य
यूपी आत्मनिर्भर रोजगार अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य मे अन्य राज्यों से वापस आए प्रवासी नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। क्योंकि हमारे देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। जिसके कारण कामगारों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है और वह वायरस एवं आर्थिक तंगी के कारण अपने राज्य में वापस जाने के लिए मजबूर है। लेकिन अब देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आत्मनिर्भर रोजगार अभियान 2023 को लॉन्च करके उत्तर प्रदेश में वापस आए ऐसे प्रवासी नागरिकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
इस योजना का लाभ यूपी के लगभग एक करोड़ लोगों को प्रदान किया जाएगा। राज्य में Aatmnirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan के द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण के कारण बेरोजगार हुए प्रवासी नागरिकों को रोजगार प्रदान करके निराशा से बचाया जा सकेगा और वह अपने परिवार का राज्य में ही रहकर अच्छे-अच्छे भरण पोषण कर सकेंगे।
Overview of Aatm Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan
योजना का नाम | आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान |
इनके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के प्रवासी मजदूर |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
यूपी आत्मनिर्भर रोजगार अभियान 2023 के लाभ
- उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ नागरिकों को इस योजना के तहत लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन नागरिकों में
- राज्य में वापस आए प्रवासी मजदूर एवं स्थानीय नागरिकों को शामिल किए गए हैं।
- Uttar Pradesh Aatmnirbhar Rojgar Abhiyan 2023 के द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण के कारण बेरोजगार हुए नागरिकों को राज्य में ही रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
- सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 25 अलग-अलग योजनाओं को एक जगह समायोजित किया गया है। जिससे रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उत्पन्न किया जा सके।
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश के वह प्रवासी मजदूर जो इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि इस योजना को देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 26 जून शुक्रवार सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च तो कर दिया गया था। लेकिन अभी तक इस योजना की आवेदन प्रक्रिया को आरंभ नहीं किया गया है। सरकार द्वारा जैसे ही Uttar Pradesh Aatmnirbhar rojgar Abhiyan की आवेदन प्रक्रिया को आरंभ कर दिया जाएगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा आपको सूचित कर देंगे। इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे इस आर्टिकल के साथ जुड़े रहे।