अटल आयुष्मान योजना लिस्ट | Uttarakhand Atal Ayushman Yojana Registration

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana Apply 2022-2023 | अटल आयुष्मान योजना क्या है?  | अटल आयुष्मान गोल्डन कार्ड के फायदे | आयुष्मान कार्ड उत्तराखंड हॉस्पिटल लिस्ट | आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले | अटल आयुष्मान योजना Online Registration |

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के नागरिको स्वाथय सम्बन्धी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किये जाते है जिसके अंतर्गत विभिन प्रकार की योजना एवं सुविधा को उपलब्ध कराया जाता है ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत की गयी है जिसके माध्यम से नागरिक नागरिक 5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज प्राप्त कर सकता है अटल योजना के तहत 175 सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों आसानी से अपना मुफ्त इलाज करवा सकते है जिस से नागरिक बिना किसी समस्या के अपनी बीमारी का इलाज प्राप्त कर सकेंगे।

Atal Ayushman Yojana

राज्य का जो इच्छुक नागरिक Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करना चाहता है वह इस लेख में उपलब्ध इस योजना से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी को आखिर तक अवश्य पढ़े। जिससे आप आसानी से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2023

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए अटल मुख्यमंत्री अयुशमन योजना को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक चयनित अस्पताल में 500000 रुपए तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे। इस योजना के संचालन के राज्य के वह नागरिक जिनकी आर्थिक स्तिथि कमज़ोर है और वह गंभीर बीमार होने के बाद भी अपना इलाज कराने में असमर्थ है जिसकी वजह से उन्हें विभिन तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन राज्य सरकार की Uttarakhand Atal Ayushman Yojana 2023 की सहयता से नागरिक बिना किसी समस्या का सामना करे आसानी से अपना इलाज करा सकेंगे। जिसके लिए उन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। और वह एक बेहतर उपचार प्राप्त कर सकेंगे। जिसके ज़रिये से उनके जीवन में सुधार आएगा।

उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट

Atal Ayushman Yojana Overview

योजना का नामअटल आयुष्मान योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीउत्तराखंड सरकार
लाभार्थीराज्य के गरीब परिवार
उद्देश्यनिशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

अटल आयुष्मान योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

उत्तराखंड सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज उपलब्ध प्रदान करना है जिससे नागरिक आसानी से बिना किसी समस्या की इलाज करा सके। जैसे के आम तोर पर देखने को मिलता है राज्य में बहुत से नागरिकों की आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होने के वजह से वह अपना इलाज कराने में भी सक्षम नहीं रहते है जिसकी वजह से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है |

ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने नागरिको को मुफ्त इलाज कराने के लिए उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना को शुरू किया है जिसके ज़रिये नागरिक आयुष्मान भारत योजना के जैसे मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। फिर चाहे परिवार में कितने भी सदस्य हो या वह महिला हो या पुरुष अपना इलाज करवा सकेंगे। जिससे उनके जीवन शैली में सुधार उत्पन होगा और वह एक बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे।

लाभार्थी को किन-किन बीमारियों में उपचार प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के अन्तर्गत उपचार के लिए 1350 प्रकार के रोग अवस्थाओं को चिन्ह्ति किया है जिनको निचे टेबल के माध्यम से दर्शाया है।

क्रमांक संख्यारोग अवस्था/बीमारी का विवरण
1हृदय रोग
2नेत्र रोग
3नाक कान गला रोग
4हडडी रोग
5मूत्र रोग
6महिला रोग
7शल्य रोग
8न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रेडियोलोजी एवं फ्लास्टिक सर्जरी, बर्न रोग
9दन्त रोग
10बाल रोग
11मेडिकल रोग
12कैन्सर रोग
13अन्य

लाभार्थी को किन-किन बीमारियों में उपचार मिलेगा ?

क्रमांक संख्यारोग अवस्था/बीमारी का विवरणपैकेजो की संख्या
1हृदय रोग130
2नेत्र रोग42
3नाक कान गला रोग94
4हडडी रोग114
5मूत्र रोग161
6महिला रोग73
7शल्य रोग253
8न्यूरो सर्जरी, न्यूरो रेडियोलोजी एवं फ्लास्टिक सर्जरी, बर्न रोग115
9दन्त रोग09
10बाल रोग156
11मेडिकल रोग70
12कैन्सर रोग112
13अन्य21

उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना 2023 के लाभ व विशेषताएं

  • राज्य के गरीब नागरिक चयनित अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का इलाज आसानी से करा सकेंगे।
  • सरकार द्वारा गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए 600 जगह विशेष विवस्था राखी गयी है।
  • इस योजना के ज़रिये बीमार नागरिक अपनी गंभीर बीमारी का इलाज निजी अस्पताल में आसानी से करवा सकते है।
  • यह सुविधा राज्य के सरकारी चिकित्सालयों ‘जिसमें समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय एवं बेस चिकित्सालय सम्मिलित है’ एवं सूचीब़द्ध निजी चिकित्सालयों में (रैफर करने के आधार पर) प्रदान की जायेगी। इमरजेन्सी में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में बिना रैफर किये भी उपचार कराया जा सकता है।
  • Atal Ayushman Yojana 2023 के माध्यम से राज्य के लगभग 23 लाख परिवारों को नार्मल एवं गंभीर बीमारी का उपचार मुफ्त प्रदान किया जाएगा।
  • जो इच्छुक नागरिक इस योजना के तहत अपना इलाज करवाना चाहते है उन्हें गोल्डन कार्ड बनवाना होगा। इस गोल्डन कार्ड के ज़रिये से ही सरकारी एवं निजी अस्पताल में इलाज करवा सकते है।
  • इस योजना का लाभ सभी योग्य परिवार के सभी उम्र के सदस्य आसानी से लाभ उठा सकते है।
  • अगर आपको इस योजना से सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप टाॅल फ्री नम्बर 104 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है

अटल आयुष्मान योजना के तहत योग्यता

  • आवेदक उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना ज़रूरी है।
  • राज्य के सिर्फ गरीब परिवार ही इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • इलाज के समय लाभार्थी को अपना गोल्डन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ में रखना आवश्यक है।
  • अगर लाभ्यर्थी गोल्डन कार्ड पूर्व में नही बना है तो लाभार्थी को अपने साथ राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र / एम0एस0बी0वाई0 कार्ड/आधार कार्ड पहचान पत्र के लिए साथ ले जाना आवश्यक होगा ।
  • राज्य के जो परिवार सी0जी0एच0एस0 अथवा केन्द्रीय/ अन्य सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वारा अच्छादित है तो वह इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।

ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • NFSA राशन कार्ड (वर्ष 2014-15),MSBY कार्ड, अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना में मुख्यमंत्री का पत्र, SECC डाटा में हाउसहोल्ड आई.डी.
  • वोटर आई डी कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अटल आयुष्मान योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन [ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से]

  • आपको पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
Atal Ayushman Yojana
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर परिवार की पात्रता जाने के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
Atal Ayushman Yojana
  • इस नए पेज पर आपको फॉर्म दिखाई देगा। जिसमे आप अगर नाम एवं मोबाइल नंबर से जांच करने पर जिला चयन करना ज़रूरी है।
  • एनएफएसए (राशन कार्ड), मतदाता पहचान पत्र 2012 के खोजने पर एमएसबीवाई कार्ड नंबर जिला चयन अनिवार्य नहीं है इस फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी दर्ज करनी ज़रूरी है।
  • इसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है फिर आप परिवार योग्यता आसानी से जांच सकते है एमएसबीवाई कार्ड नंबर, SECC 2011, NFSA Ration Card के तहत विवरण नहीं पता चलने पर आपको 2012 की वोटर की लिस्ट आईडी संख्या से के हिसाब से अपना नाम सर्च कर सकते है।
  • वोटर लिस्ट में नाम आ जाता है तो आपको अंकित NFSA ID अथवा सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट होम पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर अपने परिवार की पात्रता जाने के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके आमने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर पात्रता जानने के लिए फॉर्म दिखाई देगा। जिसमे आपको मोबाइल नंबर या नाम के साथ खोजने पर जिले का चयन करना ज़रूरी है।
  • अगर आप एनएफएसए (राशन कार्ड), मतदाता पहचान पत्र 2012 के साथ खोजना छह रहे है तो आपको एमएसबीवाई कार्ड नंबर जिला चयन ज़रूरी नहीं है इस फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद आप आसानी से अपने परिवार की पात्रता की जांच कर सकते है।
  • अगर आप एमएसबीवाई कार्ड नंबर, SECC 2011, एनएफएसए  राशन कार्ड के ज़रिये विवरण खुलकर नहीं आ रहा है तो आप फिर 2012 की वोटर की लिस्ट आईडी संख्या से के माध्यम अपना नाम सर्च कर सकते है।
  • वोटर लिस्ट में नाम जांचने पर अगर विवरण खुलकर आ जाता है तो उसमे एनएफएसए आईडी और एमएसबीवाई आईडी अंकित होगी।
  • इस आईडी की सहायता से आप अपनी एवं अपने परिवार का गोल्डन कार्ड बनवा सकते है अगर आपका विवरण मोबाइल ऍप एवं ऑफिसियल वेबसाइट पर आजाता है तो आपको फिर ऑनलाइन पंजीकरण कराने की आवश्कता नहीं है।

अटल अयुशमन योजना में गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया

  • राज्य का जो इच्छुक नागरिक अपना गोल्डन कार्ड बनवाना चाहता है उन्हें अपने करीबी सरकारी चिकित्सालय/सामुदायिक सेवा केन्द्र में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वह के एजेंट के पास अपने ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे- आधार कार्ड ,राशन कार्ड जमा करने होंगे।
  • फिर आपको 30 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा।
  • भुगतान करने के बाद आपके परिवार का हर एक सदस्य अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकता है।

उत्तराखंड आयुष्मान योजना हॉस्पिटल लिस्ट सूचि की कैसे जांच करे

  • आपको पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर इम्पैनलड हॉस्पिटल लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
Atal Ayushman Yojana
  • अब आप इस पेज पर हॉस्पिटल की जांच कर सकते है।

Contact us

Chief Executive Officer, Atal Ayushman Uttarakhand Yojana Office of Directorate General of Medical Health & Family Welfare Village Danda Lakhaund, Post Office Gujrada Sahastradhara Road, Dehradun, 248013 Phone No. 0135 – 2608646 Email ID- ayushmanuttarakhand@gmail.com

Leave a Comment