बालिका समृद्धि योजना क्या है | Balika Samridhi Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Balika Samridhi Yojana 2023 :- केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना का संचालन का किया जाता है जिससे बालिकाओं के जीवनशैली में सुधार किया जा सके। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए बालिका समृद्धि योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को आर्थिक मजबूत एवं सशक्त बनाया जाएगा। साथ में बालिकाओं के शिक्षा स्तर में वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा बालिका को स्कालरशिप भी प्रदान की जाएगी। BSY के माध्यम से देश की सभी आर्थिक कमज़ोर बालिकाओं को लाभवन्ति किया जाएगा। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बालिका समृद्धि योजना से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को आखिर तक ज़रूर पढ़े।

 Balika Samridhi Yojana 2023

भारत सरकार द्वारा बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत आर्थिक कमज़ोर गरीब बालिकाओं के लिए की गई है जिसके माध्यम से बालिकाओ को आर्थिक मजबूत एवं सशक्त बनाया जाएगा। बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए उनकी शिक्षा के स्तर में वृद्धि की जाएगी। साथ ही उन्हें स्कालरशिप का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। Balika Samridhi Yojana के तहत एक परिवार की ज़्यादा से ज़्यादा 2 बालिका का लाभ प्राप्त कर सकेंगी। बालिकाओं को 1 कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक छात्रवृति के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिससे वह बिना किसी समस्या के शिक्षा प्राप्त कर सके। जो इच्छुक बालिकाएं इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहती है उन्हें पहले आवेदन करना होगा। जिसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। जिन बालिकाओ का जन्म 15 अगस्त 1997 के बाद हुआ है वह BSY का लाभ प्राप्त करने के पात्र है। 

pmmvy.nic.in Online Registration

बालिका समृद्धि योजना Highlight

योजना से संबंधित(BSY) बालिका समृद्धि योजना
योजना शुरू की गयीमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय
भारत सरकार के द्वारा
लाभार्थीबालिकाएं
लाभबालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास मंत्रालय
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

Balika Samridhi Yojana के तहत दी जाने वाली स्कालरशिप

BSY के तहत बालिकाओं को कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक स्कालरशिप का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिससे बालिकाएं बिना आर्थिक समस्या के अपनी शिक्षा को पूर्ण प्राप्त कर सके। जिससे उनका भविष्य उज्जवल बने।

classScholarship
Classes 1 to 3300 रूपए प्रत्येक वर्ष
class 4500 रूपए प्रत्येक वर्ष
Class 5600 रूपए प्रत्येक वर्ष
class 6 to 7700 रूपए प्रत्येक वर्ष
class 8800 रूपए प्रत्येक वर्ष
class 9 to 101000 रूपए प्रत्येक वर्ष

बालिका समृद्धि योजना 2023 के आँकड़े

S.NOyearBeneficiary Number
11997-982738
21998-997765
31999-20006673
42000-12889
52001-29166
62002-36696
72003-47441
82004-52337

बालिका समृद्धि योजना के लाभ जानिए

  • सरकार द्वारा बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत उन सभी बालिकाओं को शामिल किया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग से है।
  • Balika Samridhi Yojana के तहत बेटी के जन्म पर BPL परिवार की महिला को 500 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • बालिका समृद्धि योजना के तहत एक परिवार की ज़्यादा से ज़्यादा 2 बालिका का लाभ प्राप्त कर सकेंगी
  • लाभार्थी कन्या को यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगी।
  • बालिकाओं को 1 कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक छात्रवृति के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिससे वह बिना किसी समस्या के शिक्षा प्राप्त कर सके।
  • जिन बालिकाओ का जन्म 15 अगस्त 1997 के बाद हुआ है वह BSY का लाभ प्राप्त करने के पात्र है। 
  • (BSY) की सहायता से शिक्षा प्राप्त कर बालिकाओ का भविष्य उज्जवल बन सकेगा।
  • बालिका के 18 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर लेने के बाद जमा की गयी वित्तीय धनराशि लेने का लाभ प्राप्त होगा।

Balika Samridhi Yojana पात्रता एवं मानदंड

  • आवेदक बालिका भारत की मूल निवासी ही योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है।
  • BPL श्रेणी के परिवार की बालिकाएं ही इस योजना में आवेदन करने के पात्र है।
  • जिन बालिकाओ का जन्म 15 अगस्त 1997 के बाद हुआ है वह BSY का लाभ प्राप्त करने के पात्र है। 
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए अगर कन्या की शादी 18 वर्ष से पहले हो जाती है तो इस स्तिथि में वे योजना से मिलने वाले लाभ के लिए पात्र नहीं होगी।
  • एक परिवार की 2 ही बालिका (BSY) में आवेदन करने के लिए पात्र होगी।
  • लाभार्थी का बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है साथ ही बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • (UIDAI) आधार कार्ड
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (address proof)
  • वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक खाता संबंधी विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो ,मोबाइल नंबर

Balika Samridhi Yojana Apply

  • शहरी क्षेत्र के आवेदक को इस योजना में आवेदन करने के लिए पहले अपने करीबी स्वास्थ्य केंद्र जाना है।
  • स्वास्थय केंद्र जाने के बाद आपको वह से बालिका समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना है।
  • जो आवेदक ग्रामीण क्षेत्र के है वह अपने करीबी आंगनबाड़ी केंद्र के में जाकर आवेदन कर सकते है।
  • जैसे आप आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेते है।
  • तो इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको फॉर्म के साथ सभी ज़रूरी दस्तावेज़ को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़ने है।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म जमा कर देना है फिर आपके आवेदन की जांच की जाएगी।
  • सभ सही पाए जाने के बाद ही आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment