Bihar Caste Census Report बिहार में 63% पिछड़े, 19% दलित, 15% सवर्ण, जाति गणना होगी

Bihar Caste Census Report: बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिको की सेन्सस रिपोर्ट को जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत सभी जाती के नागरिको की जनसँख्या मौजूद है आप इस रिपोर्ट के माध्यम से पता लगा सकेंगे की राज्य के अंदर कौन सी जाती के नागरिक कितने है बिहार राज्य के जो इच्छुक नागरिक बिहार मे किस जाति की है कितनी आबादी इसके बारे में जानना चाहते है तो वह इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बिहार की धार्मिक आबादी, जातीय आबादी, कोटिवार आबादी के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपके लिए लाभकारी साबित होने वाली है इसलिए आपसे अनुरोध है कृप्या इस लेख को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े।

Bihar Caste Census Report

बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिको की जान संख्या यानि के सेन्सस रिपोर्ट को जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत सभी जाती के नागरिको की कुल जनसँख्या की रिपोर्ट मौजद है राज्य सरकार ने कुछ महीने पहले जाती जनगणना का आयोजन किया था। जिसमे यह पता चल सकेगा की कोण सी जाती के कितने नागरिक राज्य में है इसलिए अब राज्य सरकार ने Bihar Caste Census Report जारी करा है इसमें सभी जाती के नागरिको की कुल जनसँख्या मौजूद है इस रिपोर्ट के तहत राज्य सरकार को भी नई सरकारी योजना संचालित करने में सहायता मिलेगी।

Bihar Udyami Yojana Selection List

Bihar Caste Census Report Highlight

Name of the ArticleBihar Caste Census Report
StateBihar
Type of CensusCaste Census
Year2023

Bihar Caste Wise Population Percentage

बिहार सरकार द्वारा राज्य की कुल जनसँख्या 130,725,310 बताई गई  है इन आकड़ो के हिसाब से देखा जाए तो इस समय बिहार के 27% हिस्सा पिछड़ा वर्ग के पास है त्यन्त पि़छड़े वर्ग के पास कुल  36% हिस्सा है।

Bihar Caste Census Report

जातिआबादी
यादव14%
भूमिहार2.86%
कुर्मी2.87%
मुसहर03%
ब्राह्मण3.66%
राजपूत3.45%

धार्मिक आधारों पर क्या आकंड़े व प्रतिशत  सामने आये है

धर्मआबादी एंव प्रतिशत
हिंदूआबादी-107192958 प्रतिशत-81.99%
इस्लामआबादी- 23149925प्रतिशत-17.70%
ईसाईआबादी-75,238 प्रतिशत-0.05% 
सिखआबादी-14,753प्रतिशत-0.011%
बौद्ध     आबादी-1,11,201प्रतिशत-0.0851%
जैन आबादी12,523 प्रतिशत-0.0096%
अन्य धर्म आबादी1,66,566 प्रतिशत- 0.1274%
कोई धर्म नहींआबादी 2,146 प्रतिशत- 0.0016%

बिहार में किस वर्ग / श्रेणी की कितनी आबादी है

वर्ग / श्रेणीआबादी
पिछड़ा वर्ग        आबादी 35463936 प्रतिशत- 27.12%
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग         आबादी 47080514 प्रतिशत 36.0148%
अनुुसूचित जाति            आबादी25689820 प्रतिशत-19.6518%
अनुसूचित जनजाति        आबादी 2199361 प्रतिशत 1.68%
सामान्य / अनारक्षित       आबादी 20291679 प्रतिशत 15.5%

Bihar Caste Census Report PDF Download

  • बिहार सेन्सस रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए आपको पहले इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरी सूचि खुलकर आ जाएगी।
  • अब आप इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है।
  • इस तरह से आप आसानी से बिहार जाति आधारित जनगणना की लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment