छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2024 एप्लीकेशन फॉर्म & पात्रता व लाभ

CG Pauni Pasari Yojana:- छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा रोज़गार का अवसर उत्पन्न करने की हमेशा कोशिश की जाती है। इसी बात देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना को शुरु किया है। हम आज आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकरी आपको प्रदान करेंगे।  जैसे कि छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे जानकारी देंगे। अगर आप भी CG Pauni Pasari Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकरी के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 5 दिसंबर 2020 को एक मंत्री परिषद बैठक में यह योजना का आयोजन किया गया था। इस आयोजन बैठक में Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2024 आरंभ करने का फैसला लिया गया था। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा दिया जायेगा जिससे राज्य में रोज़गार के अवसर उत्पादन हो सके। इस योजना के तहत सभी निकायों में पारंपरिक व्यवसाय के लिए 30 लाख की लगत से 255 पौनी पसारी बाजारओं का निर्माण किया जायेगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को अपना व्यासाय शुरु करने के लिए एक सक्षम बनाए का काम होगा।

जांजगिरी में शेड निर्माण के कार्य का शुभारंभ

प्रदेश के वह सभी नागरिक जो परम्परिक व्यापर से जुड़े है उन लोगो को दूसरे क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में परेशानी होती है | क्योकि उन नागरिको का शिक्षा का स्तरकम होता है। प्रदेश के ऐसे सभी परम्पररिक व्यापारियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के माध्यम से कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र के जांजगिरी में रहने वाले नागरिकों के लिए शेड निर्माण कर के व्यवसाय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत जांजगिरी में 25 जगहों पर शेड बनाए जायेंगे। जिसके अंतर्गत सरकार के द्वारा 30 लाख रुपए खर्च किये जायेंगे।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना आवेदन

इस योजना के अंतर्गत Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023  लगभग 12000 व्येक्तिओ को इस योजना का लाभ होगा। इस योजना के अंतर्गत सभी 168 नगरीय निकायों में जनसंख्या के समान्य एवं युवाओ को जीविका के आधार पर उनको नये अवसर प्रदान किये जायेंगे। और इस योजना के तहत राज्य की महिलाओ को भी पुरुषों के बराबर लाभ दिया जायेगा। इसके लिए महिलाओ को सरकार ने इस योजना के तहत 50% का आरक्षण प्रदान किया है। राज्य सरकार के इस कार्यवन्त के लिए  30 करोड़ रूपए का निवेश किया जायेगा। अगर आप भी Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023 के अंतर्गत अपना आवेदन चाहते हो तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

Key Highlights Of CG Pauni Pasari Yojana 2023

योजना का नामछत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना
किस ने लांच कीछत्तीसगढ़ सरकार
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के नागरिक
उद्देश्यरोजगार के अवसर उत्पन्न करना
साल2023
अधिकारिक वेबसाइटComming Soon
chhattisgarh-pauni-pasari-yojna2
CG Pauni Pasari Yojana के लाभार्थी

पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ योजना का लाभ प्रत्येक प्रदेश के बेरोज़गार नागरिक उठा सकते है। और इसके सेवा भी इस योजना को परम्परिक व्यवसाय करने नागरिक भी इस योजना का लाभ उठा सकते है। और यह परम्परिक व्यासार निम्म प्रकार है।

  • कुम्हार
  • धोबी
  • जूते का बनाना – Cobler
  • लकड़ी से संबंधित कार्य
  • पशु चारा
  • सब्जियों का उत्पादन
  • बुनाई के कपड़े
  • Tailor
  • कंबल बनाना
  • मूर्तियां बनाना
  • फूलों का व्यवसाय
  • पूजा सामग्री बनाना
  • बांस की टोकरी का कारोबार
  • Barber
  • मैट का निर्माण
  • Jewellry
  • सौंदर्य सामग्री के निर्माता
CG Pauni Pasari Yojana का उद्देश्य

जैसे की हम जानते है आज के समय में मशीनरी का इस्तेमाल करके कई सारी चीज़े बनायीं जा सकती। और जैसे की हम जानते है पुराने समय में एब वस्तु हाथो से बनायीं जाती थी। इसके कारण वह लोग जो इन वास्तु को अपने हाथो से बनाया करते थे आज के समय में उनके पास कोई रोज़गार नहीं है। इसी बात को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने CG Pauni Pasari Yojana 2022 शुरु किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बेरोज़गारो को रोज़गार प्रदान करना है और इसके साथ ही  पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत राज्य के सभी बेरोज़गार नागरिक रोज़गार प्रदान कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य की बेरोज़गारी दर कम हो जाएगी।

लाभ तथा विशेषताएं
  • इस योजना को श्रू छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 5 दिसंबर 2020 को किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देना है।
  • Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana 2023 के अंतर्गत लाभार्थियों को अपना व्यसाय स्थापित करने के लिए सक्षम बनाया जायेगा।
  • इस योजना के तहत पारंपरिक व्यवसाय के लिए 255 पौनों का निर्माण किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत बाजारों की संख्या 255 होगी जो कि सभी 166 नगरीय निकाय में इनको बनवाया जायेगा
  • इस योजना के तहत 12000 नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा।
  • छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के अंतर्गत महिला को भी पुरुषों के बराबर ही लाभ दिया जायेगा। इसके लिए राज्य की महिलाओ को  50% आरक्षण दिया जायेगा।
  • और इस योजना के तहत सरकार  द्वार 30 करोड़ रुपए का निवेश किया जायेगा।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के बरोज़गारो को रोज़गार प्राप्त होगा और छत्तीसगढ़ राज्य की  बेरोज़गार दर कम होगी।

Piaggio Shiksha Se Samriddhi

महत्वपूर्ण दस्तावेज (पात्रता)
  • इस  योजना के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना तहत उम्मीदवार कोई पारंपरिक व्यवसाय का कारीगर होना चाहिए।
  • उम्मीदवार बेरोज़गार होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आप भी छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2024 के तहत आवेदन करना चाहते है तो आवेदक को अभी कुछ समय के लिए रुकना होगा। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा अभी केवल इस योजना की घोषणा की गई है। और जल्द ही छत्तीसगढ़ राज्य सरकार इस योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु करेगी। जैसे ही सरकार के द्वारा Pauni Pasari Yojana 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताया जायेगा तो आपको हम अपने इस लेख के माध्यम  से जरूर बतायंगे। इसके लिए कृपया आप हमारे लेख से जुड़े रहे |

Leave a Comment