CHC Farm Machinery APP Download करें, ऑनलाइन ट्रैक्टर  -Download CHC APP

CHC Farm Machinery Mobile App के लाभ तथा विशेषताएं | CHC Farm Machinery APP Download | किराए पर मिलेंगे खेती के उपकरण | CHC Farm Machinery Apply | Download CHC APP | Custom Hiring Service Centres Farm Machinery मोबाइल ऍप |

जैसे की हम सब जानते है CHC Farm Machinery मोबाइल अप्प को देश के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा इसको लांच किया गया है इस अप्प के माध्यम से देश के प्रत्येक किसानो को खेती करने के लिए मशीनरी और मंहगे उपकरणों किसानो को किराये पर उपलब्ध कराये जायेंगे जिसके अंतर्गत देश का प्रत्येक किसान बड़ी आसानी से अपनी खेती कर सके। देश के किसानो को उनके नजदीकी क्षेत्र में कस्टम हायरिंग सेंटर्स (CHC ) जोड़ा जाता है। आज आपको हम अपने इस लेख के माध्यम से CHC Farm Machinery एप्प के बारे में पूरी जानकारी विस्ताररूप से प्रदान करेंगे। अतः आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

किराए पर मिलेंगे खेती के उपकरण

प्यारे दोस्तों जैसे की हम सब जानते है हमारे देश के प्यारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के प्रत्येक किसानो के लिए एक नयी स्कीम लेकर आते रहते है इस एप्प के माध्यम से देश के किसानो को अपनी खेती करने के लिए अब महंगे उपकरण खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी देश का प्रत्येक किसान अब अपना कृषि यंत्र को किराय पर प्राप्त कर सकते है। CHC Farm Machinery Mobile App के माध्यम से देश के किसानो को अपने खेत के 50 किलोमीटर के दायरे में अपना कृषि यंत्र किराय पर प्राप्त कर सकते है। इसी के साथ इन उपकरणों को किसान सस्ते दाम पर ले सकते है। इसके माध्यम से देश के किसानो की लगत भी कम होगी एवं उनकी आय भी बढ़ेगी।

Farm Machinery मोबाइल ऍप कस्टम हेयरिंग सेंटर

सरकार के द्वारा शुरु किया यह मोबाइल एप्प 12 भाषाओ में उपलब्ध है इसी के साथ यह Farm Machinery मोबाइल ऍपपर 40 ,000 से अधिक सेवा कस्टम हियरिंग सेवा केन्द्रो को पंजीयकृत किया गया है जिसके नातर्गत जिसमे 1 ,20 ,000 से अधिक कृषि मशीनरी किराये पर प्रदान किया जायेगा। इस CHC Farm Machinery मोबाइल ऍप के माध्यम से देश का कोई भी किसान संभव दरों के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार उपकरणों का चयन करके किराय पर प्राप्त करने के ,लिए ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। इस मोबाइल एप्प एवं योजना का फायदा देश के छोटे एवं सीमांत किसानो को होगा।

CHC Farm Machinery Mobile App मुख्य का उद्देश्य

इस मोबाइल एप्प का फायदा देश के छोटे एवं सीमांत किसान जो की आर्थिक रूप से कमजोर होते है और वह इस कारण अपनी कृषि करने के लिए महंगे उपकरणों को नहीं खरीद पाते है ऐसे सभी किसानो का ध्यान रखते हुए  कस्टम हेयरिंग सेंटर Farm Machinery मोबाइल ऍप को शुरु किया गया है इस मोबाइल एप्प के माध्यम से देश  के सभी किसानो को कृषि करने के लिए किराय पर उपकरण उपलब्ध करना है। जिसके अंतर्गत किसानो की लगत भी कम होगी और ऐसी के साथ आय में बढ़ोतरी भी होगी। केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक किसानो को सस्ती दरों पर कृषि यंत्र को उपलब्ध करना है और इसी के साथ कृषि करने के लिए प्रोत्साहित करना है इसी के साथ देश के सभी किसानो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।

सीएचसी फार्म मशीनरी ऐप के माध्यम से दिए जाने वाले कुछ उपकरण
  • tractor
  • Combine Harvester
  • Paddy Rice Transplanter
  • multi crop thresher
  • fertilizer drill
  • rotaware
  • laser land leveler
  • zero till seed cum fertilizer drill आदि
Mobile App CHC Farm Machinery के लाभ तथा विशेषताएं
  • देश के किसान सीएससी मोबाइल एप्प के माध्यम से सस्ती दरों पर आवश्यक मशीनरी का चयन करके ऑनलाइन आर्डर कर सकते है।
  • यह मोबाइल एप्प सीएचसी फार्म मशीनरी आपने 12 भाषाएं में उपलब्ध है। किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार चयन कर सकते है।
  • सरकार के द्वारा इस मोबाइल एप्प पर 50000 कस्टम हायरिंग पंजीकृत किये गए है।
  • इस मोबाइल एप्प पर लकभग 120000 मशीनें एवं उपकरण उपलब्ध है।
  • आप इस सीएससी फार्म के अंतर्गत 50 किलोमीटर के दायरे में आने वाले किसी भी कस्टम हियरिंग सेंटर से मशीनरी किराय पर प्राप्त कर सकते है।
  • इस मोबाइल एप्प के माध्यम से देश के किसानो को अपनी खेती करने में आसानी होगी।
  • सीएससी मोबाइल एप्प 5 एमबी का है। इसको आप अपने एंड्राइड मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
  • सीएससी मोबाइल एप्प के माध्यम से देश के किसान अपनी खेती के लिए किराय पर मशीन ले पाएंगे ऐसी के साथ उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी।
CHC Farm Machinery APP Download

भारत देश के जो इच्छुक नागरिक खेती करने के किये किराय पर कृषि यंत्र को प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से CHC Farm Machinery मोबाइल एप्प को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के प्लेस्टोर पर जाना होगा आपको प्लेस्टोर ओपन होने के बाद  CHC Farm Machinery  ऍप को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद अब आवेदक अपनी आवश्यकता के अनुसार भाषा का चयन करना होगा। अब आप अपनी जरुरत के हिसाब से उपकरण आर्डर कर सकते है।

CHC Farm Machinery APPअगर देश के जो किसान इस कृषि यंत्र पर किसी प्रकार की छूट प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा इसके बाद अब आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार सेवा केंद्र को कृषि यंत्र बताना होगा जिसके अंतर्गत जान सेवा केंद्र के माध्यम से एक नंबर किसान को दिया जायेगा। इसी के साथ देश के किसान साइबर कैफ़े से भी आवेदन कर सकते है।

CHC Farm Machinery APPCHC Form  मशीनरी ऐप में पंजीकरण करने की प्रक्रिया
  • CHC फॉर्म मशीनरी एप्प को डाउनलोड करने के बाद आवेदक अब अपनी भाषा का चयन करना होगा।
  • आवेदक को अब अपनी केटेगरी का चयन करना होगा। इसमें तीन केटेगरी है यूजर्स, फार्मर तथा सर्विस प्रोवाइडर है।
  • अब आपके सामने अपनी केटेगरी का चयन करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपसे अब इस फॉर्म में निम्म जानकारी पूछी जाएगी जैसे – नाम ,आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर,पेन नंबर ,आदि दर्ज करनी होगी।
  • अब आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • जैसे ही आप सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण को पूरा कर लोगे उसके बाद आवेदक के सामने मशीनरी की पूरी सूचि खुल जाएगी।
  • आवेदक अपनी आवश्यकता के अनुसार मशीनरी का चयन कर सकते है उसके अपने लिए किराय पर प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment