सीएनजी पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन 2023: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन स्टेटस

CNG Pump Dealership 2022 | सीएनजी पम्प डीलरशिप आवेदन ऑनलाइन 2022 | CNG filling station dealership  | How to open CNG Filling Station-Gas Agency In UP | सीएनजी पंप डीलरशिप/ एजेंसी हेतु ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म

जैसे की हम सब जानते है की आज के समय हमारे देश के प्रत्येक नागरिक एक अच्छे खासे रोजगार की तालाश कर रहे है जिससे उन्हें एक अच्छा मुनाफा हो सके। आपको बता दे की कोई भी बिज़नेस करने से पहले उसमे हमें अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है फिर जाकर हमें कही एक अच्छी खासी आमदनी अर्जित होती है। ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरु की गई है जिसका नाम CNG Pump Dealership है यदि आप इसको खोलते हो तो आप एक अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते हो। देश के वह सभी नागरिक जो अपना खुद का व्यसाय करना चाहते है तो CNG Pump Dealership के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

राष्ट्रीय बचत पत्र योजना 

आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से इस सीएनजी पंप डीलरशिप 2022 से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है। यदि आप भी इस सीएनजी पम्प डीलरशिप से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आपसे निवेदन है की आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

सीएनजी पंप डीलरशिप अप्लाई ऑनलाइन 2022-23

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पिछले वर्षो 2018 में एक नई CNG Pump Dealership लाई गई थी और नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड (Nexgen Energia Limited) इस निति ऐसे सभी व्येक्तियों को इस योजना का लाभ प्रदान कर रही थी। देश के किसी भी राज्य में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपना खुद व्यसाय शुरु करना चाहता है तो उस व्यक्ति के लिए यह एक सुनहरा मौका है जैसे – नया सीएनजी पंप, सीबीजी उत्पादन संयंत्र, डीजल उत्पादन संयंत्र, आरडीएफ संयंत्र, ईंट बनाने का संयंत्र, अपशिष्ट संग्रह और अलगाव संयंत्र, EV (Electric Vehicle) चार्जिंग पंप, वितरण डीजल आदि से अपना खुद का व्यसाय शुरु कर सकता है।

इन कंपनियों के साथ काम करके लोग लाखो रूपए कमा सकते है एवं इन सभी सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजना का लाभ व्यसाय में रूचि रखने वाले नागरिक अपना खुद का CNG Pump Dealership खोल सकते है।

CNG Pump License Cost And Total Investment

देश के जो नागरिक अपना सीएनजी पंप डीलरशिप खोल कर लाखो रुपए कमाना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले कुछ इन्वेस्टमेंट करनी होगी। निवेश राशि आपको हमने नीचे प्रदान की गई है।

Projectनिवेश राशिप्रोजेक्ट की विशेषताएं
CNG filling station (CNG Pump)75 lakhIncludes license cost and operating cost of the pump
DIESEL Production Plant4.99 croreBankable Project (not including license cost)
CBG Production Plant2.99 crore (लाइसेंस लागत शामिल नहीं)Bank project and government subsidy available
EV Charging Pump30 lakhLicense fee and machine cost included
ईंट बनाने का Plant30 lakhMachine and license cost included
Distribution Diesel / Bio-Fertilizer / Carbon Black / RDF / Brick15 lakh“”
Waste Collection and Segregation Plant2.50 crore“”

CNG Dealership Provider Companies List 2022

भारत देश में बहुत सारी कम्पनिया ऐसी है जो अपनी डीलरशिप प्रदान कर रही है। यह कम्पनिया समय समय पर नागरिको के लिए विज्ञापन जारी करके लोगो को जागरूक कर देती है। अगर आप व्यसाय में रूचि रखते हो और अपना खुद का व्यसाय शुरु करना चाहते हो तो आप एक CNG पम्प डीलरशिप 2022 ले सकते हो। इसी के साथ अपना एक अच्छा और नाम वाला व्यसाय शुरु कर सकते हो एवं साथ एक अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते हो। कुछ कंपनियों के नाम हमने नीचे दिए है।

Dealership ProviderApply Link
Nexgen Energia Limitednexgenenergia.com
Adani Gasadanigas.com/cng/cng-dodo-form
Indraprastha Gas Limitediglonline.net
Mahanagar Gas Limitedmahanagargas.com
THINK Gasthink-gas.com
GAIL India Limitedgailgas.com/products/cng
Maharashtra Natural Gas Ltdmngl.in
ESSAR CNG Dealershipessar.com
GSPC Group Limitedgspcgroup.com
Indo Bright Petroleum Limitedibpgas.in
SUPERGASsupergas.com
Central U.P. Gas Limited (Limited Area)cugl.co.in
HCG : Haryana City Gas Distribution Ltd. (Limited Area)hcgonline.co.in

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)क्या है

Eligibility Conditions for Apply to CNG Pump Dealership

  • सीएनजी पंप खोलने के लिए आपके पास योग्यता व पात्रता शर्ते निम्म है।
  • उम्मीदवार को भारत का निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार कम से कम  10 वीं पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की उम्र कम से  21 से 55 वर्ष होनी चाहिए।

CNG Pump खोलने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?

  • सीएनजी पम्प को खोलने के लिए उम्मीदवार के पास ज़मीन होनी चाहिए। अगर ज़मीन आपकी खुद की नहीं है तो आपको अपने मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट  होगा।
  • प्रत्येक उम्मीदवार अपने परिवार के किसी भी सदस्य की ज़मीन को लेकर भी सीएनजी पंप के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी आपको NOC और एफिडेविट बनवाना होगा।
  • आपके द्वारा लीज पर ली गयी ज़मीन लीज अग्रीमेंट होना जरुरी है। और इसके साथ ही Registered Sale Deed भी होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की ज़मीन अगर कृषि भूमि में आती है तो आपको उसका कनवर्जन कराना होगा।
  • आपके पास ज़मीन के पुरे गकज एवं नक्शा होना चाहिए।

सीएनजी पंप खोलने के लिए कितना खर्चा आएगा?

CNG Pump Dealership/ Agency खोलने का खर्च जगह एवं कंपनियों पर निर्भर करता है। सीएनजी पंप खोलने पर करीब 30 से 50 लाख रुपए का खर्च आएगा। और इसके लिए आवेदक के पास कम से कम  15,000 से 16,000 वर्ग फुट स्पेस होना चाहिए।

सीएनजी डीलरशिप या एजेंसी लेने के लाभ

केंद्र सरकार नवीनतम के अनुसार  CNG Pump Dealershipलेने पर नीचे दिए गए वैक्लिप का लाभ प्राप्त होगा।

  • 5 वर्ष की आयकर की छूट
  • सरकारी अनुदान
  • राष्ट्रीयकृत बैंकों से ऋण
CNG Pump Dealership देने वाली कंपनियां
  • इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)
  • Hindustan petrolium carporation limited (HPCL)
  • Mahanagar Gas Limited (MGL)
  • गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL)
  • Mahanagar Natural Gas Limited (MNGL)
  • इंडो-ब्राइट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (IBP)
  • गुजरात स्टेट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (GSPL)

New CNG Pump Dealership Advertisement

देश के जो इच्छुक नागरिक इस समृद्ध उद्यमी समृद्ध भारत, सीएनजी पंप डीलरशिप का विज्ञापन को देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीको का पालन करे।

CNG-Pump-Dealership-Advertisement
सीएनजी पंप डीलरशिप 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

CNG Pump Dealership Online Application Form –  सबसे सीएनजी पंप खोलने के  आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। नेक्सजेन एनेर्जीअ लिमिटेड का लिंक नीचे दिया गई।

CNG-Pump-Dealership-Expression-of-Interest-Form 2
  • इसके बाद आपको सीएनजी पंप डीलरशिप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म” प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म पर पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद उसको निर्धारित फॉर्म में भर दीजिये।
  • अब अपने फॉर्म को जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये।
  • आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाने के बाद कंपनी आपको एक सफ्ता के बाद रिप्लाई देगी।
  • इस प्रकार से आप सीएनजी पंप डीलरशिप के तहत ऑनलाइन आवेदन करके अपना CNG Filling Station खोल सकते है।

Note :– कंपनियां अख़बार एवं वेबसाइट पर  विज्ञापन (Advertisement) देती है की उन्हें किस जगह पर सीएनजी पंप खोलना है। अगर उम्मीदवार की ज़मीन उसी जगह पर है या उसके आसपास है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए कंपनियों की वेबसाइट पर सभी ऑप्‍शन मौजूद रहते है।

CNG filling station Dealership Helpline Numbers
Service Name CNG Pump Dealership
Provider नेक्सजेन एनर्जी लिमिटेड
Official Website nexgenenergia.com
Nexgen Energia App Download
Phone Helpline +91-7065225577
E-Mail business@nexgenenergia.com
Contact Details of CNG Pump Dealership/ Agency

सीएनजी पंप डीलरशिप का संपर्क विवरण (हेल्पलाइन नंबर):

  • कार्यालय का पता: बूमरैंग बिल्डिंग, यूनिट बी 2-505, चंदीवली फार्म रोड, अंधेरी ईस्ट, मुंबई
  • व्यवसाय ईमेल आईडी: business@nexgenenergia.com
  • जानकारी ईमेल आईडी: info@nexgenenergia.com
  • फोन नंबर: (+91) 70652-25577
  • मिस्ड कॉल नंबर: (+91) 74195-02123
  • आधिकारिक वेबसाइट: www.nexgenenergia.com

CNG Dealership License Cost & Overall Investment

Business (व्यवसाय)Investment AmountFeatures
CBG Production Plant2.99 crore (License fees not included)Bankable Project & Govt Subsidy Available
DIESEL Production Plant4.99 croreBankable Project (License Cost not included)
CNG Pump75 lakhIncluding license cost & operational cost of the pump
EV Charging Pump30 lakhLicense Fees and machine costs included
Brick Making Plant30 lakhMachine and license costs included
Waste Collection and Segregation Plant2.50 crore
Distribution Diesel/ Bio-Fertilizer/ Carbon Black/ RDF/ Brick

5 thoughts on “सीएनजी पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन 2023: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन स्टेटस”

  1. सर नमस्कार
    सर मुझे सीएनजी स्टेशन लेना है मेरे पास जमीन है लेकिन मेरे पास सर पैसे तो नहीं है
    सर मैं शेड्यूल कास्ट से हूं योजना हो तो तो मुझे बताएं बिना कुछ इन्वेस्टमेंट के

    Reply

Leave a Comment