CSC Dak Mitra Portal 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन व बुकिंग कैसे करे

CSC Dak Mitra Portal का सुभारम्भं भारत के जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से किया गया है। जिसके अंतर्गत जन सेवा केंद्र वाले सभी नागरिको को डाक मित्र बनाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर देश के जन सेवक नागरिक ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के CSC Vle अपना रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र के रूप में स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी, डाक पार्सल बुक करने से संबंधित काम शुरु कर सकते है। अगर आप एक CSC संचालक है और CSC Dak Mitra Portal 2023 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र पोर्टल के रूप में कार्य करके एक अच्छी आमदनी अर्जित करना चाहते हो तो आपको हमारे इस आर्टिकल को नीचे तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। क्योकि हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से सीएससी डाक मित्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुडी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मुहैया कराने जा रहे है।

इंडेन गैस बुकिंग

सीएससी डाक मित्र 2023

आज के समय शहरी एवं ग्रामीण इलाको के नागरिको को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जगह जगह पर जन सेवा केंद्र पोर्टल का संचालन किया जाता है। लेकिन देखा जा रहा है आज के समय सभी के पास अपना अपना जन सेवा केंद्र होने की वजह से ग्राहक एवं आमदनी पर काफी असर पढ़ा इसलिए इन सब को देखते हुए जन सेवा केंद्र के सीईओ डॉक्टर दिनेश त्यागी सर ने अपने ट्वीट के माध्यम से सभी सीएससी संचालकों एक नई अपडेट की जानकारी सोचा मुहैया कराई है। जिन नागरिको के पास अपना जन सेवा केंद्र और वह अन्य कार्य करना चाहते जैसे – भारतीय डाक पोस्ट पार्सल, स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसे कार्यों की सुविधाएं भी अपने क्षेत्र के दे सकेंगे। जिसके अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण छेत्र के नागरिको CSC Dak Mitra Portal 2023 पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात ही वही नागरिक इस पोर्टल पर कार्य कर सकता है। लेकिन अभी सीएससी डाक मित्र सभी CSS संचालकों को नहीं बने जायेगा बल्कि ऐसे नागरिको को बने जायेगा जो पहले अपने इलाको में सबसे अच्छा और बेहतर कार्य कर रहे है।

CSC Dak Mitra Portal 2023 Highlights
पोर्टल का नामCSC Dak Mitra Portal
शुरू किया गयाCSC द्वारा
लाभार्थीजन सेवा केंद्र के संचालक
उद्देश्यग्रामीण इलाकों में स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल से जुड़ी सेवाओं को आसान बनाना और सीएससी संचालक की आय में वृद्धि करना।
वर्ष2023
पोर्टल का लिंकhttps://dakmitra.csccloud.in
अब सीएससी वाले कर सकेंगे डाक मित्र के रूप में काम

शहरी एवं ग्रामीण के जन सेवा केंद्र संचालको को अब ग्राहकों को भारतीय डाक पोस्ट पार्सल, स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसे कार्यों की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इन सब बात की सुचना जन सेवा केंद्र के सीईओ ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी है। यदि आप CSC Dak Mitra Portal 2023 का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो आपको CSC Dak Mitra पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात संचालक ग्राहक के पार्सल को उसके बताये हुई जगह पर भेजने का कार्य करना है जिससे ग्राहक अपने पार्सल को सीधे तोर तरीको से प्राप्त कर सके। इस पोर्टल पर लॉगिन करने के पश्चात ग्राहक के पार्सल को भेजने के लिए पार्सल की एंट्री की जाएगी। डाकघर द्वारा डाकिया को पार्सल लेने के लिए भेजा जाएगा। यानी केंद्र संचालक ग्राहक और डाकघर के बीच में एक बिचौलिए की तरह कार्य करेंगे।

भारत जोड़ो यात्रा क्या है 

CSC Dak Mitra Commission Chart

अगर आप भी इस सीएससी डाक मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र के अंतर्गत कार्य करना चाहते हो तो आपको स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी एवं डाक पार्सल बुक करने से जुडी कार्य करने के लिए डाकघर द्वारा कमीशन दिया जाएगा। इस कमीशन की सूची हमने आपको नीचे दी है।

Booking AmountTotal Commission to CSC channel (in %age)Total Commission to CSC channel (in Rs.)Vle Commission (80% of CSE Commission Excluding TDS & GST) in Rs.
200153022.8
400156045.6
600159068.4
सीएससी डाक मित्र पोर्टल 2023 का उद्देश्य

CSC Dak Mitra Portal 2023 को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य एक यह भी की शहरी एवं ग्रामीण छेत्र के जन सेवक केंद्र संचालको की आय में वृद्धि करना है इसी के साथ देश के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों के लिए स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल जैसी सुविधाओं को आम तौर पर आसान तरीको से शुरु करना है। क्योंकि आज के समय में नागरिक को पार्सल को भेजने के लिए एक जगह से दूसरी दूसरी जगह पर जाना पड़ता है। लेकिन कुछ जगहों पर डाक घर ना होने की वजह से वह के नागरिको स्पीड पोस्ट, इंडिया पोस्ट पार्सल जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने में समस्याओ का सामना करना पड़ता है इन सब को देखते हुए जन सेवा केंद्र के सीईओ ने इस ऑनलाइन सुविधा का संचालन किया है जिससे अब ग्रामीण इलाको में रहने वाले नागरिक भी जन सेवा केंद्र के माध्यम से इन सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

CSC Dak Mitra Portal के लाभ एवं विशेषताएं
  • CSC Dak Mitra Portal की सेवा को शुरू करने की जानकारी जन सेवा केंद्र के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी जी ने अपने ट्वीट के माध्यम से दी है।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल का लाभ CSC Vle और ग्राहक दोनों को मुहैया कराया जायेगा।
  • शहरी एवं ग्रामीण इलाको के नागरिक सीएससी केंद्र संचालक अपना रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र के रूप में कार्य कर सकते है।
  • CSC Dak Mitra अपने ग्राहकों को स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी, डाक पार्सल बुक करने से जुडी सेवाय उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से प्रत्येक नागरिक ₹10000 से लेकर ₹20000 प्रतिमाह कमा सकते है।
  • ग्रामीण इलाकों के उन लोगों को स्पीड पोस्ट बुकिंग, डाक पार्सल बुक करने जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा जहां पर भारतीय डाकघर उपलब्ध नहीं है।
CSC Dak Mitra Portal Registration करने की प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले सीएससी सेंटर संचालक को CSC Dak Mitra Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने पोर्टल का होम पेज प्रदर्शित हो जायेगा।
सीएससी डाक मित्र
  • इसके पश्चात आपको अब इसपर कंटिन्यू तो कनेक्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
  • आपको इस पेज पर डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगइन आईडी, पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड डालकर Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Dak Mitra Portal Registration
  • इसके पश्चात आपके सामने अब CSC Dak Mitra Portal Registration Form खुल कर आ जायेगा।
  • आपसे अब इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करना होगा इसके पश्चात Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आप इस प्रकार से ऐसे अपना CSC Dak Mitra Portal 2023 रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

Leave a Comment