how to report cyber crime india | cyber crime complaint center | साइबर क्राइम टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर | Cyber Crime Complaint Online Portal
नमस्कार दोस्तों, इंटरनेट के बारे में तो आज सभी लोग जानते है लेकिन साइबर अधिकांश के बारे में अभी कुछ लोगो को जानकारी नहीं है। इसलिए अपने इस लेहक के माद्यम से हम आपको बताएँगे की इंडिया में साइबर क्राइम की शिकायत कैसे और कहाँ करें और यह भारत देश के सभी व्यक्ति के लिए जानना जरुरी है। भारत देश में साइबर क्राइम बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। प्रतिदिन सेकड़ो रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। इससे पहले लोग शिकायत दर्ज करने के लिए साइबर क्राइम की शाखाओ में जाना पड़ता था। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने हालि में साइबर क्राइम के लिए पोर्टल को लांच किया है। जहा पर व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है और अपनी स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकते है।
Cyber Crime Complaint Online Portal -अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन किसी धोखाधड़ी एवं घोटालो का शिकार हुए है ,तो यह सुविधा आपको बहुत मदद करने वाली है। आप न केवल ऑनलाइन धोखादड़ी या घोटाले की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर पाएंगे। और आपके पास आवेदन की स्थिति की जांच जैसी सुविधाओं भी उपलब्ध कराई जाएँगी। प्रत्येक एक देश में इंटरनेट का प्रयोग बढ़ता जा रहा है , क्योकि आने वाले समय में सब कुछ ऑनलाइन ही होने वाला है। जैसे जैसे हमारी दुनिया में इंटरनेट बढ़ रहा है वैसे वैसे ही इंटरनेट एवं कंप्यूटर की दुनिया में अपराध भी बढ़ रहा है। जिसको लोग साइबर क्राइम के नाम से जाना जाता है।
राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल को धोखाधड़ी/ घोटाला रिपोर्ट करें
Report Fraud / Scam to National Cyber Crime Reporting Portal – दोस्तों इससे पहले हम आपको पूरी प्रक्रिया की जानकरी दे। इससे पहले आपको क्राइम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें पता होनी चाहिए। किस प्रकार के अपराधो को साइबर अपराध कहा जाता है। तो आपके द्वारा इस अपराध का शिकार होने के दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आपको पता लग जायेगा व्यक्ति को कहा पर रिपोर्ट करनी है।
- ऑनलाइन बाल अश्लीलता (सीपी), बाल यौन शोषण सामग्री या यौन रूप से स्पष्ट सामग्री जैसे कि बलात्कार / गैंग रेप (सीपी/ आरजीआर) सामग्री से संबंधित व्यक्ति रिपोर्ट दर्ज करवा सकता है।
- मोबाइल अपराध एवं ऑनलाइन सोशल मीडिया अपराध,ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, रैनसमवेयर, हैकिंग, क्रिप्टोक्यूरेंसी अपराधों और ऑनलाइन साइबर जैसे साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें।
- अगर आप किसी भी कार्य की रिपोर्ट करना चाहते है ,तो आप साइबर क्राइम पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते है।
साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Documents Required to Register a Cyber Crime Complaint – साइबर क्राइम शिकायत दर्ज करने के लिए निम्मलिखित दस्तावेज व्यक्ति के पास होना अनवार्य है।
(1st) सोशल मीडिया संबंधित शिकायत (Social Media related Complaint)
- व्यक्ति के Facebook और WhatsaApp प्रोफ़ाइल का Screenshot और फोटोकोपी URL link का अनवार्य है।
(2nd) ईमेल सबंधित शिकायत (Email related Complaint)
- पूरी घटना को समझाते हुए एक लिखित शिकायत।
- व्यक्ति के द्वारा भेजी गयी ईमेल की Hard और Soft कॉपी।
- और नागरिक की ईमेल आईडीई।
(3rd) मोबाइल एप्प्स संबन्धित शिकायत (Mobile Apps Related Complaint)
- कथित App का एक स्क्रीनशॉट जहा से उस अप्प को डाउनलोड किया था। वह की जानकारी।
- अगर किसी व्यक्ति से लेनदेन हुआ है तो घटना के बाद बैंक स्टेटमेंट की एक कॉपी।
(4th) Ransomware/ Malware की शिकायत
- जिसके जरिए आपसे पैसे मांगे जा रहे है या व्यक्ति को ब्लैकमेल किया जा रहा है ,जैसे की ईमेल और फ़ोन नंबर उन सब जानकारी।
- अगर आपको Ransomware/Malware वायरस ईमेल के द्वारा आपको भेजा गया है ,उसकी एक फोटोकॉपी एवं स्क्रीनशॉट।
(5th) Internet Banking/ Lottery Scam/ Fake Call संबन्धित शिकायत
- बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट।
- अगर व्यक्ति के बैंक अकाउंट से पैसे निकाले गए एवं ट्रांसफर किये गए है ,तो इस Transaction का Message आपके मोबाइल नंबर पर है तो उसकी एक सॉफ्ट कॉपी।
भारत में साइबर क्राइम की शिकायत ऑनलाइन कैसे दर्ज करें?
Lodge Cyber Crime Complaint Online in India – साइबर क्राइम की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले व्यक्ति को इसकी आधिकारिक वेबसाइट Cyber Crime Portal पर जाना होगा ,लिंक नीचे है।
NATIONAL CYBER CRIME REPORTING PORTAL
- इसके बाद आपके सामने वेबपेज खुल जायेगा जैसे नीचे स्क्रीन पर है।
- मेनू के भाग में आपको केवल पहले और दूसरे मेनू पर ध्यान देने की आवश्यकता है , “रिपोर्ट महिला/ बाल-संबंधित अपराध” और “अन्य साइबर अपराध रिपोर्ट करें”
- अगर आप महिला एवं बच्चे से संबंधित अपराध की गतिविदेओ की रिपोर्ट करना चाहते हो ,आपको पहले विक्लप का उपयोग करे।
- अन्यथा सामान्य विकल्प का उपयोग करें”और अन्य साइबर की रिपोर्ट दर्ज करे।
आए इस अन्य विकल्प का उपयोग करे। ” अन्य साइबर अपराध की रिपोर्ट करें ” पर क्लिक करे।
यहाँ पर एक नया पेज खुलेगा आपको शिकायत दर्ज करने के लिए “File a Complaint” लिंक पर क्लिक करें।
Register Online Complaint at Cyber Crime Portal
- आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जहा पर आपको नियम एवं शर्तो को सुविकार करने की जरुरत होगी। जैसे ऊपर फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा उस पर आपको लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के लिए आपको अपना राज्य को चुनना होगा ,और उपयोगकर्ता का नाम बनाना होगा ,और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इन सब के बाद ओटीपी दर्ज करना होगा।
- अंत में सबमिट करने के लिए एक कॅप्टचा डाल कर अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
- एक बार सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद ,आपको शिकायत पंजीकरण फॉर्म दिखायी देगा।
- सभी आवेदक जानकारी प्रदान करके फॉर्म भरे। और अंत में शिकायत को सबमिट करने के लिए “Submit” पर क्लिक करे।
- जब आपकी शिकायत सबमिट हो जाएगी एक बार ,आपको एक शिकायत आईडीई दिखाई देगी , इस आईडीई का उपयोग शिकायत की स्थिति को ट्रैक (Track Complaint Status) करने के लिए उपयोग किया जायेगा।
ऑनलाइन साइबर अपराध शिकायत की स्थिति की जाँच करें
Check Status of Cyber Crime Complaint Online – अब पता करे साइबर अपराध शिकायत की स्थिति ऑनलाइन कैसे जांच करे।
- सबसे पहले व्यक्ति को अपने अकाउंट को आधिकारिक पोर्टल यानि “cybercrime.gov.in” पर लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के बाद आपको , “Check Status” पर क्लिक करना होगा।
- अनुरोध से शिकायत आईडीई खोजे या दर्ज करे।
- इस प्रकार से आप अपनी ऑनलाइन शिकायत की स्थिति को ट्रैक कर पाएंगे
Cyber Crime Complaint Helpline Number: 155-260
यह भी पढ़े:-
- {Online Registration} नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2021 – पंजीकरण
- Aadhar Card Online Registration
- {Registration} एक परिवार एक नौकरी योजना 2021 | पंजीकरण
- बिहार फसल बीमा योजना 2021
- आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना 2021
दोस्तों, यहाँ हमने आपको “साइबर क्राइम की ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे” की सभी जानकारी प्रदान की है। यदि फिर भी आपको “साइबर क्राइम की ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे। ” से जुड़ी कोई ओर जानकारी चाहिए, तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। हमारी वेबसाइट “www.yojanapandit.com” में आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने रहें और हमसे जुड़े रहे।
Thank your for sharing such really nice information sir