(Registration) नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2023 आवेदन फॉर्म & लाभ

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana 2023 | नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना पंजीकरण | नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना आवेदन फार्म | Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana Application Form

महाराष्ट्र के अन्नदाताओं अर्थात् किसान भाईयो को समर्पित हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको महाराष्ट्र सरकार द्धारा शुरु की गई योजना नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना पंजीकरण के बारे में पूरी जानकारी देंगें ताकि हमारे सभी किसान भाई इस योजना का पूरा लाभ ले सकें और अपनी खेती को नया मुकाम दे सकें। Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana 2023  इस लेख में हम आपको इस योजना अर्थात् नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना पंजीकरण की पूरी जानकारी, योजना का लक्ष्य, योजना का लाभात्मक स्वरुप, योजना के तहत तय पात्रताओं और दस्तावेजो की सूची के साथ-साथ आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को आपके सामने सरल ढंग से रखेंगे ताकि हमारे सभी किसान भाई इस कल्याणकारी योजना का पूरा लाभ ले सकें।

Nanaji deshmukh krishi इसी स्थिति को दूर करने के लिए औऱ किसानो में खेती को लेकर सकारात्मक माहौल बनाने के लिए ही महाराष्ट्र की सरकार ने नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना की शुरुआत की हैं ताकि हमारे इन किसान भाईयो महाराष्ट्र की सूखाग्रस्त व बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने में मदद की जा सकें और साथ ही उनका सशक्तिकरण भी किया जा सकें।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana 2023

महाराष्ट्र के छोटे और मध्यम वर्ग के किसानो को इस योजना का लाभ राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी। महाराष्ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2023 के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 4,000 करोड़ रूपए खर्चा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आपको बता दे की यह योजना किसानो के पानी की उपलब्ध्ता के अनुसार ही फसलों की खेती पर जोर देगी एवं किसानो की जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही समस्याओं में सहयता प्रदान करेगी। प्रदेश के जो किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। महाराष्ट्र रमाई आवास घरकुल योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana

सूखाग्रस्त को बनाना हैं हरा-भरा- योजना का मौलिक उद्धेश्य

योजना का मौलिक उद्धेश्य हैं, महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त और बंजर भूमि को खेती योग्य बनाना ताकि उत्पादन में वृद्धि के साथ – साथ हमारे गरीब और आर्थिक तौर पर कमजोर किसान भाईयो को आय को दुगुन किया जा सकें। इस योजना के तहत सूखाग्रस्त व बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने के लिए राज्य सरकार द्धारा हमारे किसानो को पूरी मदद दी  जायेगी ताकि वे इस भूमि पर हरियाली की चादर लेपेट फसल तैयार कर सकें और अधिक आमदनी प्राप्त करके अपना विकास कर सकें। महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

Maharashtra Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana 2023 Highlights
योजना का नामनानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना
वर्ष2023
विभागमहाराष्ट्र शासन, कृषि विभाग
आरम्भ की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के छोटे और मध्यम वर्ग के  किसान
श्रेणीमहाराष्ट्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mahapocra.gov.in/
किन परिस्थितियो में लाई गई है ये योजना ?

इस योजना को कुछ खास परिस्थितियो के कारण लाया  गया जिनकी पूरी सूची इस प्रकार हैं –

  • कृषि को लेकर बढ़ रही उदासीनता को दूर करने के लिए,
  • किसानो  की जा रही आत्महत्या के वारदातो को रोकने के लिए,
  • किसानो का में वृद्धि दुगुना करने के लिए,
  • बंजर और सूखाग्रस्त क्षेत्र में खेती शुरु करके उत्पादन को बढ़ावा,
  • किसानो की आर्थिक जरुरतो को पूरा करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर औऱ आत्मसशक्त बनाना आदि।
योजना का मौलिक उद्धेश्य

महाराष्ट्र सरकार द्धारा संचालित ये योजना बेहद कल्याणकारी हैं और इसके मौलिक उद्धेश्यो का स्वरुप भी कल्याणकारी ही हैं जो कि, इस प्रकार हैं –

  • इस योजना  सूखा व बंजर भूमि को खेती योग्य बनाना,
  •  खेती के लिए सिंचाई की पूरी व्यवस्था करना,
  •  खेती के लिए लगने वाली लागत के बोझ को राज्य सरकार द्धारा कम करना,
  •  भूमि को खेती योग्य बनाकर अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देना आदि।
योजना के तहत दिये जाने वाले लाभो की सूची

इस योजना के तहत हमारे किसान भाईयो को जो लाभ प्रदान किये जाते हैं उनकी सूची इस प्रकार हैं –

  • योजना के तहत छोटे और मध्यम वर्ग के किसान भाईयो को लाभ दिया जायेगा,
  • इस योजना के तहत हमारे किसान भाईयो के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने 4000 करोड रुपयो का बचट पास किया हैं,
  • इस योजना के तहत हमारे किसान भाईयो की खेती में भी वृद्धि की जायेगी ताकि उनकी आमदनी में वृद्धि हो,
  • महाराष्ट्र की सरकार ने अपने किसान भाईयो के कल्याण के लिए 2,800 करोड़ रुपयो का कर्ज विश्व बैक से लिया हैं ताकि हमारे किसान भाईयो की सभी आर्थिक जरुरतो को पूरा किया जा सकें और उनकी आय में वृद्धि की जा सकें।
योजना के लिए मांजी जाने वाली दस्तावेजो और योग्यताओं की सूची

इस योजना के तहत जिन दस्तावेजो और योग्यताओं की सूची तय की गई हैं वो इस प्रकार हैं –योजना के तहत तय दस्तावेजो की सूची इस प्रकार हैं-

  •  आधार कार्ड व पहचान पत्र होना चाहिए,
  • निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए,
  •  मोबाइन नंबर और ताजा फोटो होनी चाहिए आदि

योजना के तहत तय योग्यताओं की सूची इस प्रकार हैं –

  • योजना के तहत आवेदनकर्ता छोटा औऱ मध्यम वर्ग का किसान होना चाहिए,
  • आवेदनकर्ता महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  • आवेदनकर्ता के पास सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए जो कि, उसके आधार कार्ड से लिंक हो आदि।

उपरोक्त दस्तावेजो और योग्यताओ को पूरा करने के बाद हमारे किसान भाई सरलता से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2023 में आवेदन कैसे करे?

प्रदेश के जो इच्छुक नागरिक इस महाराष्ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीको का पालन करना होगा।

  • आवेदक को सबसे पहले योजना की Official Website पर जाना होगा।
mp-swarojgar-yojana-3-768x381 3
  • इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Application Form PDF फाइल को डाउनलोड करना होगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको सभी जानकारी ध्यानपूर्वक जैसे – नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,जिला ,ब्लॉक आदि दर्ज करनी होगी।
  • अपनी सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • फिर आपको अपनी इस एप्लीकेशन फॉर्म को पता पर भेजनी होगी।
Nanaji deshmukh krishi sanjivani yojana बेनिफिशियरी लिस्ट देखने की प्रक्रिया

सवर्पर्थम आपको नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर आपको प्रोग्रेस रिपोर्ट के रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।

nanaji-768x373
  • इसके बाद आपको जिस भी तिथि तक की बेनिफिशियरी लिस्ट देखना चाहते हैं आपको उस तिथि पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने जिला का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने जिले का चयन करेंगे बेनिफिशियरी लिस्ट आप कंप्यूटर पर आ जाएगी।
नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना के अंतर्गत आने वाले गांव की सूची
  • आपको सबसे पहले नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रोजेक्ट लिस्ट ऑफ 5142 विलेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
naniji-deshmukh-krishi-sanjivani-yojana
  • अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा अब आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल खुल कर आ जाएगी |
प्रोग्रेस रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पस्चता आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको प्रोग्रेस रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना
  • इसके बाद आपके फिर एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने संबंधित जानकारी आ जाएगी।
Contact Us
  • कृषि विभाग महाराष्ट्र शासन,
  • नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी प्रकल्प,
  • 30 अ-ब, ऑर्कैड, वल्ड ट्रेड सेंटर, कफपेराडे,
  • मुबंई – 400005

Leave a Comment