महामेष योजना 2023: Maharashtra Mahamesh Yojana Registration

Maharashtra Mahamesh Yojana :- महाराष्ट्र सरकार द्वारा भटकने वाली जनजाति-सी श्रेणी और इसी के जैसे जनजातियों से सम्बन्धी नागरिको के लिए महामेष योजना का संचालन किया गया है जिसके माध्यम से भेड़ के व्यवास को बढ़ावा देने के लिए और उनको शैक्षिक और वित्तीय स्थिरता प्रदान की जाएगी। भारत के दक्षिण क्षेत्र के राज्यों में मांस की अधिक मांग के कारण भेड़ मछली के निर्यात की बड़ी सम्भावना है इस भेड़ पालन व्यवास को सही तरीके से किया जाए। तो इससे प्राप्त उत्पादों (मांस, दूध, ऊन, आदि) प्रोफेशनल तरह से अप्प्रोच किया जा सकता है जिससे व्यापार में लाभ प्राप्त होगा। दोस्तों आज हम आपको Mahamesh Yojana से सम्बन्धी जानकारी बताने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ प्रदान करने में सहायता प्रदान करेगी। इसलिए आपसे निवेदन करते है इसलेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Mahamesh Yojana

Maharashtra Mahamesh Yojana 2023

महाराष्ट्र सारकर द्वारा राज्य के भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र महमेश योजना को शुरू किया गए है जिसके माध्यम से 75% की सब्सिडी भेड़ वितरण करने के लिए अनुदान, उन्नत नस्लों के लिए नर भेड़ का समूह वितरण, भेड़ के लिए 75% अनुदान और लाभार्थियों के लिए 25% अनुदान प्रदान किया जाएगा। और बीटन मुर्गियों के लिए मिनी साइलेज बेलर कम रैपर के लिए 25% अनुदान ( चार लाख सिमा तक) एवं 50% अनुदान (पांच लाख सिमा तक) स्थापित किया जाएगा। इस योजना के तहत 1000 भेड़ो को 20 भेड़ें और 1 भेड़ें (परमानेंट -500 और प्रवासी -500) आवंटित की जाएंगी। इसके अलावा आने वाले 10 सालो में 53 हजार 400 नर भेड़ों को बेहतरीन प्रजातियों के लिए अलॉटेड किया जाएगा। और इस वर्ष 5340 नर भेड़ को वितरण करने के लिए परमिशन किये गए है।

Key Highlight Of Mahamesh Yojana

योजना का नाममहाराष्ट्र महमेश योजना
किसके द्वारा शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार
साल2023
राज्यमहाराष्ट्र
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटmahamesh.co.in

महामेष योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

महाराष्ट्र सरकार द्वारा महामेष योजना को शुरू करने का उद्देश्य भेड़ एवं बकरी पालन को बढ़ावा देना है और इसके अलावा विपणन लिंकेज का संपूर्ण ज्ञान प्रदान करना है इस योजना के तहत भेड़ एवं बकरी पालन में कार्य को मजबूत बनाने के साथ ज्ञान का आधार बनाना महतव है जिसमें आर्थिक व्यवहार्य भेड़ और बकरी पालन व्यवसाय स्थापित करने की क्षमता है इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार सीमांत किसानों को किफायती और सामाजिक विकास में जोड़ने के लिए बेहतर कार्य कर रही है Maharashtra Mahamesh Yojana के तहत छोटे और सीमांत किसानो आर्थिक एवं सामाजिक मजबूत बनाना है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार उत्पन हो सके। और वह एक बेहतर जीवन यापन कर सके।

Punyashlok Ahilyadevi Maharashtra Mendhi Va Sheli Vikas Mahamandal

महाराष्ट्र सरकार के पुण्यशलोक अहिल्यादेवी महाराष्ट्र मेंढी वै शीला विकास महामंडल लिमिटेड पुणे को पहले महारष्ट्र भेड़ विकास निगम से जाना जाता था जो राज्य सरकार का लिमिटेड है जो कंपनी के अधिनियम 1956 के तहत पंजीकरण संख्या 20560 / CTA के तहत 8 अगस्त 1978 को भेड़ के समग्र विकास के लिए रेजिस्ट्रेड है बकरी क्षेत्र और राज्य में चरवाहा समुदाय की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार करने के लिए निगम के उद्देश्य नीचे बताने जा रहे है।

  • राज्य में विदेशी / स्थानीय / क्रॉस-ब्रीड भेड़ के भेड़ और बकरी प्रजनन फार्मों को पुनर्गठित करने के लिए विस्तार करना।
  • सुविधा के अनुसार भेड़ और बकरी के लिए ऐसी इकाइयों को गुणा करना।
  • भेड़ और बकरी एवं उसके उत्पादक को एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट करना है।
  • स्थानीय भेड़ और बकरी के उन्नयन के लिए क्रॉसब्रेजिंग कार्यक्रम लेना।
  • महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर भेड़ बकरी विस्तार केन्द्रो की स्थापना या या पुनर्गठन करना।
  • सरकार, सहकारी समितियों द्वारा संचालित संस्थानों को आर्थिक सहायता देना, उनको बढ़ावा देना, स्थापित करना, प्रशासन और सहायता करना।

Mahamesh yojana Beneficiary List Online Check

  • आपको पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबिस्ते का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर बेनेफिशरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी सूचि की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • या फिर किसी नई सूचि आने की सुचना दिखाई पड़ेगी।
  • इस तरह से आप बेनेफिशरी लिस्ट देख सकते है।

महामेष योजना आवेदन ऑनलाइन (लॉगिन)

  • आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर यूजर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना धार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको सभी मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करने है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रसीद आएगी उसको आप सेव करले।
  • यह रसीद आपको भविष्य में काम आएगी।

नोट:- यदि किसी को समस्या का सामना का सामना करना पढ़ रहा है तो वह अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस योजना ऑफिसियल पीडीएफ मैन्युअल चेक कर सकते है।

Leave a Comment