राजस्थान अपना खाता : जमाबंदी, भूमि नक्शा ऑनलाइन apnakhata.raj.nic.in ऑनलाइन देखें

E Dharti Rajasthan, राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन चेक करे एवं Apna Khata Rajasthan E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी नकल भूलेख रिपोर्ट खोजे और apnakhata.raj.nic.in डाउनलोड |

भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक राज्य में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया काफी तेज़ी से फ़ैल रही है। इस डिजिटलीकरण के अंतर्गत राज्य के सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है। इन सब को देखते हुए राजस्थान सरकार के द्वारा अपना खाता राजस्थान पोर्टल को शुरु किया गया है। आज आपको हम अपने इस लेख के माध्यम से इस Apna Khata Rajasthan Portal से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करने जा रहे है। यदि आप apnakhata.raj.nic.in से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आर्टिकल को पूरा क्योकि नीचे हमने अपना खाता से सम्बंधित पूरा ब्यौरा प्रदान किया है।

अपना खाता

E Dharti Portal – Apna Khata Rajasthan

राजस्थान अपना खाता के माध्यम से राज्य के सभी नागरिक अपनी ज़मीन से जुड़े सभी विवरण को प्राप्त कर सकते है। राज्य के लोग इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप खेती की जमाबंदी, खसरा नंबर, भूमि नक्शा आदि को देख सकते है। राज्य के नागरिको को अब भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी तहसील या फिर सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब प्रत्येक नागरिक अपने घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भूमि से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान अपना खाता पोर्टल

इस पोर्टल को  ई धरती के नाम से भी जाना जाता है। इस अपना खता राजस्थान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिको के समय की भी बचत होगी एवं प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से यह भी पताया लगाया जा सकता है की किस व्यक्ति के नाम से नाम पर कौन सा खसरा नंबर है या फिर भूमि का मालिक कौन है। अपना खाता राजस्थान के द्वारा प्राप्त किये हुए भूमि के दस्तावेजों को दिखा कर बैंक के द्वारा लोन भी प्राप्त किया जा सकता है। राजस्थान जन आधार कार्ड” संबंधित अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

मुख्य विशेषता अपना खाता राजस्थान
योजना का नामराजस्थान अपना खाता
किसके द्वारा शुरु की गईराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
मुख्य उद्देश्यसभी प्रदेश के नागरिकों को भूमि से संबंधित रिकॉर्ड  प्रदान करना।
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
वर्ष2022
अपना खाता राजस्थान का उद्देश्य

जैसे की आपको हमने अपने इस लेख के माध्यम से ऊपर बताया है की इस E Dharti का उद्देश्य राज्य के नागरिको को अपनी ज़मीन से जुडी सभी जानकरी को  आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोगो को पटवारी के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी एवं किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोगो को काफी फायदा होगा। इस पोर्टल के माध्यम से लोगो अपनी ज़मीन का पूरा विवरण आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। राजस्थान युवा सम्बल योजना से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

Rajasthan E Dharti पोर्टल के लाभ
  • अपना खाता पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपनी ज़मीन  खसरा नंबर और अपना जमाबंदी नंबर का पता आसानी से कर सकते है।
  • अब लोगो खाता खसरा नक़ल के माध्यम से किसी भी पटवारी ;के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • राजस्थान खाता नक़ल  ऑनलाइन करने के बाद लोगो के समय की बचत होगी।
  • प्रत्येक राज्य के नागरिक अब घर बैठे अपना खाता पोर्टल पर अपना खाता नंबर दर्ज करके भूमि का पूरा रिकॉर्ड जैसे – खसरा नक्शा ,खतौनी, जमाबंदी नकल और गिरधावरी रिपोर्ट आदि को आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • अब राज्य के किसी भी कोने से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
प्रतिलिपि शुल्क
अभिलेख का नाम परिमाण   शुल्क
जमाबंदी प्रतिलिपि 10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त ₹10 ₹5
नक्शा प्रतिलिपि प्रत्येक 10 खसरा नंबर ₹20
नामांतरण पी21 प्रत्येक नामांतरण के लिए ₹20
राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे ?

जो इच्छुक नागरिक अपन खाता जमाबंदी नकलऑनलाइन देखना चाहते है तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए तरीको का पालन करे।

  • आवेदक को सबसे पहले राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
अपना खाता
  • आपको इस होम पेज पर सबसे पहले जिला चुने के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने जिला का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा।
अपना खाता
  • जैसे ही आप तहसील का चयन करेंगे इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • loadingइस पेज पर अब आपको अपने गांव के नाम का चयन करना होगा।
  • apna-khata-768x490अपने गॉव का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। अब आपको इस फॉर्म में अपनी सभी जानकरी जैसे – आवेदक का नाम ,पता आदि दर्ज करनी होगी।
अपना खाता
  • इसके पश्चात आपको नक़ल जारी करने के लिए विकल्प सेक्शन में जाकर विकल्प का चयन करना होगा।
  • आपके सामने यहाँ बटन होगा की आप माबंदी के लिए आवश्यक जानकारी क्या देना चाहते है आप खाता संख्या देना चाहते है या फिर  खसरा संख्या ,या फिर नाम से या USN से आदि।
  • आप अब इसमें से एक विकल्प का चयन कर सकते है खाता संख्या भी ,
  • आप अपनी सभी जानकरी भरने के बाद जमाबंदी ऑनलाइन आसानी से देख सकते है।
rajasthan-jamabandi-pratilipi-768x599
अपना खाता राजस्थान जिलेवार आधिकारिक वेबसाइट
District Name Official WebsiteDistrict NameOfficial Website
Ajmerयहां क्लिक करेंBikanerयहां क्लिक करें
Alvarयहां क्लिक करेंBundiयहां क्लिक करें
बांसवाड़ायहां क्लिक करेंचित्तौड़गढ़यहां क्लिक करें
Baraयहां क्लिक करेंचुरुयहां क्लिक करें
barmerयहां क्लिक करेंdosaयहां क्लिक करें
Bharatpurयहां क्लिक करेंDholpurयहां क्लिक करें
भीलवाड़ायहां क्लिक करेंडूंगरपुरयहां क्लिक करें
हनुमान नगरयहां क्लिक करेंJaipurयहां क्लिक करें
जालौरयहां क्लिक करेंपालीयहां क्लिक करें
झालावाड़यहां क्लिक करेंPratapgarhयहां क्लिक करें
झुंझुनूयहां क्लिक करेंराजसमंदयहां क्लिक करें
जोधपुरयहां क्लिक करेंसवाई माधोपुरयहां क्लिक करें
Karauliयहां क्लिक करेंसीकरयहां क्लिक करें
quotaयहां क्लिक करेंसिरोहीयहां क्लिक करें
Nagaurयहां क्लिक करेंShri Ganga Nagarयहां क्लिक करें
tonkयहां क्लिक करेंउदयपुरयहां क्लिक करें
E-mitra लोगिन करने की प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  •  इस पेज पर e-mitra के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड तथा सत्यापन को दर्ज करना होगा।
  • अब आप लॉगिन कर सकते है।
  • आप इस प्रकार से e-mitra पर लॉगिन कर पाएंगे।
राजस्थान भू नक्शा \ खसरा मैप डाउनलोड कैसे करे
  • सबसे पहले आवेदक को लाभार्थी को भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
अपना खाता
  • अब आपसे इस फॉर्म में कुछ जानकारी पूछी जाएगी जिसको आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • इसके पश्चात आप अपने खसरा नंबर पर क्लिक पर क्लिक करे जो मैप में दिखाई दे रहा हो। अब आपके सामने नक्शा खुल कर आ जायेगा।
  • अब आप यहाँ से इस नक़्शे को डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते ही। नहीं तो आप पीडीऍफ़ फाइल को भी सेव कर सकते है।
अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
  • आवेदक को अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपके सामने नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करे का विकल्प दिखाई देगा। आपको अब इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • apna-khata-768x348 आपके सामने अब आवेदन  खुल कर आ जायेगा। आपसे इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे – आवेदक का नाम , मोबाइल नंबर ,पिता का नाम ,पता , जिला , गांव आदि को दर्ज करना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
नामांतरण की स्थिति देखने की प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके समाने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको नामांतरण की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अपना खाता
  • आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक पर करेंगे आपके सामने सूचि खुल कर आ जाएगी।
  • आपको अब इस सूचि में अपना जिला खोजना होगा।
  • आपके समाने अब नामांतरण की स्थिति आ जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले अपने एनरोइड मोबाइल फ़ोन गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च बॉक्स में अपना खाता राजस्थान दर्ज करना होगा।
  • आपको अब सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने नयी सूचि खुल जाएगी।
  • आपको सबसे ऊपर वाले बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • आप अब इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में एप डाउनलोड कर पाएंगे।

जिलेवार नामांतरण की स्थिति लिस्ट

  • आवेदन करता को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको नामांतरण की स्थिति टैब पर क्लिक करें.
  • आपको नामांतरण का विवरण जिलेवार आधार दिखेगा।
क्र.स. (Sno)जिला का नाम (District Name)कुल नामांतरण (Total Mutation)नामांतरण निर्णीत (Mutation Sanctioned)निर्णित औसत दिन (Mean)निर्णीत मध्य दिन (Median)
1अजमेर1958921893461914
2करौली48191459412414
3गंगानगर165475160259149
4चूरू2043962001601713
5टोंक7520771710219
6धौलपुर67814647611916
7नागौर246010240916159
8बीकानेर1158071100162216
9भरतपुर1613611561591815
10भीलवाड़ा1552641472022416
11सवाईमाधोपुर63673613342619
12हनुमानगढ़145741141047138
कुल164483115888511913
Contact Information

प्यारे दोस्तों आपको हमने अपने इस लेख के माध्यम से इस अपना खाता राजस्थान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। अगर आप अभी भी किसी प्रकार की समस्य का सामना कर रहे हो तो आप नोडल एजेंसी में संपर्क कर सकते है और अपनी समस्य का समाधान कर सकते है। नोडल एजेंसी का एड्रेस कुछ इस प्रकार है:-

  • राजसव मंडल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाइंस, अजमेर

Leave a Comment