eshram.gov.in installment ऑनलाइन चेक |E Shram Card 2nd Installment 2022 Date & Time Table |E Shram Card 2nd Installment Kab Tak Ayegi
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक कमजरो श्रमिकों के कल्याण करने के लिए ई श्रम कार्ड योजना को शुरू किया गया था जिसके अंतर्गत बहुत से नागरिको ने अपना ई श्रम कार्ड बनवाया है 31 दिसंबर 2021 तक ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले नागरिको को पहली किस्त जनवरी में जारी की जा चुकी है लेकिन बहुत से नागरिक अभी क़िस्त की राशि से वंचित है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वंचित रहे नागरिको के बैंक खाते में जल्दी पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। नागरिको को अपना ई श्रम कार्ड अपडेट कराना होगा जिसके बाद ही नागरिको के बैंक खाते पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। अगर कोई नागरिक अपना ई श्रम कार्ड नहीं करवाता है तो इस स्तिथि में लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा। दोस्तों आइए जानते है eshram.gov.in installment 2022 से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारियां।
eshram.gov.in installment 2022
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दूसरी क़िस्त जारी करने के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी प्रदान नहीं की गयी है लेकिन यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है की eshram.gov.in installment की धनराशि कार्ड धारको के बैंक खाते में 31 मार्च 2022 तक ट्रंसफर कर दी जाएँ। इस बात की जानकारी आप बैंक में जाकर भी पता कर सकते है मजदुर परिवार के जिन नागरिको इस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है उनके बैंक खाते में सरकार द्वारा 1000 रुपए ट्रांसफर कर दिये जाते है लेकिन काफी लाभ्यर्थी ऐसे है जिनके बैंक खातों में पहली क़िस्त की धनराशि प्राप्त नहीं हुई है सरकार उन कार्ड धारको के बैंक खाते की जांच कर रही है जिसे ही जांच सम्पूर्ण होगी सरकार द्वारा योग्य कार्ड धारको के बैंक खाते में पहली क़िस्त और दूसरी क़िस्त की धनराशि एक साथ जमा कर दी जाएगी। जिन योग्य नागरिको ने अभी तक आपने ई श्रम कार्ड नहीं बनवाया है वह जल्द से जल्द अपना कार्ड बनवाकर लाभ प्राप्त कर सकते है।
eshram.gov.in installment
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के ई श्रम कार्ड धारको को 1000 रुपए की धनराशि उनके बैंक खाते ट्रांसफर किए जा रहे है जिसके अंतगत राज्य के 1.5 करोड़ श्रमिकों को ई श्रम कार्ड के तहत 1000 रुपए प्रदान किए जा चुके है परन्तु बहुत से नागरिको अभी भी धनराशि से वंचित है लेकिन जल्द ही उनके बैंक खाते में धनराशि ट्रन्स्गर कर दी जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है राज्य सरकार द्वारा दूसरी क़िस्त के 2.31 करोड़ लाभ्यर्थिओ के बैंक खाते में जल्द ही धनराशि ट्रंसफर कर दी जाएगी। eshram.gov.in installment लाभ्यर्थी के बैंक खाते में धनराशि प्राप्त हुई या नहीं इसकी जानकारी आप यूपीआई या बैंक में जाकर पता कर सकते है।
राज्य के जो योग्य श्रमिको ने अभी तक अपना ई श्रम कार्ड नहीं बनवाया है वह जल्द ही अपना ई श्रम कार्ड बनवा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है आपको बतादे पहले चरण के हिसाब से राज्य सरकार द्वारा डेड करोड़ लाभ्यर्थिओ को लाभ प्रदान किया गया है नए कार्ड धारको को प्रथम पहली क़िस्त प्रदान की जाएगी उसके बाद दूसरी क़िस्त को जारी किया जाएगा।
E Shram Card Dusri kist
eshram.gov.in installment को राज्य सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है जिसके माध्यम से ई श्रम कार्ड दरको को 1000 रुपए की धन राशि उनके बैंक खाते में प्रदान की जा रही है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के डेड करोड़ लाभ्यर्थीयो को लाभ प्रदान किया जा चूका है जिसके अंतर्गत कुछ लाभ्यर्थी ऐसे बैंक खातों में धनराशि प्रदान नहीं की गयी है सरकार द्वारा उनके बैंक खातों की जांच चल रही है जैसे ही जांच सम्पूर्ण हो जाएगी। उसके बाद उनके बैंक खाते में धनराशि ट्रंसफर कर दी जाएगी।
E Shram Card Latest News
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछले एलान किया गया था जो नागरिक 31 दिसंबर 2021 तक ई-श्रम कार्ड बनवलेते है तो उस श्रमिक नागरिको को दिसंबर से मार्च तक के बिच 500 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
- आपने वादे को पूरा करते हुए योगी सरकार ने 1 जनवरी 2022 से सभी कार्ड धारको के बैंक खाते में दिसंबर एवं जनवरी समेद 1000 की धनराशि पहली क़िस्त के तोर पर प्रदान कर दी गयी है।
- बहुत से नागरिक इस बात से परेशान है की इस प्राप्त होने वाली धनराशि दूसरी क़िस्त की है लेकिन आपको बतादे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दूसरी क़िस्त अभी तक जारी ही नहीं की गयी है।
- लाभ्यर्थी श्रमिक इस इंतज़ार में है की दूसरी क़िस्त की धनराशि कब प्रदान की जाएगी। आपको बतादे राज्य सरकार द्वारा दूसरी क़िस्त प्रदान करने से समबन्धी किसी भी तरह की जानकारी प्रदान नहीं की गयी है
- आम तोर पर देखा जाए तो योगी सरकार का लिया गया यह फैसला एक प्री प्लांड पोलिटिकल स्टंट था क्योंकि जनवरी के बाद राज्य के चुनाव होने थे
- इसलिए उन्होंने इस फैसले को अपनाते हुए श्रमिकों की सहयता करने के लिए इस योजना को जारी किया। क्योंकि श्रमिक पहली क़िस्त का पैसे प्राप्त कर चुके श्रमिक दोबारा चुनाव में उन्हें विजय बनाएंगे। जिससे श्रमिकों को अगली क़िस्त का पैसे भी प्राप्त होते रहे।
- फ़िलहाल जो नागरिको को 1000 रुपए प्राप्त हुए है वह पहली क़िस्त की ही धनरशि है दूसरी क़िस्त के प्राप्त होने की जानकारी 10 मार्च 2022 के बाद आने वाली नई सरकार गठन के बाद प्राप्त होगी
ई श्रम कार्ड के धारक प्राप्त कर सकेंगे यह फायदे
- अगर श्रमिक कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है या फिर वह किसी हादसे की वजह से पूर्ण विकलांग होजाता है तो इस तिथि में वह उस कार्ड धारक को 200000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
- अंकिश रोप से विकलांग नागरिको को बिमा के माध्यम से 100000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
- लाभ्यर्थी भविष्य में पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकता है।
- नागरिक को अस्पताल में इलाज करवाने पर भी सहयता प्रदान की जाएगी।
- गर्भवती महिलाओ के बचो के भरण पोषण के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी।
- साथ ही बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने के लिए मदद प्रदान की जाएगी।
- आवास बनाने के लिए भी मदद प्रदान की जाएगी।
E Shram Card धारकों को मिलेंगे ये लाभ
- इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपए मुहैया कराये जायेंगे।
- इस योजना के माध्यम से आंशिक रूप से विकलांग होने पर बीमा योजना के तहत 1 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
- केंद्र सरकार के द्वारा ई- श्रम कार्ड के लाभार्थियों को भविष्य में पेंशन का लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना के माध्यम से लोगो को इलाज की आर्थिक सहयता मुहैया कराई जाएगी।
- गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए राशि दी जाएगी.
- बच्चों की पढ़ाई के लिए भी आर्थिक मदद दी जाएगी.
- मकान बनाने के लिए धनराशि दी जाएगी.
ई श्रम कार्ड धारक प्राप्त हुए पैसो कैसे चेक करे
- बैंक खाते में लिंक मोबाइल की सहयता से मैसेज के माध्यम से जांच कर सकते है।
- लाभ्यर्थी का जिस बैंक में खता है वह जाकर पता कर सकते है।
- बैंक में जाकर पासबुक की एंट्री करवाकर चेक कर सकते है।
- बैंक का टोल फ्री नंबर की सहयता से भी जांच कर सकते है।
- गूगल पे,पेटम, के माध्यम से भी लाभ्यर्थी धनराशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Shramik card 2nd kist ka Paisa kaise check Kare?
ई श्रम कार्ड में पैसे चेक करने के लिए सरकार के द्वारा विभिन प्रकार के पोर्टल एवं साधन उपलब्ध कराया है जिसके माध्यम से आप अपने ई श्रम कार्ड में पैसा चेक्स कर सकते हो जैसे – बैंक बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर, बैंक मैं जाकर, या फिर UMANG एप के माध्यम से भी आप अपना पैसा चेक कर सकते हो। सरकार के द्वारा इस किश्त में 1000 रूपए आवेदक के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जायेंगे।
E Shram Card 2nd Installment 2022 Missed Call
- श्रमिक अपने इन्स्टालमेन्ट की जानकरी अपने बैंक के मिस्ड कॉल नंबर से जान सकते है
- STATE BANK OF INDIA 09223766666
- BANK OF INDIA 09215135135
- BANK OF BARODA 8468001111
- DENA BANK 09289356677
- PUNJAB NATIONAL BANK 18001805555
- UNION BANK 09223008586
- CANARA BANK 09015483483
- CENTRAL BANK OF INDIA 09222250000
- NDIA POST PAYMENT BANK 8424026886
- SYNDICATE BANK 09664552255
- Helpline Number
- Helpline Number 14434
- ईमेल आईडी Email Id- eshram-care@gov.in
- Phone number 011-23389928