ESM Daughters Yojana Apply Online @ ksb.gov.in | ESM Daughters Yojana क्या है, लाभ, पात्रता, एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जाने | केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसका नाम ESM Daughters Yojana है। इस योजना का संचालन केंद्र सरकार एवं केंद्रीय सैनिक बोर्ड की मदद से किया गया है। जिसके तहत पेंशनभोगी/गैर टेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिकों नौसेना वायु सेना में हवलदार और उनकी समकक्ष की पोस्ट तक की लड़कियों की शादी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। ईएसएम डॉटर्स योजना के अंतर्गत ESM की विधवाओं को दोबारा से शादी करने के लिए विधवाओं की बेटियों की शादी करने के लिए योजना के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी। आज के इस लेख के तहत हम आपको ESM Daughters Yojana से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे। हमारा आपसे निवेदन है, कि आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
ESM Daughters Yojana 2022
इस योजना का संचालन वैसे तो 1981 में किया गया था ,परंतु पहले ESM Daughters Yojana के तहत पात्र बेटियों को इस योजना के माध्यम से शादी के लिए ₹3000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही थी। जिसके पश्चात मई सन 2017 में संशोधित करके ₹16000 की प्रति व्यक्ति एवं उनकी दो बेटियों पर यह योजना लागू कर दी गई थी। अप्रैल सन 2016 में विधवाओं में विवाह अनुदान ₹16000 से एक बेटी पर बढ़ाकर ₹50000 एक बेटी आर्थिक सहायता प्रदान की जाने लगी है। इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों ESM की विधवा/उसकी अनाथ बेटी को दिया जाएगा। जिसके लिए उन्हें की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकर आवेदन करना होगा। ईएसएम डॉटर्स योजना के तहत मिलने वाली राशि आवेदन के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
ESM Daughters Yojana का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य कारण उन बहन एवं बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिनके पति एवं पिता नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट पर थे। परन्तु उनकी मृत्यु हो गयी और उनका कोई ऐसा आय साधन नहीं है। जिसकी मदद विधवा बहन अपनी या अपनी पुत्री का विवाह कर सके। ESM Daughters Yojana विवाह अनुदान ₹16000 से बढ़ाकर ₹50000 कर दिया गया है। जिसके माध्यम से उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे।
हाइलाइट्स ऑफ़ ईएसएम डॉटर्स योजना
योजना का नाम | ESM Daughters Yojana |
वर्ष | 2022 |
आरंभ की गई | केंद्र सरकार एवं केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा |
उद्देश्य | शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी’ | एक ESM/ESM की विधवा/उसकी अनाथ बेटी एवं नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट की अनाथ बेटियां |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://www.ksb.gov.in/ |
ईएसएम डॉटर्स योजना हेतु पात्रता मानदंड
- इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आवेदक ESM या उसकी विधवा या बेटी ही लाभ लेने के पात्र है।
- आवेदन के मृत पति हवलदार एवं उसके नीचे के पद के कार्यकर्ता होने चाहिए।
- लाभार्थी शादी के 180 दिनों के भीतर ही ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र है।
- संबंधित ZSB और RSB द्वारा अनुशंसित होना भी अनिवार्य है।
- अनाथ बेटी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी ज़रूरी है।
- योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदक राज्य सरकार या अन्य सेवाओं के तहत अन्य सहायता न प्राप्त कर रहा हो।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- PPO
- विवाह का प्रमाण
- बैंक खाता विवरण
- बेटी का आयु प्रमाण पत्र
- दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी
- राज्य सरकार या अन्य सेवाओं से शादी हेतु सहायता ना लेने का प्रमाण पत्र
ESM Daughters Yojana के तहत आवेदन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको kendriya Sainik Board Secretariat की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके पश्चात आपकी पर वेबसाइट का होमपेज खुल जाता है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको ZSB कर्मचारी आवेदक को अपॉइंटमेंट देने के बाद एप्लीकेशन का सत्यापन करना होगा।
- एप्लीकेशन का सत्यापन करने के बाद ZSB कर्मचारी मावली की सिफारिश करता है और एप्लीकेशन को RSBके पास फॉरवर्ड करने की प्रक्रिया करता है।
- उसके बाद सेक्रेटरी इस मामले की जांच करने एवं एप्लीकेशन को KSB तक पहुंचाता है। जब एप्लीकेशन KSB तक पहुंच जाती है।
- इसके बाद केंद्र सैनिक बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा इस की जांच करके प्रूफ किया जाता है।
- उसके बाद फाइनल पेमेंट AFFD की उपलब्धता के आधार पर बताए गए समय पर आवेदक के बैंक खाते में राशि पहुंचा दी जाती है।
Note:-ESM Daughters Yojana का लाभ एक परिवार की दो बेटियां ले सकती हैं दूसरी बेटी के लिए भी लाभ लेने हेतु आपको इस प्रकार की आवेदन नए सिरे से करना अनिवार्य है।