Google Kisne Banaya :- जैसे के हम सभ जानते है आज के समय में गूगल को हर वह नागरिक जनता है जिसने इंटरनेट का उपयोग किया है क्योंकि कुछ चीज़ जांचने के लिए नागरिक सबसे पहले गूगल ही ओपन करता है जिसके ज़रिये वह नागरिक अपनी आवशकता को पूर्ण कर सके। आज के समय में गूगल का उपयोग ज़्यादातर नागरिक कर रहे है क्योंकि गूगल पर विभिन तरह की जानकारी उपलब्ध है जिससे नागरिक आसानी से उसे प्राप्त कर सकता है लेकिन आपने कभी सोचा गूगल की शुरुआत कैसे हुई है कहा की यह कंपनी है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Google Kisne Banaya Iska Malik Kon Hai और इससे सम्बन्धी अन्य जानकारी के बारे में बताने जा रहे है जो आपके बहुत लाभकारी साबित होने वाला है इसलिए आपसे निवेदन करते है कृप्या इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े। ताकि आप गूगल से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सके।
Google Kisne Banaya Iska Malik Kon Hai
दोस्तों गूगल की शुरुआत साल 1996 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफ़ोर्निया के PhD के दो छात्रों ने “Larry Page” और “Sergey Brin” एक प्रोजेक्ट के रूप में की थी इस प्रोजेक्ट के अंदर एक तीसरा शख्स और शामिल था जिसका नाम “Scott Hassan” था और यह शक्श इस प्रोजेक्ट का लीड प्रोग्रामर था जिसने गूगल सर्च इंजन का ज़्यादा तर कोड लिखा था परन्तु इस तीसरे शक्श ने गूगल कंपनी के स्थापित होने से पहले छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें रोबोटिक्स क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना था फिर उन्हें कुछ वर्ष बाद साल 2006 में Willow Garage नामक एक कंपनी खोली। शुरुआती डोर में इस कंपनी का नाम “BackRub” रखा गया था जो एक सर्च इंजन वेबपेज के बैकलिंक के हिसाब से एक वेब पेज कितनी महत्वपूर्ण है लगाने का कार्य था लेकिन कुछ समय के बाद इसका नाम Google पड़ गया जो एक स्पीलिंग की गलती Googol के कारण रखा गया था|
कुछ समय के बाद यानि 15 सितम्बर 1997 में उनकी वेबसाइट “www. google.com” के नाम से रेजिस्टर्ड हो गई 1998 में यह एक कंपनी के रूप में दिखाई दी। कार्य के शुरुआती दिनों में यह कंपनी Page और Brin की एक दोस्त “Susan Wojcicki” के Garage में चलती थी जो कि Menlo Park, California में स्तिथ थी। फिर कुछ वक्त बीतने के बाद इस कंपनी को काफी फंडिंग मिलने लगी और यह खुद को और ज़्यादा बड़ा बनाने के लिए आगे बढ़ने लगी जिसके बाद साल 1998 में इसने अपना ऑफिस Palo Alto, California में शिफ्ट कर लिया। धीरे धीरे गूगल ने अपनी विज्ञापन की सुविधा की शुरुआत की जो के वेबपेजेस पर विज्ञापन दिखती थी साल 2003 में गूगल ने अपना ऑफिस दो तीन जगह बदलने के बाद अपना ऑफ़िस Mountain View, California में शिफ्ट किया जहां की वो आज भी स्थित है गूगल ने और भी अन्य सुविधाओं को शुरू किया जो नागरिको के लिए बहुत लाभकारी साबित हुई है।
- Google cloud services
- Google AdSense
- Google Analytics
- Google Alerts
- Google Classroom
- Google Translate
आज के समय में यह कंपनी दुनिया की बड़ी सर्वेश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल है गूगल की और भी सहायक कंपनी है जिनमे से कुछ है
- Youtube
- Fitbit
- DeepMind
- Youtube TV
- Waymo
इनके अलावा भी गूगल की आज काफी सारी और सहायक companies है जो कि पूरे मार्केट में बड़े पैमाने में अपने कामों को अंजाम दे रही है। आज इस कंपनी ने अपनी इतनी पहुँच बनाई है कि इंटरनेट का उपयोग बिना गूगल के कल्पना करना भी असंभव सा लगता हैं।
कौन है Larry Page
Larry Page का पूर्ण नाम Lawrence Edward Page है इनका जन्म 26 मार्च, साल 1973 में अमेरिका के मिशिगन स्टेट के लांसिंग नाम की जगह में हुआ था इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद अपना डमीशन यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में हुआ था जहा पर इन्होने कंप्यूटर इंजीनियर में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। ग्रदुएस्शन पूरा होने के बाद उन्होंने अपनी आगे की मास्टर की डिग्री कंप्यूटर साइंस में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पूर्ण की। इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में PhD प्रोग्राम में अपना नामांकन कराया। जिसके बाद उन्होंने अपने प्रोजेक्ट पर कार्य करना शुरू किया इसके बाद उन्होंने Sergey Brin के साथ मिलकर google की सुरुवात की। उन्हें गूगल के Co-founder के रूप में ज्यादा जाना जाता है।
Larry Page net worth
साल 2019 फोर्बेस मैगज़ीन लेरी को बिल्लीवेर्स की सचु में दसवें नंबर पर जगह दी उनकी कमाई का आकलन करें तो आज उनकी कमाई लगभग 70 billion डॉलर है।
Sergey Brin कौन है
इसका का पूर्ण नाम “Sergey Mikhaylovich Brin” है इनका जन्म 21 अगस्त 1973 Macow, के रूस में हुआ है इनके पिता जी का नाम मिखाइल ब्रिन है इनकी माता जी का नाम “Eugenia Brin” है Sergey Brin के जन्म के कुछ समय के बाद उनके परिवार ने रूस छोड़ दिया था इसके बाद वह पेरिस और विएना में रहे है लेकिन उनके पिता को अमेरिका के मेरीलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड में एक प्रोफेसर की नौकरी मिल गयी। ब्रिन ने अपनी स्कूली शिक्षा मोंटेसरी स्कूल से की जी मेरीलैंड के स्तिथ है इसके बाद उन्होंने अपना एडमिशन यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड में हुआ जहाँ से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन Computer Science और Mathematics में पूरा किया। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एडमिशन लिया और आगे की रिसर्च को शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने लेरी पेज के साथ मिलकर अपना रिसर्च प्रोजेक्ट शुरुआत की और आगे बढ़ते गए। कुछ समय बाद इन्होने गूगल की शुरुआत की। सेर्गेय ब्रिन गूगल के अलावा PageRank और Alphabet Inc जैसी Companies के भी Co-founder है।
Sergey Brin कितना कमाते है
आज के समय के सेर्गेय ब्रिन की कमाई का आकलन करें तो उनकी कुल कमाई लगभग 75 billion डॉलर से भी ज्यादा है।
Google का CEO कौन है
आज गूगल के CEO “Sundar Pichai” है और इन्होंने ये पद 2 अक्टूबर साल 2015 से संभाला हुआ है।
Google का मुख्य कहा पर है
गूगल का मुख्यालय अमेरिका के California राज्य के Mountain View नामक जगह में स्थित है।