Grahak Seva Kendra Registration | ग्राहक सेवा केंद्र क्या है | CSP Online Registration Apply Online | CSP | Grahak Seva Kendra Application Form
आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है जैसे हम जानेंगे Grahak Seva Kendra क्या होता है सीएसपी ऑनलाइन पंजीकरण की क्या प्रक्रिया है और इसके साथ ही सेवा केंद्र कैसे खोले यह सब जानकारी आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे। दोस्तों ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में तो हम सब जानते है आप ग्राहक सेवा केंद्र को एक व्यवसाय के रूप में भी चुन सकते हो। आप सेवा केंद्र के में एक अच्छा पैसा भी कमा सकते हो और इसके साथ ही आपको एक इज्जत का मुकाम मिल जायेगा। भारत का नागरिक अपना खुद ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है। साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रशन भी कर सकते है।
ग्राहक सेवा केंद्र क्या है ?
दोस्तों ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में जानने से पहले हम आपको सीएसपी की फुल फॉर्म के बारे में बताने जा रहे है सीएसपी की फुल फॉर्म कस्टूमर सर्विस पॉइंट ( Customer Service Point ) होती है। दोस्तों अगर आप भी अपना ग्राहक सेवा केंद्र Grahak Seva Kendra को खोलना चाहते हो तो आप बहुत ही आसानी से अपना ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है इसको खोलने के लिए के आपको ज़्यादा पढ़ा लिखा होने की जरुरत नहीं पड़ेगी बस आपको कंप्यूटर की नॉलेज होनी जरुरी है। हम CSP एक मिनी बैंक भी कहते है इसके लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी Grahak Seva Kendra की शुरुआत मुख्य कार्य दूरदराज के ग्रामीणों को बैंक की सुविधा प्रदान कराना है।
Grahak Seva Kendra कैसे खोलें ?
दोस्तों अगर आप भी अपना CSP खोलना चाहते हो तो Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आपको सरकार के मुताबिक दो तरीके अपनाने पढ़ सकते है इन दोनों तरीको में से आप अपना कोई भी एक तरीके को अपना सकता है।
बैंक के जरिए
प्यारे दोस्तों अगर आप Grahak Seva Kendra खोलना चाहते हो तो आपको अपने नजदीकी बैंक में संपर्क करना होगा और आपको उसे बैंक से ही संपर्क करना होगा जिस बैंक का आप ग्राहक सेवा केंद्र को खोलना चाहते है आपको अपने उस बैंक के मैनेजर से मिलना होगा और मैनेज को बताना होगा की अपने इलाके में Grahak Seva Kendra ओपन करना चाहते हूँ। बैंक मैनेजर के द्वारा किया गया सवाल आपसे आपकी क्वालिफिकेशन सही बैठी तो आपको बैंक के द्वारा Seva Kendra को खोलने की अनुमति मिल जाएगी और बैंक मैनेजर के द्वारा आपको एक यूजर आईडीई एवं पासवर्ड दिया जायेगा। इस यूजर आईडीई एवं पासवर्ड के माध्यम से आप अपना CSP चला सकता है। इसके साथ ही आप सेवा केंद्र को खोलने के लिए आपको बैंक के द्वारा ₹ 1.5 लाख का लोन भी ले सकते है।
कंपनी के जरिए
अगर आप किसी कंपनी का ग्राहक सेवा केंद्र को खोलना चाहते हो तो आप किसी भी कंपनी से संपर्क कर सकते है देश में ऐसी बहुत सारी कम्पनिया है जो आपको Grahak Seva Kendra खोलने के लिए मदद की जा सकती है। और इसके साथ ही जिस कंपनी के द्वारा आप अपना सेवा केंद्र खोलेंगे उसकी अच्छे से जानकारी करले की कही कंपनी फ्रॉड तो नहीं है उस कंपनी की आपके पास पूरी जानकारी होनी चाहिए इसमें कुछ खास कम्पनिया जो सीएसपी उपलब्ध कराती हैं जैसे Vyam Tech, FIA Global, Oxigen Online, Sanjivani आप इनमे से किसी भी कंपनी से संपर्क कर सकते हो।
ग्राहक सेवा केंद्र से इनकम
दोस्तों प्रत्येक नागरिक जो ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहता माध्यम से एक आदमी महीने के 25000 से 30000 रूपये कमा सकते है। बैंक के द्वारा यहाँ पर मित्र को प्रत्येक काम के लिए अलग अलग कमीशन प्रदान किया जाता है। Bank of Baroda के द्वारा अपने बैंको के मित्रो को प्रदान किया जाने वाला कमीशन निम्म प्रकार है।
- आधार कार्ड के माध्यम से बैंक खाता खोलने पर – ₹25
- बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने पर – ₹5
- वही ग्राहक के बैंक खाते में पैसे जमा करने एवं निकलने पर – 0.40% प्रति ट्रांसक्शन कमीशन
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बैंक खाते पर – ₹30 प्रति खातावर्ष
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर – ₹1 प्रति वर्ष
निम्म खास Grahak Seva Kendra
- PNB ग्राहक सेवा केंद्र, BOB ग्राहक सेवा केंद्र, SBI Grahak Seva Kendra आदि यह सब खास ग्राहक है।
SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया
Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रशन करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रशन करने के लिए आपको डिजिटल इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदक वह पर अपना पंजीकरण कर सकते है अगर आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र को खोलना चाहते हो तो आपको निम्म तरीको का पालन करना होगा।
- ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले सीएसपी “वेबसाइट” पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको साइड में आपको सीएसपी खोलने के लिए योग्यता की दी होई होती है और साथ ही सीएसपी के लिए आपको क्या-क्या क्वालिफिकेशन और किया सामान चाहिए यह सब जानकारी आपको यहाँ पर दान कर दी जाएगी।
- इस होम पेज पर आपको ऊपर वाले साइड में ऑनलाइन “रजिस्ट्रेशन” विकल्प दिखाई देगा।
- आपको इस रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- आपको इस फॉर्म में अपने से संबंधित सभी जानकारी को भरना होगा उसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे।
इस प्रकार से आप Grahak Seva Kendra खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। साथ ही इसके लिए आपको 15 से 20 दिन का समय लग सकता है।
Grahak Seva Kendra के कार्य
जैसे की हम जानते है जो सुविधा हमें बैंको में प्रदान की जाती है इसलिए Grahak Seva Kendra द्वारा कुछ खास सुविधा को हम आपको बताने जा रहे है।
- बैंको का अकाउंट खोलना।
- नागरिको के आधार कार्ड को बैंक खातों से लिंक करना।
- इसके साथ पैन कार्ड भी अकाउंट को लिंक करना।
- साथ ही ग्राहकों के खाते में पैसे जमा करना।
- ग्राहक के अकाउंट से पैसो का वितड्रॉ करना।
- बैंक खाते धारक को Atm कार्ड जारी करना।
- फण्ड को ट्रांसफर करना
- इन्शुरन्स सुविधा देना।
- एफडी या आरडी करना।
CONTACT INFO:
Digital India Oxigen Private Limited1137, R.G. Towers, Above arrow Showroom,
Bangalore-560038, Karnataka India
Info@digitalindiacsp.in+91 9073570674