हरियाणा हर हित योजना 2023 : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म { Hit Hare Store } एप्लीकेशन स्टेटस

Haryana Har Hith Store Yojana Apply | हरियाणा हर हित स्टोर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | हरियाणा हर हित स्टोर योजना एप्लीकेशन फॉर्म | Haryana Har Hith Store Yojana Application Form

जैसे की हम सब जानते है की राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार दोनों मिल कर उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एवं राज्य में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता है। ऐसी ही एक योजना हरियाणा सरकार के द्वारा शुरु की गई जिसका नाम हरियाणा हर हित स्टोर योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को रिटेलर स्टोर खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। यदि आप भी इस Haryana Har Hith Store Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो आपको हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। क्योकि आपको आज हम अपने आर्टिकल में हरियाणा हर हित स्टोर योजना 2022 से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

Table of Contents

Haryana Har Hith Store Yojana 2023

कृषि उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा शुरु किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत एग्रो रिटेल खोलने के लिए कौशल प्रशिक्षण, आईटी समर्थन, लॉजिस्टिक सेवा, उत्पादों की खरीद, इन स्टोर fit-out जैसी सुविधाए प्रदान की जाएगी। इन स्टोरों में लकभग 2000 खाद्य पदार्थ, व्यक्तिगत देखभाल साथ ही घरेलु उत्पाद लांच किये जायेंगे। हरयाणा के पुरे राज्य में ग्रामीणों छेत्रों में 1500 एवं शहरी क्षेत्रों में लगभग 500 स्टोर ओपन किये जायेंगे। आपको बता दे की इस Har Hith Store Yojana 2023 के अंतर्गत उद्यमी को बढ़ावा दिया जायेगा साथ ही रोज़गार के अवसर आएंगे। नागरिको को इन स्टोर खोलने के लिए एक  फ्रेंचाइजी लेनी होगी। Haryana Har hit store फ्रेंचाइजी लेने के बाद हरयाणा  के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रिटेल आउट लेट खोले जायेंगे।

फ्रेंचाइजी के माध्यम से हरियाणा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रिटेल आउटलेट को शुरु किया जायेगा। 3000 या अधिक आबादी वाले गांव में 200 वर्ष का रिटेल आउट लेट खोले का प्रावधान किया जायेगा। इसी के साथ नगर पालिका समितियां या परिषद के ऐसे वार्ड जिनकी जनसंख्या 10000 हो वहा पर एक भी आउट लेट खोलने का प्रावधान रखा गया है। आपको बता दे की इस संख्या को विभाग के द्वारा बढ़ाया गया है।

हरियाणा हर हित स्टोर योजना का शुभारंभ

17 अक्टूबर 2021 फारुखनगर में हरयाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हर हित स्टोर योजना का उद्घाटन किया गया है। राज्य भर में कुल 71 हर हित स्टोर खोले जायेंगे। हरयाणा के मुख्यमंत्री जी के द्वारा सुल्तानपुर में पहले स्टोर का उद्घाटन सरकारी पर्यटन परिसर से वर्चुअल माध्यम से राज्य भर के 70 हर हित स्टोर का उद्घाटन किया जायेगा। हरयाणा के मुख्यमंत्री जी को इस स्टोर का पहले ग्राहक भी बनाया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य बेरोज़गार युवाओ के रोज़गार उत्पन होने के साथ साथ ही काम कीमतों पर गुणवत्ता वाला उत्पाद उपभोक्ताओं उपलब्ध करवाया जायेगा। इन स्टोरों पर 550 घरेलू उत्पाद बेचे जायेंगे।

हरयाणा के मुख्यमंत्री जी के द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है यह स्टोर 3000 की आबादी वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एवं 10 हजार की आबादी वाले सभी सभी शहरी क्षेत्रों में खोले जायेंगे। न स्टोर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों, छोटी औद्योगिक इकाइयों और सहकारी क्षेत्र की इकाइयों के अलावा महिलाओं के स्वयं समहू सहयता द्वारा तैयार किया जायेगा।

e-Bhoomi पोर्टल हरियाणा 

हर हित स्टोर योजना हरियाणा का उद्देश्य

हरयाणा हर हित स्टोर योजना मुख्य उद्देश्य उत्पादन की समता में वृद्धि करना है। सरकार के द्वारा इस योजना को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य रोज़गार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से ग्रहोंको को भी उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त होंगे। इस योजना के माध्यम से सूक्ष्म एवं  लघु उद्योग, स्टार्टअप, एफपीओ एवं स्वयं सहायक समहू को एक मज़बूती प्राप्त होगी। हरियाणा हर हित स्टोर योजना के अंतर्गत समिति बाजार तक पहुंच पायेगा। इस योजना के माद्यम हरयाणा के बेरोज़गार नागरिको की दर में कमी आएगी।

Haryana Har Hith Store Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू

जैसे की हम सब जानते है की हमारे देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एवं रोजगार के अवसर उत्पादन करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण से लेकर ऋण तक सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसलिए इन सब को देखते हुवे हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा हर हित स्टोर योजना आरम्भ किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको अपना खुद का व्यसाय शुरु करने के लिए रिटेल स्टोर करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इसी के साथ राज्य सरकार के द्वारा युवा उद्यमियों को रिटेल इंडस्ट्री में आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड विभाग की शुरुआत की है।

Key Highlights Of Haryana Har Hith Store Yojana 2023
योजना का नामहरियाणा हर हित स्टोर योजना
किसने आरंभ कीहरियाणा सरकार
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
उद्देश्यउत्पादन क्षमता में वृद्धि करना एवं रोजगार के अवसर उत्पन्न करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें 
साल2023
राज्यहरियाणा
आवेदन का प्रकारOnline \ Offline
Haryana Har Hith Store Yojana 2023 के लाभ
  • इस योजना के माध्यम से हरयाणा की उद्यमी को बढ़ावा मिलेगा।
  • हरयाणा के नागरिको को इस स्टोर खोलने के लिए किसी भी प्रकार की न कोई रॉयल्टी ना कोई फ्रेंचाइजी फीस देनी होगी।
  •  बिक्री औसतन 10% मार्जिन प्राप्र्त होगा।
  •  डोर स्टेप डिलीवरी भी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का इस्तेमाल बैंक से लोन लेने के लिए भी किया जा सकता है।
  • इस योजना के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पाद ग्राहक प्राप्त होंगे।
  • योजना  के माध्यम से आईटी और स्टोर ब्रांडिंग में भी सहयता प्रदान की जाएगी।
  • योजना के माध्यम से मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग समर्थन भी किये जायेंगे।
  • इस स्टोर पर ग्राहकों को अधिक ऑफर प्रदान किये जायेंगे।

हरियाणा जनसहायक एप लिंक डाउनलोड

हरियाणा हर हित स्टोर योजना के अंतर्गत फ्रेंचाइजी पाटनर के पात्रता मानदंड(ग्रामीण, छोटा शहर तथा बड़ा शहर)
  • इस योजना के अंतर्गत अगर आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष है तो उसे प्राथिमिकता प्रदान की जाएगी।
  • आवेदक को इस योजना में आवेदन करने के लिए मिनियम आयु 50 वर्ष है।
  • आवेदक कम से कम  12वीं पास होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय आवेदक को ना कभी दोषी ठहराया गया हो और न ही किसी प्रकार की अपराधी मामला दर्ज हुआ हो।
  • आवेदक का किसी प्रकार से सरकारी परियोजनाओं में किसी प्रकार का देनदारी शेष ना हो।
  • जहा की फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई किया है आवेदक उसी गॉव या वार्ड में निवासी होना चाहिए।
  • इस स्टोर को खोलने के लिए आवेदक की दूकान ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 200 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिए, छोटे शहरी क्षेत्र में 200 से 800 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिए एवं बड़े शहरी क्षेत्र में 800 से ज्यादा वर्क फूट की दूकान आवेदक के पास होनी चाहिए।
फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दुकान और वाणिज्यिक स्थापना का लाइसेंस
  • आइटीआर फाइलिंग
  • ट्रेड लाइसेंस
  • बिजली मीटर कनेक्शन
  • GST Number
नियुंतम स्टॉक ऑर्डर मूल्य
  • ग्रामीण फ्रेंचाइजी: ₹10000
  • छोटी शहरी फ्रेंचाइजी: ₹10000
  • बड़ी शहरी फ्रेंचाइजी: ₹25000
हरियाणा हर हित स्टोर योजना फ्रेंचाइजी पार्टनर को मिलने वाले लाभ

फ्रेंचाइजी पार्टनर का मार्जिन

इस योजना के माध्यम से राज्य के फ्रेंचाइजी पार्टनर को 10% मार्जिन की गारंटी प्रदान की जाएगी। इस योजना का तात्पर्य यह की यदि प्रतिमाह फ्रेंचाइजी पार्टनर ने ₹150000 की बिक्री की तो उसे ₹15000 की राशि प्रदान की जाएगी। बिक्री मिश्रण में राष्ट्रीय ब्रांडों की हिस्सेदारी 40% होना आवश्यक है। फ्रेंचाइजी बिक्री और मार्जिन बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर द्वारा वीचार योजना में छूट प्रदान की जाएगी।

आईटी सपोर्ट

आईटी की आधारभूत संरचना स्थापित करने के लिए स्टोर की फ्रेंचाइजी पार्टनर लेने के सहयता प्रदान की जाएगी। अगर आवेदक इसके अलावा ₹100000 रुपए 5 वर्षों के लिए आउटलेट संगत सॉफ्टवेयर के साथ डिस्प्ले, हैंड हेल्ड पीओएस मशीन प्रदान करने के लिए प्रति आउट लेट लेने में निवेश करता है तो Pos Machine प्राप्त करने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर द्वारा ₹500 प्रतिमाह या फिर एकमुश्त 30000 रूपये की धनराशि का भुक्तान किया जायेगा।

ब्रांडिंग, विज्ञापन तथा डिजिटल मार्केटिंग सुपोर्ट

इस योजना के अंतर्गत HAICL द्वारा विज्ञापनों के लिए लीफलेट, डांगलर्स, पोस्टर जैसी प्रचार सामग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही ब्रांड का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन प्रदान किये जायेंगे।

ऋण सहायता

इस योजन के माध्यम से आवेदक को बैंक की सभी सूचीबद्ध प्रदान की जाएगी जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से लोन को प्राप्त किया जा सकता है। लोन लेने के लिए आवेदक को बैंक के द्वारा दी गई सभी निर्धारित मंडनको को पूरा करना होगा। जो भी आवेदक बैंक के मण्डनको को पूरा नहीं करेंगे उनको किसी प्रकार की भी फ्रेंचाइजी प्रदान नहीं की जाएगी।

लॉजिस्टिक सुविधा

Haryana Har hit store इस योजना के माध्यम से फ्रेंचाइजी पार्टनर को लॉजिस्टिक सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जिसके माध्यम से ग्राहकों के डोर स्टेप के माध्यम से डिलीवरी की जाएगी। ग्राहक की यह डिलीवरी 48 से 72 घंटे के बीच प्रदान की जाएगी।

इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा

इस योजना के माध्यम से स्टोर पार्टनर को इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा प्रदान की जाएगी। आवेदक के सभी आउट लेट 200 वर्ग फुट के लिए 12 वॉल रैंक, 1 गंडोला, 1 ग्लो साइन बोर्ड और 1 कैश काउंटर उपलब्ध किया जायेगा। इन सब की कीमत ₹75000 से लेकर ₹100000 तक की होगी।

हरियाणा हर हित स्टोर में प्रदान किए जाने वाले उत्पादन
  • खाद धन, तेल और मसाले
  • स्नैक्स और प्रोसेस्ड फूड
  • BAKERY, Cake And Dairy
  • पेय पदार्थ
  • दैनिक उपयोग के घरेलू उत्पाद
  • नागरिक उपयोग के उत्पाद
पूर्ण निर्मित दुकान में कुल निवेश
निवेश का विवरणग्रामीण क्षेत्रलघु शहरी क्षेत्रबड़ा शहरी क्षेत्र
वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि₹10000₹25000₹50000
व्यापार सहायता शुल्क₹30000₹30000₹30000
Stock₹200000₹500000 से लेकर ₹90000018 लाख रुपए से 2000000 रुपए
Store Frecture₹75000 से लेकर ₹100000₹300000 से लेकर ₹400000₹600000 से ₹800000
कुल निवेश3.15-3.40 लाख8.55-13.55 लाख24.80-28.80 लाख

हरियाणा कन्यादान योजना

फैब्रिकेटेड दुकान में अनुमानित कुल निवेश
निवेश का विवरणराशि
वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि₹10000
व्यापार सहायता शुल्क30000 रुपए
स्टॉक भरना₹200000
स्टोर पिक्चर₹75000 से लेकर ₹100000
फैब्रिकेटेड दुकान+ स्टोर फिशर4 से 5 लाख रुपए
कुल निवेश6.40-7.40 लाख
हरियाणा हर हित योजना रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
har-hith-yojana-
  • अब आपके सामने के नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको इस नए पेज पर रजिस्ट्रेशन  का विकल्प पर क्लिक करना होगा।
har-hith-yojana-
  • अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में निम्म जानकारी को दर्ज करना है।
    • फैमिली आईडी
    • नाम
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल एड्रेस
    • डिस्ट्रिक्ट
  • आपको Get otp के विकल्प पर क्लिक करना है। ,
  • ओटीपी आया होगा उस ओटीपी को बॉक्स में दर्ज करना है।
  •  आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
लॉगिन करने की प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले हरियाणा हर हित स्टोर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
har-hit-yojana-
  • आपको अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात जेनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अब इसके बाद ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है।
  • आप अब सबमिट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • इस प्रकार से आप लॉगिन कर पाएंगे।
उत्पाद सूची देखने की प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले हरियाणा हर हित स्टोर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको उपभोक्ता के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आप अब उत्पाद सूची के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
har-hith-store-yojana
  • आप जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • आप अब इस उत्पाद सूचि को देख सकते हो।
संपर्क करने की प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले हरियाणा हर हित स्टोर योजना की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा।
  • अब एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस नए पेज पर अब आपको कांटेक्ट अस  के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
har-hith-store-yojana
  • अब आपके सामने के नया पेज खुलेगा।
  • आपको इस नए पेज पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, सब्जेक्ट तथा मैसेज भरना होगा।
  • अब आप सबमिट कर देंगे।
  • इस प्रकार से आप आसानी से संपर्क कर पाएंगे।
संपर्क विवरण
  • मुख्य कार्यालय :हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बे नं. 15-20, सेक्टर-4, पंचकुला ( हरियाणा ) – 134112
  • ईमेल: harhithretail@gmail.com
  • फ़ोन नंबर: 9517 9517 11

हरियाणा हर हित स्टोर योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Haryana Har Hith Store Yojana क्या है ?

हरियाणा हर हित स्टोर योजना राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देकर नागरिकों को रिटेल स्टोर खोलने में सहयोग देने के लिए शुरू की गई योजना है, जिससे ग्राहकों को विभिन्न उत्पादों की सुविधा आसानी से एक जगह पर किफायती दामों में उपलब्ध हो सकेगी।

Leave a Comment