Haryana Khel Nursery Yojana Apply Online | खेल नर्सरी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Haryana Khel Nursery Yojana Application Form | हरियाणा खेल नर्सरी योजना पात्रता
आज के दौर मे हमारे देश के युवा खेल की तरफ बहुत अधिक आकर्षित हो रहे हैं और युवाओं में खेल प्रतिभा देखने को भी मिल रही है। खेल की इसी प्रतिभा को ओर अधिक उजागर एवं निखारने के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती रहती है अब एक ऐसी योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए की है। जिसका नाम हरियाणा खेल नर्सरी योजना है। इस योजना के द्वारा राज्य के शिक्षा स्थानों एवं खेल संस्थाओं में एक बेहतर खेल नर्सरी की स्थापना की जाएगी। अगर आप भी हरियाणा राज्य से संबंध रखते हैं और आप में भी किसी खेल से संबंधित कोई प्रतिभा है। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। क्योंकि हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Haryana Khel Nursery Yojana से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं।
Haryana Khel Nursery Yojana 2022
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में राज्य के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 को आरंभ किया गया है। इस योजना को नियोजित करने का मुख्य लक्ष्य राज्य के सरकारी एवं निजी शिक्षा संस्थान एवं खेल संस्थानों में उपलब्ध खेलों के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके एक बेहतर खेल नर्सरी विकसित करना है। इन खेल नर्सरियों के द्वारा राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को ओलंपिक, एशिया एवं कॉमनवेल्थ खेल में शामिल खेलों के लिए कोचिंग प्रदान की जाएगी। यह कोचिंग युवाओं को कोच के माध्यम से प्रदान करवाई जाएगी।
Haryana Khela Nursery Yojana के तहत राज्य के जो इच्छुक संस्थान है, उन्हें अपना आवेदन डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एवं यूथ अफेयर्स ऑफिसर के पास जमा करना होगा। इस योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 है। राज्य के युवा अब हरियाणा खेल नर्सरी योजना के द्वारा अपनी खेल प्रतिभा को ओर अधिक निखार सकेंगे। क्योंकि इन खेल नर्सरी के द्वारा युवाओं को प्रोफेशनल स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
Key Highlights Of Haryana Khel Nursery Yojana 2022
योजना का नाम | हरियाणा खेल नर्सरी योजना |
शुरू की गई | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | हरियाणा के युवा |
उद्देश्य | राज्य के संस्थाओं में उपलब्ध खेलों के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके एक बेहतर खेल नर्सरी की स्थापना करना |
साल | 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | http://haryanasports.gov.in/ |
हरियाणा खेल नर्सरी का उद्देश्य
Haryana Khel Nursery Yojana 2022 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षण एवं खेल संस्थाओं में स्थित खेलों के बुनियादी ढांचे को खेल नर्सरी मे बदलना है। इन खेल नर्सरियो के द्वारा हरियाणा में जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। ताकि हरियाणा के युवा विश्व स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा मे भाग लेने योग्य बन सके। हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ छात्रवृत्ति भी मुहैया करावायी जाएगी। सरकार का यह कदम राज्य में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देगा। जिसके परिणाम स्वरूप हरियाणा के नागरिक खेलों के प्रति उजागर होंगे।
Haryana Meri Fasal Mera Byora Yojana
हरियाणा खेल नर्सरी योजना के कुछ महत्वपूर्ण नियम एवं शर्तें
- इस योजना के तहत हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को भी शामिल किया जाएगा।
- एक स्कूल में केवल दो खेल नर्सरी ही आवंटित की जाएगी।
- इस योजना के तहत खेल नर्सरी के लिए आवेदन करने के लिए स्कूल में खेल का मैदान/कोर्ट/और खेल की अन्य सुविधाएं एवं सेवाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए।
- 8 से 19 वर्ष की आयु वर्ग में जिला खेल एवं युवा मामले में अधिकारी की देखरेख में छात्रों के लिए खेल एवं शारीरिक योग्यता परीक्षा/ खेल परीक्षा का आयोजन स्कूलों द्वारा आयोजित किया जाएगा।
- ओलंपिक खेल, एशियाई खेल, राष्ट्रीय खेल एवं कॉमनवेल्थ खेल के पूरे टूर्नामेंट में खेले जाने वाले खेल विषयों से संबंधित खेल नर्सरी खोली जाएगी।
- किसी भी प्रकार का कोई भी उल्लंघन होने पर खेल विभाग द्वारा छात्रों से छात्रवृत्ति वापस ले ली जाएगी।
- खेल नर्सरी का निरीक्षण एवं सर्वेक्षण DSYAO द्वारा नियमित रूप से किया जाएगा।
- DSYAO के द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि खेल नर्सरी नियम एवं शर्तों के अनुसार संचालित की जा रही है या नहीं।
- ड्रेग्स एवं असामाजिक गतिविधियों से खिलाड़ियों को दूर रहना है।
- हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए खेल नर्सरी में 22 दिनों के लिए कोचिंग स्तर में भाग लेना अनिवार्य है।
- स्कूल द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को खेल किट उपलब्ध कराई जाएगी।
- खिलाड़ियों एवं कोच की उपस्थिति स्कूल द्वारा नियमित रूप से दर्ज की जाएगी।
- 25 छात्रों का परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा और 25 छात्रों का चयन करके उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा।
- अगर कोई छात्र किसी वजह से नर्सरी छोड़ता है तो इस स्थिति में रिक्त स्थान को प्रतीक्षा सूची से भरा जाएगा।
- अगर किसी खेल नर्सरी में छात्रों की संख्या 20 से कम है तो इस स्थिति में नर्सरी को बंद कर दिया जाएगा।
हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 के तहत प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति
इस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह सभी प्रशिक्षुओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। राज्य के 8 से लेकर 14 वर्ष के छात्रों को 1500 रुपए प्रतिमाह एवं 15 से लेकर19 वर्ष के छात्रों को 2000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। DSYAO के द्वारा यह छात्रवृत्ति युवाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं अटेंडेंस रजिस्टर की अटेंस्डेंट कॉपी जमा करनी है।
संस्थाओं के खेल कोच को प्रदान किए जाने वाला मानदेय
- Haryana Khel Nursery Yojana के तहत कोच को प्रदान किए जाने वाले मानदेय की राशि सीधे कोच के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी। जो निम्नलिखित इस प्रकार है।
- वह कोच जो कोचिंग डिप्लोमा एनआईएस पटियाला या युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से कोचिंग डिप्लोमा किया है। उन्हें ₹25000 प्रदान किए जाएंगे।
- इसके अलावा वह कोच जिन्होंने M.PEd, D.P.Ed एवं एम ए फिजिकल एजुकेशन से किया है। या एनआईएस द्वारा सर्टिफिकेट कोर्स मे कोचिंग की है (कोच खेल का नेशनल प्लेयर होना चाहिए)। उन्हें ₹2000 प्रदान किए जाएंगे।
हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत कोच का चयन तथा व्यय की प्रतिपूर्ति
- स्कूल द्वारा कोच का चयन किया जाएगा।
- स्कूल द्वारा डीएसवाईएओ से चयनित कोच की योग्यता की जांच की जाएगी।
- सरकार द्वारा खेल उपकरण एवं उपभोग सामग्री पर किए जाने वाले खर्च के लिए स्कूलों को प्रतिवर्ष ₹100000 की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
- उपायुक्त या उसके प्रतिनिधि द्वारा खरीद की निगरानी की जाएगी।
- खेल उपकरण एवं उपभोग सामग्री पर होने वाले खर्च का भुगतान DSYAO द्वारा स्कूलों के बैंक खाते में किया जाएगा।
- भौतिक सत्यापन एवं वाउचर की जांच करने के बाद ही स्कूलों को यह भुगतान किया जाएगा।
हरियाणा अंत्योदय परिवार उत्थान योजना
हरियाणा खेल नर्सरी योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में राज्य के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ किया गया है।
- हरियाणा खेल नर्सरी योजना के द्वारा राज्य के शिक्षा स्थानों एवं खेल संस्थाओं में एक बेहतर खेल नर्सरी की स्थापना की जाएगी।
- इस योजना का मुख्य लक्ष्य सरकारी एवं निजी शिक्षा संस्थान एवं खेल संस्थानों में उपलब्ध खेलों के बुनियादी ढांचे का उपयोग करके एक बेहतर खेल नर्सरी को विकसित करना है।
- खेल नर्सरियों के द्वारा राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को ओलंपिक, एशिया एवं कॉमनवेल्थ खेल में शामिल खेलों के लिए कोचिंग प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के द्वारा राज्य में जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकेगा।
- राज्य के सभी शिक्षण एवं खेल संस्थानों को इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आमंत्रित कर दिया गया है। इस योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है।
हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत आवेदन हेतु पात्रता
- आवेदनकर्ता को हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक किसी नशीला पेय पदार्थ का सेवन ना करता हो।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक खाते का विवरण
हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 का आवेदन पत्र कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आपको डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुलकर आ जाएगा।

- वेबसाइट के होमपेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म के सेक्शन के अंतर्गत एप्लीकेशन फॉर्म फॉर स्पोर्ट्स नर्सरी के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

- इसके बाद आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलकर आ जाएगी।
- इसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप हरियाणा खेल नर्सरी योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
हरियाणा खेल नर्सरी योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ऊपर दी गई प्रक्रिया के अनुसार आवेदन पत्र को डाउनलोड करना है।

- इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे- स्कूल का नाम, एड्रेस, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट डिटेल आदि दर्ज कर देनी है। इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म से अटैच कर देना है।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म को संबंधित डिस्टिक स्पोर्ट्स एवं यूथ अफेयर्स ऑफिसर के पास जमा कर देना है।
- इस प्रकार से आप हरियाणा खेल नर्सरी योजना 2022 के तहत आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा खेल नर्सरी योजना के अंतर्गत कोच चयन प्रक्रिया।
हरियाणा खेल नर्सरी योजना के अंतर्गत कोच का चयन राज्य के स्कूलों के अंतर्गत किया जायेगा। चयन किये गए कोच की योगिता स्कूल द्वारा सम्बंधित DSYA के द्वारा जांच की जाएगी। DSYA के द्वारा यह सूचित किया जायेगा की नियम एवं शर्तो में उल्लेखित योग्यता के अंतर्गत स्कूल द्वारा केवल योग्य कोच की नियुक्ति की जाएगी।