हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | Solar Water Pumps Subsidy Apply Online

Haryana Solar Water Pump Yojana Online Apply |Haryana Solar Water Pumps Subsidy Scheme Apply Online | हरियाणा सोलर जल पंप सब्सिडी हेतु आवेदन फॉर्म |

जैसे की हम सब जानते है की हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के किसानो के लिए विभिन प्रकार की कल्याणकारी योजनाओ का संचालन किया जाता है। ऐसी ही एक योजना हरियाणा सरकार के द्वारा शुरु की गई है जिसका नाम हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार के द्वारा वित्त वर्षो में दो हास्पोवेर एवं पांच एचपी साथ सोलर वाटर पंप को बढ़ावा देने के लिए 90% की सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी। आपको आज हम अपने इस लेख के माध्यम से Haryana Solar Water Pump Yojana से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है। यदि आप भी सोलर वाटर पंप योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त तो आर्टिकल को अंत आवश्यक पढ़े।

Haryana Solar Water Pump

Haryana Solar Water Pumps Scheme 2022

राज्य मंत्री बनवारी लाल ने ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्रों और सौर जल तापन प्रणालियों के अंतर्गत ऑनलाइन सेवाओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल hareda.gov.in लांच किया गया है। यह 14.64 मेगावाट सौर क्षमता के अतिरिक्त होगा। हरियाणा राज्य सरकार 2022 तक 1.75 लाख मेगावाट क्षमता के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए शुरु किया गया है। हम आपको Haryana Solar Water Pumps Subsidy Yojana से सभी जानकारी अवगत कराई जाएगी। जैसे की सोलर पैनल हरयाणा गवर्नमेंट सब्सिडी कैसे प्राप्त करे। हम सरल हरयाणा सोलर योजना ऑनलाइन अप्लाई की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसके अंतर्गत आप अपना नाम Haryana Solar Subsidy List 2022 से आसानी से देख सकते है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

हरियाणा सोलर जल पंप सब्सिडी योजना (HAREDA 2022)

Haryana Solar Water Pumps Subsidy Scheme – हरयाणा राज्य सरकार अपने नागरिको की ऊर्जा की आवश्कता को पूरा करने के लिए सोलर होम सिस्टम योजना को जल्द शुरु करने जा रही है। योजना के तहत एक एलईडी,2 एलईडी लैंप,ट्यूब लाइट  और साथ में एक डीसी सीलिंग फैन  मोबाइल चार्जिंग के लिए 200 वाट सोलर पैनल और इसके साथ ही 12Vx150MAh बेटरी प्रदान करायी जाएगी। सोलर वाटर पंप सब्सिडी स्कीम योजना के हरयाणा सरकार सभी तरह की सब्सिडी प्रदान करेगी।

नवीनकरण ऊर्जा निर्देशक आशिमा बरार ने भी कहा की राज्य के दूरदराज तक सभी  बिजली प्रदान कराई जाएगी। वित्तय वर्ष में राज्य सरकार  ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रमों पर 29 करोड़ रुपया खर्चा होगा। जैसा की हम जानते है हरयाणा जैसे राज्य 335दिन गर्मी ही होती है,जिसको सोलर ऊर्जा उत्पादन की सम्भवा है।

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022 का उद्देश्य

राज्य के किसानो को अपने इन्वर्टर और पम्प ओपरेट करने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है और इसी समस्य को देखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को शुरु किया है इस हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022 के अंतर्गत जिन किसानो के पास 300 वाट इन्वर्टर चार्जर हैं उन्हें 6000 रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसी के साथ राज्य के जिन किसानो के पास 500 वाट सोलर इन्वर्टर चार्जर होंगे उन्हें 10000 रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस सोलरइन्वर्टर चार्जर योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के कृषकों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Highlights of Haryana Solar Water Pumps Subsidy Yojana
योजना का नामHaryana Solar Subcidi Yojana 2022
शुरू की गयीमुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar जी द्वारा
उद्देश्यसभी प्रकार के सोलर पैनल पर सब्सिडी प्रदान करना
वित्तीय वर्ष2021-2022
लाभार्थीहरयाणा राज्य के नागरिक
लेख श्रेणीराज्य सरकार योजना
आवेदन प्रक्रियाONLINE
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना 2022 के लाभ
  • इस Haryana Solar Water Pump Yojana लाभ राज्य के सभी किसानो को लाभ प्रदान किया जायेगा
  • किसानो को 300 या 500 वाट क्षमता के सौर इनवर्टर की स्थापना पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  • सरकार के द्वारा सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 300 वॉट पर सब्सिडी के रूप में 6,000 रुपये और 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10,000 रुपये की प्रदान की जाएगी।
  • सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी योजना के अंतर्गत हरयाणा राज्य के किसान सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करके ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते है इसी के साथ योजना का लाभ उठा सकते है |
इतने हार्स पावर के लिए जमा करवाएं इतनी राशि
पंप क्षमता (Pump capacity) नॉर्मल कंट्रोलर के साथ देय राशि यूनिवर्सल कंट्रोलर के साथ देय राशि
3 HP Mono Block (DC) 45075 66477
5 HP Mono Block (DC) 64581 80099
7.5 HP Mono Block (DC) 91894 127600
10 HP Mono Block (DC) 115507 170218
3 HP Mono (DC) 46658 68634
3 HP AC 45378 65817
5 HP (DC) 64724 86760
5 HP Mono AC 64581 84740
7.5 HP (DC) 92007 138433
7.5 HP AC 92462 127372
10 HP AC 113515 176875
हरियाणा में सोलर इन्वर्टर चार्जर्स के लिए आवेदन कब करें – महत्वपूर्ण तिथियां
SARAL पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रितवर्तमान में आवेदन स्वीकार करना
लाभार्थियों द्वारा उक्त प्रणालियों की स्थापनामंजूरी के 3 महीने के भीतर
इस वेबपोर्टल पर आवेदक के द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रस्तुत करना है।स्थापना के तुरंत बाद
ADC कार्यालय द्वारा स्थापित सिस्टम का सत्यापन, पीसीआर अपलोड करना, सब्सिडी जारी करनादस दिनों में
हरियाणा सोलर वाटर योजना 2022 के दस्तावेज़ (पात्रता )
  • आवेदक को हरयाणा का निवासी होना चाहिए।
  • हरयाणा का किसान ही इस योजना के अंतर्गत पात्र माना जायेगा।
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सौर जल हीटर प्रणाली योजना

सोलर वाटर हीटर — यह ऐसा उपकरण है जो सौर ऊर्जा का उपयोग करके स्नान, धुलाई, सफाई  आदि के लिए गर्म पानी करने के लिए प्रदान करता है। इसे आमतौर पर छत पर स्थापित किया जाता है। जहा सूर्य की किरणे का प्रकाश उपलध हो। सोलर हीटर से दिन के दौरान पानी गरम करके बाद में उपयोग के लिए टैंक संग्रही किया जाता है।

  • ऐसी जगह जहा पानी खारा होता है ,और किलोरीन की मात्रा अधिक होती है। इसको हीट एक्सचेंजर के साथ होना चाहिए। कियोकि यह सौर कलेक्टरों के ताम्बा एवं  ट्यूबों में पेवानो पर जमाव से बचाएगा। ETC प्रणालियाँ की प्रवाह को अवरुद्ध नहीं करेगी। ग्लास ट्यूबों की सतह पर नमक की सामग्री के जमाओ के कारण तो इसका प्रदर्शन कम हो सकता है।
  • हरयाणा सोलर जल पंप सब्सिडी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे। आपको पहले सोलर जल  हीटर प्रणाली के लिए ध्यान से पढ़े।
हरियाणा सोलर जल पंप सब्सिडी योजना 2022 में आवेदन कैसे करें?

इच्छुक नागरिक जो अपने खेतो में सोलर पंप लगवाना चाहते है,और इसके साथ वह सब्सिडी भी पाना चाहते है। आप नीचे दिए आगये चरणों का पालन करेंगे।

  • हरयाणा सोलर जल पंप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने हरेडा का होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको “सौर जल पंप प्रणाली योजना विस्तार”का विकलप दिखाई देगा। नीचे इमेज में देखे।
हरियाणा सोलर वाटर पंप
  • आपको यहाँ पे अधिक जानकारी के लिए दस्तावेज डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे ,पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने सभी दस्तावेज एवं फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए पीडीऍफ़ फाइल खुल जाएगी। या फिर आप सुधा सोलर पंप Application form Download करने के लिए नीचे दिया गया है।
सौर जल हीटर प्रणाली योजना
  • ऐसे राज्य जहा पर पानी खारा होता है और उनमे क्लोरीन की मात्रा ज़्यादा होती है। हरियाणा सोलर वाटर पंप अगर FPC आधारित प्रणाली स्थापित की जा रही है तो ऐसी हीट एक्सचेंजर के साथ होना चाहिए क्योंकि यह सौर कलेक्टरों के तांबा ट्यूबों में पैमाने पर जमाओ से बचा पायेगा। ETC आधारित प्रणालियाँ पानी की परवाह अवरुद्ध नहीं करेंगी, लेकिन ग्लास ट्यूबों की आंतरिक सतह पर नमक सामग्री के जमाव के कारण इसका प्रदर्शन कम हो जायेगा। जिसको साल में एक बार आसानी से साफ किया जा सकेगा।
  • हरियाणा सोलर जल पंप सब्सिडी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक के विकल्प पर क्लिक करना होगा। आपको यहाँ पर सबसे पहले जल हीटर प्रणाली के लिए दिए गया दिशानिर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

हरियाणा सौर जल पंप योजना 2022 कार्यान्वयन दिशा निर्देश

  • यदि आप हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना की दिशा निर्देश सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको अब दिशानिर्देश PDF फॉर्मेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके समाने दिशा निर्देश पीडीऍफ़ फाइल में खुल कर आ जायेंगे।
  • इस प्रकार से आप इस पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर सकते हो एवं अपने दिशा निर्देश देख सकते हो।
सोलर वाटर पंप स्कीम के अंतर्गत लागत मूल्य / सब्सिडी
Capacity of pumpTotal cost of the pump (In Rs.)MNRE/GOI subsidyProposed State Govt Subsidy (In Rs.)User share @ 10% (In Rs.)
2.0 HP (DC) surface type Pump184950864008005518495
2.0 HP (DC) submersible type Pump2350008640012510023500
5.0 HP (AC) submersible type Pump43800016200023220043800
Contact Information

प्यारे दोस्तों आपको हमने अपने इस लेख के माध्यम से इस Haryana Solar Water Pump Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करदी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्य का सामना कर रहे हो तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्य का समाधान कर सकते है। हरियाणा सोलर इनवर्टर चार्जर योजना के लिए कांटेक्ट डिटेल्स कुछ निम्म प्रकार है।

  • Address- अक्षय ऊर्जा भवन, इंस्टीट्युशनल प्लाट नंबर 1, सेक्टर -17, पंचकुला
  • Email Id- hareda@chd.nic.in
  • Fax Number- 0172-2564433
  • Helpline Number- 0172-2585733/2585433

4 thoughts on “हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | Solar Water Pumps Subsidy Apply Online”

Leave a Comment