Jan Samman rajasthan gov in Registration – जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता

Jan Samman Video Contest Rajasthan:- राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के नागरिको को जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के माध्यम से प्रदेश के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का एक संकलप है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान की जनता को अधिक से अधिक नागरिको को Jan Samman rajasthan gov in Registration Form लाभान्वित किया जायेगा। इस Jan Samman Video Contest में राजस्थान का कोई भी नागरिक जो 13 वर्ष से अधिक है वह इस कांटेस्ट को कर सकते है। इसी के साथ राजस्थान के नागरिक ऐसे डिटेल्स वीडियो बना कर डाल सकते है। सरकार के द्वारा होने वाले विधानसभा चुनाब से पहले अपनी राजस्थान सरकार की प्रमुख राजस्थान कल्याणकारी योजनाओं को केंद्र में लाने के एक और प्रयास में, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7 जुलाई को प्रतिभागियों के लिए ₹2.75 लाख के दैनिक नकद पुरस्कार के साथ एक Jan Samman Video Contest Rajasthan की शुरुआत की जाएगी।

Jan Samman Video Contest Rajasthan

Jan Samman Video Contest Rajasthan

जो नागरिक इस Jan Samman Video Contest Rajasthan के अंतर्गत भाग लेने के लिए लोगो को 30 से 120 सेकंड की लंबाई के वीडियो बनाने होगी। और वीडियो बनाने नागरिक को वायरल हस्टाग Jan SammanJay Rajasthan के साथ कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड पर करना होगा। इसके पश्चात फिर आपको इस वीडियो का लिंक राजस्थान वीडियो कांटेस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपलोड करना होगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी के द्वारा एक वीडियो बयान में कहा कि लगभग 1.80 करोड़ परिवारों ने महंगाई राहत शिविरों ने अपना पंजीकरण कराया राज्य के शेष 15 लाख परिवारों को योजनाओं से जोड़ना था।

Rajasthan Gramin Olympic Khel

Article NameJan Samman Video Contest Yojana 2023
प्रदेश का नामRajasthan
Yojana Date8 July 2023
प्रथम पुरस्कार Price₹1 लाख
2nd पुरस्कार Price₹50,000
3rd पुरस्कार Price₹25,000
Official WebsiteClick Here

Jan Samman Video Contest Rajasthan Eligibility

  • Rajasthan Video Contest Yojana में भाग लेने वाले पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।
  • 13 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है।
  • केवल इस योजना का लाभ राजस्थान के निवासी भाग ले सकते है।
  • आवेदनकर्ता द्वारा अपलोड वीडियो ओरिजिनल होना चाहिए।

Rajasthan Jan Aadhar Card Status

Jan Samman Video Contest Rajasthan Price

Jan Samman Video Contest Yojana 2023 के अंतर्गत दैनिक प्रथम पुरस्कार ₹1 लाख का होगा, जबकि दूसरे और तीसरे पुरस्कार की राशि क्रमशः ₹50,000 और ₹25,000 हजार तक का पुरष्कार से सम्मानित किया जायेगा। 6 अगस्त को प्रतियोगिता समाप्त होने तक प्रतिदिन 100 प्रतिभागियों के लिए ₹1,000 का सांत्वना पुरष्कार से सम्मानित किया जायेगा।

Jan Samman Video Contest Rajasthan Document

  • जन आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक
  • सोशल मीडिया एकाउंट्स
  • ईमेल आईडीई

Jan Samman Video Contest Registration Online

  • Jan Samman Video Contest Rajasthan में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले जन सम्मान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • आपकी स्क्रीन पर Jan Samman Video Contes रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपसे अब इस फॉर्म में मांगी आवश्यक जानकारी को भरना होगा। जैसे (प्रथम नाम, अंतिम नाम, आयु, लिंग, फोन नंबर, ई-मेल आईडी, जिला, निर्वाचन क्षेत्र)
  • आपको अब नीचे दिए गए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप Jan Samman Video Contest में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।

Leave a Comment