झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना | Jharkhand RD Service Setting in Hindi

झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के किसानो के लिए कुछ वर्षो पहले Jharkhand Krishi Rin Mafi yojana का सुभारम्भं किया गया था। जिसके अंतर्गत किसानो का लोन माफ़ किया जायेगा। राज्य के जो किसान भाई इस योजना के तहत आवेदन करके अपना कर्ज माफ़ करवाना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच की जाएगी। इसके पश्चात ही आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके लिए झारखंड सरकार के द्वारा किसानो के हित के लिए Jharkhand RD Service पोर्टल लांच किया गया है। यदि आप Jharkhand RD Service से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक आवश्यक पढ़े।

Jharkhand RD Service

Jharkhand Krishi Rinn Mafi e-KYC Process

अगर आप भी झारखंड माफी योजना के अंतर्गत आवेदन किया है और आप Jharkhand Krishi Rinn Mafi e-KYC Process करना चाहते तो आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर आप इस योजना के तहत Ekyc कर सकते है। अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से e-KYC कर सकते हो तो आपको सबसे पहले Chrome browser पर RD Service कैसे सेटिंग करना हैं. ताकि आप आसानी से किसान भाई का ऋण माफ़ करवा सकें. और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Jharkhand RD Service Setting in Hindi

  • आपको सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके service को डाउनलोड करना होगा.
  • Jharkhand RD Service Wrapper2.5 डाउनलोड करने के लिए लिंक क्लिक करें – Click here
  • आपको अब डाउनलोड करने के पश्चात आपको अब इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी डिवाइस में अब इनस्टॉल होने के पश्चात आपको अपने close का button दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात अपने computer या Laptop पर Morpho RD Service इनस्टॉल करना होगा।
  • अगर Windows 10 या उससे अधिक यूज करते हैं तो यहाँ पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Windows RD Service डाउनलोड करने के लिए लिंक क्लिक करें – Click here
  • अब आपको RD सर्विस को Extract All करना होगा.
  • इसके पश्चात अब आपकी डिवाइस में RD Service इनस्टॉल हो जायेगा।
  • ब आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को Restart करना होगा.
  • सिस्टम ऑन हो जाने के बाद आपको अपने Chrome browser पर एक सेटिंग करना होगा.
  • इसके लिए आपको क्रोम के दायें साइड तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
  • फिर हेल्प में जा के Chrome को Update करना होगा.
  • उसके बाद आपको Enable करना होगा.
  • अब आपका पूरा सेटिंग हो चूका हैं.
  • अब आप बहुत ही आसानी से ऋण Maafi का e-KYC कर सकते हैं.

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना e-KYC कैसे करें ?

आवेदनकर्ता को सबसे पहले मोबाइल फ़ोन में Chrome browser पर Digital Seva पोर्टल को लॉग इन करना होगा.इसके पश्चात अब आपको सर्विस में Krishi लिख कर सर्च करना होगा।

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले किसान ऋण माफी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने अब वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर अब आपको बेनेफिस्री सर्च करने का आप्शन मिलेगा जिसमे आपको किसान का आधार कार्ड नंबर सर्च करना होगा।
  • आपके सामने अब पूरी डिटेल्स आ जायेगा जिसमे आपको एक कांटेक्ट नंबर लिखना होगा.
  • अब आपको रासन कार्ड नंबर लिखना होगा फिर सबमिट करना होगा.
  • इसके पश्चात अब आपको अपने आधार कार्ड के साथ रासन कार्ड की डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
  • अगर सारा सही हैं तो आगे का प्रोसेस करेंगे फिर आपको कुछ अग्री करने का आप्शन मिलेगा.
  • जिसमे आपको टीक लगाना होगा सभी बॉक्स पर टीक करके आगे सबमिट करना होगा.
  • अब आपको किसान का e-KYC के लिए आप्शन मिलेगा.
  • आपका सिस्टम के साथ मोर्फो सर्विस एक्टिव होने पर लाइट आएगा.
  • अब किसान को अपना फिंगर देकर KYC करवाना होगा.

Leave a Comment