बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 | Bihar Krishi Input Anudan Yojana फॉर्म

Krishi Input Anudan Yojana बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन और Krishi Input Subsidy Scheme एप्लीकेशन स्टेटस, लॉगिन प्रक्रिया, पात्रता 

बिहार सरकार के द्वारा कृषि इनपुट अनुदान योजना को बिहार के राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए शुरु किया गया है। इस  योजना के अंतर्गत राज्य के जिन किसानो की फैसले बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित होई है या फिर किसी कारन उन किसानो की फसलों का भरी नुकसान हुआ है और इसी के साथ उन किसानो को सरकार के द्वारा प्रति हैक्टर 3500 रूपये की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी। सरकार के द्वारा इस Krishi Input Subsidy Scheme 2023 के अंतर्गत राज्य के औरगाबाद, भागलपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर व वैशाली को शामिल किया गया है।

Krishi Input Subsidy Scheme 2023

राज्य सरकार के द्वारा इस डीबीटी बिहार कृषि इनपुट सब्सिडी योजना को भारत सरकार के द्वारा अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं एवं राज्य सरकार द्वारा स्थानीय आपदाओं के अधीन सहयता को मापदन्डों के अनुरूप दिया जायेगा। इस Krishi Input Subsidy Scheme 2023 के अंतर्गत राज्य के जिन किसानो की फैसले बाढ़ / अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर तथा कृषि योग्य भूमि जहाँ बालू / सिल्ट का जमाव 3 इंच से अधिक हो, के लिए 12,200 रु प्रति हेक्टेय की दर से अनुदान प्रदान किया जायेगा।

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 का उद्देश्य

जैसे की आपको हमने अपने इस लेख के माध्यम से ऊपर बताया है की इस योजना के माध्यम से राज्य के बहुत से ऐसे किसान है जो अपनी खेती करते है और किसानो की फसलों प्राकर्तिक आपदाओं की वजह से काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसी कारन राज्य के कई किसान अपनी आत्महत्या कर लेते है और इन सब को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा इस  कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 को शुरु किया गया है। इस योजना के अंतर्गत वर्षा, आंधी व ओलावृष्टि से फसल क्षति का राज्य के प्रत्येक किसानो को प्रति हेक्टेयर तक अधिकतम 13500 रुपए अनुदान प्रदान किया जायेगा। इस योजना के माध्यम से किसानो को  प्राकर्तिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बिहार सरकार के द्वारा पूरी भरपाई की जाएगी।

Key Of Highlights Bihar Krishi Input Subsidy Scheme 2023

योजना का नामकृषि इनपुट अनुदान योजना
इनके द्वारा शुरू किया गया हैबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
विभागप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

Bihar Krishi Input Subsidy Scheme के लाभ

  • राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत असिंचित क्षेत्र में फसल के लिए 6800 रुपए प्रति हेक्टेयर और सिंचित क्षेत्र के किसान को प्रति हेक्टेयर 13500 रुपए का अनुदान प्रदान किया जायेगा।
  • जिस किसान की अपनी भूमि जहा बालू / सिल्ट का जमाव 3 इंच से अधिक हो, के लिए 12,200 रु प्रति हेक्टेयर के रूप में अनुदान प्रदान किया जायेगा।
  • राज्य का एक किसान अधिकतम दो हैक्टर तक के लिए अनुदान प्राप्त कर सकते है।
  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 के अंतर्गत न्यूमतन किसानो को एक हजार रुपया का अनुदान प्रदान किया जायेगा।
  • Krishi Input Subsidy Yojana के अंतर्गत सब्सिडी की राशि DBT के माध्यम प्रदान की जाती है ऐसी  स्थिति में आवेदक के बैंक खाते में पैसा आधार कार्ड के माध्यम से प्रदान किया जायेगा।
  • बिहार राज्य के जो इच्छुक नागरिक इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक किसानो को पहले यह सुनिश्चित करना होगा की आवेदक किसान को आपका जिला सूखाग्रस्त घोषित हुआ है या नहीं इसकी अधिक जानकारी आप अपने ब्लॉक से प्राप्त कर सकते है।

कृषि इनपुट सब्सिडी योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक को बिहार का निवासी होना चाहिए |
  • किसान के पास खेती करने योग्य भूमि होनी चाहिए ।
  • वहीं बटाईदार के पास वास्तविक खेतीहर+स्वयं भू-धरी की स्थिति में भूमि के दस्तावेज के साथ स्व घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  • खेती के दस्तावेज़
  • किसान के पास एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय पत्र होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 में आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक नागरिक इस कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह हमारे द्वारा दिए गए नीचे के तरीको का पालन करे।

  • आवेदक को सबसे पहले प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
krishi-input-subsidy
  • इस नए पेज पर आपको आवेदन करे का विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद आपको इस ऑप्शन में से कृषि इनपुट अनुदान का विकल्प दिखाई देगा  अब आपको इस विकल्प पर  करना होगा।
bihar-krishi-yojana-768x438
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद  आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस नए पेज पर आपको पंजीकरण फॉर्म को दर्ज करना होगा। जैसे ही आप पजीकरण संख्या दर्ज कर देते हो उसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अब आगे बढ़ने से पहले दिए गए सभी  सभी महत्वपूर्ण निर्देशों पढ़ना होगा। उसके बाद आपको आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा फिर से आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपसे इस आवेदन फॉर्म में निम्म जानकारी मालूम की जाएगी जैसे – नाम, आयु, पता, आधार संख्या।, पंचायत, किसान की श्रेणी, डीओबी, पिता का नाम,आदि दर्ज करनी होगी।

संपर्क विवरण

  • Email ID- dbtcellagri@gmail.com
  • Contact number- 0612-2233

Leave a Comment