{Online Registration} MP Apni Bus Sutra Seva Yojana 2022 Online Apply

MP ki Apni Bus Sutra Seva Yojana 2022 | मध्य प्रदेश में शहरी परिवहन स्कीम की जानकारी | MP bus sutra seva scheme in Hindi | मध्य प्रदेश की अपनी बस-सूत्र सेवा योजना

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज दिनांक 23 जून 2018 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, इंदौर में “MP Apni Bus Sutra Seva Yojana 2022 का उद्घाटन करने जा रहे है। यह योजना शहरी एवं परिवहन योजना विभागीय मुख्यालय और दूरदराज के छेत्रो को भोपाल (राज्य की राजधानी) से जोड़ती है। एमपी के 20 चयनित शहरो में यह बहुत किफायती बस सेवा सूत्र सेवा योजना शुरु की जाएगी। यह योजना राज्य में होनी वाली बसों की मांग को पूरा करेंगी और राज्य में होनी वाली परिवहन (Public Transport) की जरूरतों को पूरा करेंगी। मध्य प्रदेश अपनी बस (सूत्र सेवा योजना) राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की सहयता के साथ काम करेंगी। शहरी विकास विभाग (Urban Development Dept) शहरों के बीच विश्वसनीय,एवं किफायती बसों का सञ्चालन करेगा। विभाग इन बसों को अंतर शहर एवं अंतर शहरो की यात्रा के लिए संचालित करेगा।

MP Apni Bus Sutra Seva Yojana 2021

मध्य प्रदेश की अपनी बस स्कीम (MP Ki Apni Bus Sutra Seva Yojana) क्या है?

इस मध्य प्रदेश की अपनी बस (सूत्र सेवा योजना)की महत्वपूर्ण विशेषताएं और मुख्य विशेषताएं निम्नानुसार हैं:

  • पहले चरण में ,राज्य सरकार 20 चयनित शहरों में इस सूत्र सेवा मध्य प्रदेश की अपनी बस योजना  (Sutra Seva-MP Apni Ki Apni Bus Scheme) शुरु की जाएगी।
  • 16 नगर निगमों और 4 नगर पालिकाओं में सरकार 127 बसों चलाये  जाएगी। ग्वालियर, मोरेना, उज्जैन, देवस, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, रतलाम, बुरहानपुर, सिंगराउली, कटनी, छिंदवाड़ा, खंडवा, और सतना (नगर निगम) और भिंड, शिवपुरी, गुना और विदिशा (नगर पालिका)
  • शहरी विकास और आवास विभाग शहरों के अंदर और बाहर बस सेवा किफायती करेगी।
  • यह निजी साझेदारी के माध्यम से कार्यकाल एवं शहरी परिवर्तन योजना के लिए अटल मिशन”के तहत किया जायेगा।
  • सुरक्षित और बेहतर परिवहन परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार इन बसों को जीपीएस, पीआईएस, और पीएएस जैसी उन्नत  तकनिकी से लैस करेंगी।
  • महिलाएं की सुरक्षा के लिए देश की इन सभी बसों में पैनिक बटन एवं और साथ में कैमरा भी होंगे और इसके साथ ही इन्हे कंट्रोल कमांड सेण्टर से जोड़ा जायेगा।
  • इन सभी बसों में एक सार्वजिनिक शिकायत प्रणाली और और कण्ट्रोल कमांडर सेंटर होगा।
  • इस योजना में आप मोबाइल फ़ोन या आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Key Highlights Of MP Apni Bus Sutra Seva Yojana

योजना का नाम ‘एमपी की अपनी बस – सूत्र सेवा योजना’
किस राज्य में शुरू की गई ये योजना मध्य प्रेदश
कब शुरू की गई ये योजना 23 जून 2018
योजना का लक्ष्य पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन सुविधा को बेहतर बनाना
किसके अधीन चलेगी ये योजना अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट 

प्रधानमंत्री आज दिनांक 23-06-2018 को मध्य प्रदेश के इंदौर और राजगढ़ जिले में एक दिवसीय यात्रा करने जा रहे है। इस योजना के आलावा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन अन्य विकास कार्य को भी उद्घटान करेंगे जो नीचे निम्म प्रकार है।पीएम मोदी की मध्य प्रदेश राज्य में विकासवादी कार्यों की यात्रा

  • नरेंद्र मोदी जी कई अन्य परियोजनाए को लांच करेंगे जैसे , राजगढ़ जिले में 3,766/- कोर के मोहनपुरा सिंचाई परियोजना आदि। इस सिचाई परियोजना से एमपी के 727 गावों को इसका लाभ होगा।
  • प्रधानमंत्री इंदौर में 4713.75 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों को सम्पर्पित करेंगे।
  • प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2022) के विजेताओं को अपने हाथो से पुरस्कार प्रदान करेंगे। इंदौर, भोपाल और चंडीगढ़ ने राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में सबसे पहले राज्य के 3 पदों को सुरक्षित कर लिया गया है।
  • केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख से अधिक गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले व्यक्ति को घर भी प्रदान करेगी। पीएम समरोह शुरु करने के लिए लाभार्थियों को अपने नये घरो की चाबियां दी जाएँगी।
  • स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) के अंतर्गत , प्रधानमंत्री इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में 278.26 करोड़ रुपये की 23 विकास परियोजनाओं को इस योजन से सम्पर्पित करेंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी 14 शहरी क्षेत्रों के लिए पेयजल योजनाओं (Drinking Water Schemes) इसके साथ ही उद्घाटन भी करेंगे। धरमपुरी नगर परिषद (धार विकृत), रायसेन नगर परिषद, बेगमगंज, ओबायदुल्लागंज, बेरसिया (भोपाल), अथनर (बेटुल), बधवद (रतलाम), डिंडोरी, लखनादोन (सेनी), नरसिंहपुर, सबलगढ़, बमर, पोर्सा और बामौरी।

1 thought on “{Online Registration} MP Apni Bus Sutra Seva Yojana 2022 Online Apply”

  1. क्या इस सूत्र सेवा बस योजना में यदि हम बस अपनी अटैच करते है तो इससे हम क्या फायदे है

    Reply

Leave a Comment