मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | MP Muft Cycle Vitran Yojana | मध्यप्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना ऑनलाइन आवेदन | एमपी निशुल्क साइकिल वितरण योजना लाभार्थी सूची
मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर अनेक प्रकार की योजनाएं लांच करती रहती है। जिससे राज्य के विद्यार्थी अपनी शिक्षा को जारी रख सके। एक ऐसी योजना को मध्य प्रदेश सरकार ने सन् 2015 में आरंभ किया है। जिसका नाम मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना है। इस योजना के द्वारा प्रदेश के 6वीं और 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए साईकिल प्रदान की जाती है। । अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है और आपको इस योजना के बारे में कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं है। तो आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज हम आपको Madhya Pradesh Cycle Vitran Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होंगी।
Madhya Pradesh Nishulk Cycle Vitran Yojana 2022
एमपी निशुल्क साइकिल वितरण योजना को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों के 6वीं और 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को निशुल्क साइकिल वितरित करने के लिए आरंभ किया गया है। लेकिन इस योजना का लाभ ग्रामीण इलाकों के उन छात्रों को ही प्रदान किया जाएगा जिनके ग्राम में शासकीय माध्यमिक/हाई स्कूल मौजूद नहीं है तथा उन्हें पढ़ने के लिए किसी अन्य ग्राम में जाना पड़ता है। MP Nishulk Cycle Vitran Yojana 2022 का लाभ छात्र केवल एक बार ही उठा सकते हैं यानी छात्र 6वीं और 9वीं कक्षा में पुन प्रवेश लेता है तो इस दशा में वह साइकल प्राप्त करने का पात्र नहीं रहेगा। प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में साइकिल खरीदने के लिए ₹2400 की धनराशि हस्तांतरित की जाएगी।
प्रवेश लेते समय समग्र डेटाबेस में छात्र का जो पता मौजूद होगा उसे ही उसका ग्राम समझा जाएगा एवं पता बदले जाने पर छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त करने का पात्र नहीं होगा। जिन छात्रों का घर विद्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी से अधिक है उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 6वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों को 18 इंच की साइकिल एवं 9वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों को 20 इंच की साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी।
Key Highlights Of Madhya Pradesh Nishulk Cycle Vitran Yojana 2022
योजना का नाम | मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना |
शुरू की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के 6वीं और 9वीं कक्षा के छात्र |
उद्देश्य | साइकिल प्रदान करना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
साल | 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://shikshaportal.mp.gov.in/ |
मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के छठवीं और नवीं कक्षा में पढ़ने वाले उन छात्रों को फ्री में साइकिल प्रदान करना है जिनके ग्राम में माध्यमिक या हाई स्कूल नहीं है और परिवहन की उपलब्धता सुनिश्चित ना होने के कारण वह अन्य ग्राम में शिक्षा प्राप्त करने के लिए नहीं जा पाते हैं। जिसके कारण उनकी शिक्षा बीच में ही छूट जाती है। लेकिन अब मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के द्वारा प्रदेश के इन छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए ₹2400 की राशि वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। इस वित्तीय सहायता की राशि के द्वारा छात्र अपने लिए साइकिल खरीद सकेंगे। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से छात्र शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे और उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा।
एमपी ऑनलाइन निशुल्क साइकिल वितरण प्रणाली
- इस प्रणाली के द्वारा शिक्षा पोर्टल पर संबंधित संस्था को छठी कक्षा एवं नवी कक्षा में दर्ज छात्रों के प्रोफाइल के आधार पर संभावित पात्र छात्रों की सूची प्रदर्शित की जाती है।
- इसके बाद सभी पात्र छात्रों का सत्यापन किया जाता है।
- संस्था द्वारा सत्यापन कर लेने के बाद विकास खंड कार्यालय में छात्रों को साइकिल बांटी जाती है।
- ऑनलाइन राज्य एवं जिला स्तर पर इस योजना का सुचारू रूप से संचालन एवं मॉनिटरिंग की जाती हैं।
- इस योजना के तहत पात्र हितग्राही छात्र छात्रों की स्कूल वार, ग्राम वार सूची भी पारदर्शिता एवं जन सामान्य में सामाजिक अंकेक्षण की प्रवृत्ति को पैदा करते हुए उपलब्ध कराई जा रही है।
एमपी निशुल्क साइकिल वितरण योजना का कार्यान्वयन
- इस योजना के तहत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर समस्त मैपिंग का कार्य पूरा किया जाएगा।
- अगर किसी स्कूल की मैपिंग बच जाती है तो उसे जल्द ही पूरा कराया जाएगा।
- सरकार द्वारा मैपिंग का कार्य पूरा हो जाने के बाद विद्यार्थियों के चयन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
- चुने हुए विद्यार्थियों को फॉर्मेट वन बी के द्वारा समस्त प्रवेश छात्रों की प्रविष्टि तत्काल पूर्ण की जाएगी।
- विद्यार्थियों की पात्रता की जांच सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी।
- प्राचार्य द्वारा पात्रता सूची का अपने स्तर से सत्यापन किया जाएगा।
- बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर आदि भी सत्यापित किए जाएंगे।
- स्वीकृति एवं स्वीकृति करने का अधिकार संबंधित शाला के प्राचार्य को होगा।
- प्राचार्य द्वारा पात्रता को लॉक करने के बाद संकुल केंद्र प्राचार्य को भुगतान करने के लिए प्रपोजल भेजा जाएगा।
- भुगतान करने के बाद देयक के बाउचर नंबर की एंट्री संबंध प्राचार्य द्वारा शिक्षा पोर्टल पर की जानी अनिवार्य है। क्योंकि जब ही भुगतान मान्य किया जाएगा अन्यथा नहीं।
मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सन् 2015 में की गई है।
- एमपी निशुल्क साइकिल योजना के द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के छठी एवं नवी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की जाएगी।
- इस योजना का लाभ ग्रामीण इलाकों के उन छात्रों को ही प्रदान किया जाएगा जिनके ग्राम में शासकीय माध्यमिक/हाई स्कूल मौजूद नहीं है तथा उन्हें पढ़ने के लिए किसी अन्य ग्राम में जाना पड़ता है।
- MP Nishulk Cycle Vitran Yojana 2022 का लाभ छात्र केवल एक बार ही उठा सकते हैं यानी छात्र 6वीं और 9वीं कक्षा में पुन प्रवेश लेता है तो इस दशा में वह साइकल प्राप्त करने का पात्र नहीं रहेगा।
- सरकार द्वारा लाभार्थी को साइकिल खरीदने के लिए ₹2400 की राशि उसके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
- 6वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को 18 इंच की साइकिल प्रदान की जाएगी।
- 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को 20 इंच की साइकिल प्रदान की जाएगी।
- लेकिन इस योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को प्रदान किया जाएगा जिनके घर से विद्यालय 2 किलोमीटर की दूरी से अधिक है।
- परिवहन की उपलब्धता सुनिश्चित ना होने के कारण जो विद्यार्थी विद्यालय तक नहीं जा पाते थे अब इस योजना के तहत लाभान्वित होकर वह विद्यालय तक पहुंच कर आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत पात्रता
- आवेदनकर्ता को मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए।
- छठी एवं नवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र है।
- आवेदक के ग्राम में माध्यमिक या हाई स्कूल उपलब्ध नहीं होना चाहिए।
- छात्र के ग्राम से विद्यालय की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक की होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको शिक्षा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
- इस पेज पर आपको आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से आप मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।