pmayg nic in List – Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List 2024: Apply Online

pmayg nic in List – जैसे के हम सभ जानते है जीवन यापन करने के लिए आवास का होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि जिन नागरिको के पास पक्का आवास नहीं है उन्हें झोपडी जुग्गी में रहकर अपना जीवन यापन करना पड़ता है ऐसे सभी नागरिको के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को शुरू किया गया। जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बेघर नागरिको को पक्का आवास उपलब्ध कराया जारहा है अगर आपने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है उसके बाद भी आप आवास के लाभ से वंचित है तो आपको pmayg nic in List करना ज़रूरी है क्योंकि इस List  में सभी डाटा उपलब्ध है किन-किन नागरिको इस योजना का लाभ मिल गया है और किसको नहीं मिला है तो आइये हमारे साथ जानते है कैसे आप pmayg.nic.in में अपना नाम चेक कर सकते है इसकी पूर्ण प्रक्रिया क्या है।

pmayg nic in

pmayg.nic.in

जो इच्छुक नागरिक pmayg.nic.in में अपने नाम चेक करना चाहते है उन्हें अब सरकारी दफतर जाकर लिस्ट को चेक करने की ज़रूरत नहीं है अब आप अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से लिस्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते है लेकिन काफी नागरिक ऐसे है जिन्हे ऑनलाइन नाम चेक करने की पूरी प्रक्रिया मालूम नहीं है इस स्तिथि में उन नागरिको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से pmayg.nic.in करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बताने जा रहे है जो आपको अपना नाम PM Awas Yojana New List 2023 में चेक करने में सहायता करेगी।

pmayg nic in List Check Online 2023

Scheme Namepmayg.nic.in
Department NameMinistry of Rural Development
Reportpmayg nic in report
योजना का उद्देश्यगरीब लोगों को पक्का मकान प्रदान करना।
लाभघर बनाने के लिए 120000 रूपये।
Official websitepmayg.nic.in
Helpline toll free number1800-11-6446

pmayg nic in report check करने पूर्ण प्रक्रिया

  • आपको PM Awas Yojana New List 2023  में अपने नाम चेक करने के लिए पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
pmayg nic in
  • अब आपको इस होम पेज पर सटाकेहोल्डर का चयन करके IAY / PMAYG बेनेफिशरी के विकल्प पर क्लिक करना है।
pmayg nic in
  • इसके बाद आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा आपको यह नीचे एडवांस सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है।
pmayg nic in
  • अब आपके सामने एडवांस सर्च का पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना है।
pmayg nic in
  • जैसे आप अपने राज्य का चयन कर लेते है आपको अपने जिले का नाम, ब्लॉक के नाम का चयन करना है।
  • इस तरह से आप अपनी ग्राम पंचायत का नाम भी चुन सकते है।
  • इसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
pmayg nic in
  • इसके बाद आपके सामने pmayg nic in report खुलकर आ जाएगी।
  • अब आप अपना नाम इस सूचि में आसानी से देख सकते है।

नई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें ?

अगर आपका नाम आवास लिस्ट में दिखाई ना दें तब आप लिस्ट में अपने नाम को सर्च कर सकते है। इसके लिए बहुत से विकल्प। इनमें कुछ प्रमुख विकल्प नीचे आपको बताये गए है –

  • Search By registration number
  • Search by name
  • Search by Aadhaar number

PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Details चेक करें

  • आवेदक को सबसे पहले PM आवास योजना ग्रामीण पोर्टल पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज MENU अनुभाग में Stakeholders के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा, जहाँ आप IAY / PMAYG Beneficiary के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके, सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
  • उपरोक्त पेज पर कोने में मौजूद Advanced Search विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ आप कुछ डिटेल्स को डालकर Beneficiary Details को सर्च कर सकते हैं.

pmayg nic in List 2023 [State Wise List]

Andhra PradeshMaharashtra
Arunachal PradeshManipur
AssamMeghalaya
BiharMizoram
ChhattisgarhOdisha
GoaPunjab
GujaratRajasthan
HaryanaSikkim
Himachal PradeshTamil Nadu
Jammu and KashmirTelangana
JharkhandTripura
KarnatakaUttar Pradesh
KeralaUttarakhand
Madhya PradeshWest Bengal

pmayg.nic.in 2023-24 Gramin List – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

S.No.State/UT NameNo. of Houses
1ARUNACHAL PRADESH2,707
2ASSAM10,55,005
3BIHAR1,33,110
4CHHATTISGARH81,375
5GOA18
6GUJARAT1,48,714
7HARYANA5,114
8HIMACHAL PRADESH794
9JAMMU AND KASHMIR7,818
10JHARKHAND11,590
11KERALA1,633
12MADHYA PRADESH7,54,552
13MAHARASHTRA3,16,475
14MANIPUR13,849
15MEGHALAYA8,871
16MIZORAM6,951
17NAGALAND4,203
18ODISHA9,08,916
19PUNJAB4,959
20RAJASTHAN7,467
21SIKKIM48
22TAMIL NADU41,101
23TRIPURA51,915
24UTTAR PRADESH8,62,231
25UTTARAKHAND18,816
26WEST BENGAL11,06,888
27ANDAMAN AND NICOBAR6
28DADRA AND NAGAR HAVELI & DAMAN DIU967
29LAKSHADWEEP0
30PUDUCHERRY*
31ANDHRA PRADESH1,78,899
32KARNATAKA38,412
33TELANGANA*
34LADAKH1

Leave a Comment