राजस्थान किसान कलेवा योजना 2023: Kisan kaleva Yojana एप्लीकेशन फॉर्म & पात्रता

Rajasthan Kisan Kalewa Yojana:- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिसके माध्यम से किसानो की आय में बढ़ोतरी करने के साथ जीवन स्तर में सुधार किया जाए। ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए किसान कलेवा योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से मण्डी प्रांगणो में आने वाले किसानो एवं पल्लेदार/हम्मालों को फ्री में खाना दिया जाएगा। जिसमे रोटी, दाल, सब्जी, गुड, छाछ आदि दिया जाएगा। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से किसान कलेवा योजना 2023 से जुडी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ लेने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

Rajasthan Gramin Olympic Khel

Rajasthan Kisan Kalewa Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए किसान कलेवा योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से मंडी में अनाज बेचने आते है लेकिन देरी होने की वजह से किसानो को मंडी में रुकना पड़ता है ऐसे में किसान योजना के तहत फ्री में भोजन प्रदान किया जाएगा। Rajasthan Kisan Kalewa Yojana के माध्यम से जो किसान चयन की गई मंडियों में अनाज बेचने जाते है वह मुफ्त में दिन में एक बार भोजन कर सकते है यह योजना साल 2014 में मोगरा, जनजातीय, मेवात प्रोग्राम एरिया में लागू है जिसके माध्यम से किसान फ्री में भोजन कर सकते है इसके साथ लाइसेंसशुदा हम्माल/पल्लेदार भी प्रतिदिन एक बार फ्री में भोजन कर सकते है।

किसान कलेवा योजना 2023 Highlight

योजना का नामकिसान कलेवा योजना राजस्थान
विभागकृषि विभाग
उदेश्यकिसानो को फ्री में पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराना
योजना कब शरू20/01/2014
योजना की शुरुआतराजस्थान सरकार द्वारा
योजना का लाभकिसानो को फ्री में पोष्टिक भोजन मिलेगा प्रतिदिन एक बार
प्रोग्राम एरियामोगरा, जनजातीय, मेवात
आवेदन फीस0.00/- रु
आवेदन शुरूलागु नहीं
आवेदन की अंतिम तिथिलागु नहीं
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jankalyan.rajasthan.gov.in

राजस्थान किसान कलेवा योजना का उद्देश्य क्या है

  • इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य मंडी में आनाज बेचने आने वाले किसानो को देरी की वजह से रुकने पर मुफ्त में भोजन मुहैया करवाना है।
  • राज्य के किसान इस योजना के तहत आसानी से भोजन प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन में रोटी, दाल, सब्जी, गुड, छाछ आदि दिया जाएगा।
  • Rajasthan Kisan Kalewa Yojana के माध्यम से जो किसान चयन की गई मंडियों में अनाज बेचने जाते है वह मुफ्त में दिन में एक बार भोजन कर सकते है।
  • अब किसानो को मंडी में रुकने की स्तिथि में भोजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

Rajasthan Kisan Kalewa Yojana के लाभ और विशेषताएं जानिए

  • राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए किसान कलेवा योजना को शुरू किया है।
  • इस योजना के ज़रिये से आनाज बेचने आने वाले किसानो को देरी की वजह से रुकने पर मुफ्त में भोजन मुहैया करवाना है।
  • इस योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन में रोटी, दाल, सब्जी, गुड, छाछ आदि दिया जाएगा।
  • राज्य के किसानो को इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह की आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है।
  • इसके साथ लाइसेंसशुदा हम्माल/पल्लेदार भी प्रतिदिन एक बार फ्री में भोजन कर सकते है
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के नातर्गत 68 मंडियों को शामिल किया गया है।

किसान कलेवा योजना में भोजन थाली में क्या क्या मिलेगा

आइटम/सामग्री का नामग्राम / लिमिटभुगतान की आवृत्ति
चपाती8  (250 ग्राम आटा गेहूं) 
दाल1 कटोरी (125 ग्राम)5 रुपए
सब्जी1 कटोरी (125 ग्राम) 
गुड50 ग्राम (सर्दियो में अक्टूबर से मार्च) 
छाछ200 मि.ली. (गर्मियो में अप्रेल से सितम्बर) 

किसान कलेवा योजना राजस्थान के लिए पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • किसान और गेट एंट्री पास एवं हम्माल/पल्लेदारों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • किसानों के लिए मण्डी समिति द्वारा जारी कृषि उपज के गेट एंट्री पास एवं हम्माल/पल्लेदारों के लिए लायसेंस प्रस्तुत करने पर ही भोजन मिलेगा।
  • प्रतिदिन किसान सिर्फ एक बार निशुल्क भोजन कर सकता है।

Rajasthan Kisan Kalewa Yojana के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • किसानों के लिए मण्डी समिति द्वारा जारी कृषि उपज के गेट एंट्री पास एवं हम्माल/पल्लेदारों के लिए लायसेंस प्रस्तुत करना होगा।
  • ये दस्तावेज मंडी प्रांगण के प्रवेश द्वार पर जमा करने होंगे।
  • इसके बाद फूड कूपन जारी किया जाता है।

किसान कलेवा योजना में शामिल में कौन-कौन सी मंडी शामिल है

नीचे दी गई सूचि में शामिल मंडी में जाकर आप मुफ्त में खाना प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको सिर्फ टोकन प्राप्त करना है और निशुल्क भोजन कर सकते है।

Rajasthan Kisan Kalewa Yojana

किसान कलेवा योजना में आवेदन प्रक्रिया

राज्य के जो इच्छुक किसान इस योजना के तहत आवेदन करने लाभ प्राप्त करना चाहते है उनकी जानकारी के लिए बतादे आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह के आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है किसानो के लिए मण्डी समिति द्वारा जारी कृषि उपज के गेट एंट्री पास एवं हम्माल/पल्लेदारों के लिए लायसेंस प्रस्तुत करना करना है यह दस्तावेज़ आपको मंडी के प्रवेश गेट पर जमा कर टोकन प्ऱप्त कर लेना है जिसके बाद आप आसानी से निशुल्क भोजन कर सकते है।

Leave a Comment