Rhreporting.nic.in 2023-24 New List :- देश में बहुत से ऐसे गरीब नागरिक है जिनकी आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होने की वजह से वह अपने लिए आवास बनाने में भी असमर्थ रहते है जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है और वह अपना जीवन यापन झोपड़ी जुग्गी में रहकर गुजारते है | ऐसे सभी बेघर नागरिको के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा के rhreporting.nic.in New List 2024 का संचालन किया गया। जिसके माध्यम से नागरिक को उनका आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |
ग्रामीण क्षेत्र के जिन इच्छुक नागरिको ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है उन लाभ्यर्थी की सूचि Rhreporting Nic In New List को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. जिसे आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जांच सकते है तो दोस्तों आइये जानते है जिसके माध्यम से आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर PMAYG Beneficiary Report List 2023-24 में अपना नाम देख सकते हो।
Rhreporting.nic.in 2023-24 New List
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की न्यू सूचि को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है जिन इच्छुक नागरिको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है वह अब rhreporting.nic.in New List 2023-24 में अपना नाम की जांच कर सकते है जिन नागरिको का नाम इस सूचि के अंतर्गत आएगा सिर्फ उन्हें ही इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता 40 हज़ार रुपए तीन किस्तों के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इस धनराशि का उपयोग वह अपने लिए आवास बनवा सकेंगे। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा और वह एक बेहतर जीवन यापन करने में सक्षम होंगे।
Rhreporting nic in से संबंधित संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | Rhreporting Nic In New List |
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) शुरुकर्ता | केंद्र सरकार – यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित है, तथा इसके तहत मिलने वाली राशि का अनुपात केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के बीच 60:40 है. |
उद्देश्य | भारत के गरीब परिवारों को पक्के घर प्रदान करना |
PMAY योजना शुरू होने की तिथि | जून 2015 |
PM Awas Status – प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टेटस | एक्टिव – प्रधानमंत्री आवास योजना फिलहाल अभी एक्टिव है, तथा लगातार लाभार्थियों को लाभ प्रदान कराया जा रहा है. |
विभाग का नाम | भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rhreporting.nic.in/ |
reporting nic in 2023 New List मुख्य उद्धेश्य क्या है
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को जारी करने का उद्देश्य गरीब बेघर गरीब नागरिको पक्के आवास उपलब्ध करवाना है ताकि वह लाभ्यर्थी आसानी से अपना आवास बनवा सके। इस सूचि में जिन नागरिको का नाम शामिल है केवल उन्हें ही इस योजना के तहत आर्थिक सहायता का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिससे उनका भविष्य उज्जवल बन सके। और वह एक बेहतर जीवन यापन कर सके।
rhreporting.nic.in New List 2023-24 लाभ एंव विशेषता जानिए
- देश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर आसानी से पक्के आवास का लाभ उठा सकते है।
- जिन नागरिको का नाम इस सूचि के अंतर्गत आएगा सिर्फ उन्हें है इस योजना के तहत 40 हज़ार के हिसाब से तीन क़िस्त प्रदान की जाएगी।
- इस धनराशि का उपयोग कर वह अपने लिए आवास बनवा सकेंगे। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।
- ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को समाज व समाज की विकासशील धारा से जोड़ा जाएगा।
- इस योजना का लाभ प्राप्त कर नागरिको भवष्य उज्जवल बन सकेंगे।
rh reporting gramin 2023-24 पात्रता जानिए
- आवेदक भारत के ग्रामीण क्षेत्रों मे रहता होना ज़रूर है
- परिवार के पास अपना कोई पक्का घर या फिर प्लाट नहीं होना चाहिए
- लाभ्यर्थी परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी ना करता हो
- कोई आय कर दाता ना हो
- परिवार, सामाजिक व आर्थिक तौर पर पिछड़ना होगा
- परिवार में किसी के पास कोई चार-पहिया वाहन नहीं होना चाहिए
Rhreporting.Nic.In New Awas List देखने के लिए आवश्यक विवरण
आप अपनी Pm Aawas Yojana New List 2024 को देखना चाहते हैं तो निम्नलिखित विवरण आपके पास होना अनिवार्य है तभी आप नई प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट देख पाएंगे।
- राज्य का नाम
- जिले का नाम
- ग्रामसभा का नाम
- गांव का नाम
- वित्तीय वर्ष चयन या जानकारी होना
ज़रूरी दस्तावेज़ सूचि
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
- राशन पत्रिका,
- आय प्रमाण पत्र,
- जाति प्रमाण पत्र,
- निवासी प्रमाण पत्र,
- सक्रिय मोबाइल नंबर और
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
rhreporting.nic.in 2023-24 New List कैसे चेक करें
- Rhreporting Nic In 2023-24 New List देखने के लिए सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- आप जैसे ही इस पोर्टल पर क्लिक करेंगे आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- आपको अब इस पेज पर As per Generated Financial Year और As per Sanctioned Financial Year का ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको अब दूसरे विकल्प पर As per Sanctioned Financial Year क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको अब आवास योजना वर्ष “2023-24” सेलेक्ट करके, तुरन्त नीचे “Pradhan Mantri Awas Yojana” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आपको अब अपने राज्य का चयन करना होगा।
- आप जैसे ही अपने राज्य का चयन करेंगे तो आप अब अपने जिले का चयन करेंगे।
- अब नए पैर्टन में आपको अपने ब्लाक सूची के विकल्प का चयन करें।
- ब्लाक के चयन करने के उपरांत आपको एक सूची प्राप्त होगी, जिसमे आपको एफटीओ नाम, लाभार्थी की संख्या तथा लाभार्थीयों की प्राप्त राशि दिखाई पड़ेगी। इसमें पूरा विवरण की जांच की जांच कर सकते हैं।
- Rhreporting Nic In की सूची पीडीएफ़ के रूप में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए Download PDF पर सेलेक्ट कर कर आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
FTO transaction summary कैसे देखें
- आवेदनकर्ता को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- विजिट करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको “Sanctioned Financial Year” का चुनाव करना होगा।
- फिर उसके बाद नीचे आपको “Pradhan Mantri Awaas Yojana” वाले रेडियो बटन पर टिक करना होगा।
- फिर उसके बाद आपके सामने सारे राज्यों की सूची आ जाएगी, उसमें से आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
- आपके समक्ष आपके सारे जिलों की सूची आ जाएगी, उसमें से आपको अपना जिला चुनना होगा।जिला का चयन करने के बाद आपके सामने आपके ब्लॉक या तहसील की लिस्ट आ जाएगी, उसमें आपको अपने अपने ब्लॉक या तहसील को चुनना होगा।इस तरह अब आपके एफटीओ नाम, लाभार्थियों की संख्या, के साथ – साथ आवंटित राशि की जानकारी आ जाएगी, आप उसका जायजा ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आप इस लिस्ट को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए “Download Pdf” पर क्लिक करके पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
PMAY-G Mobile app कैसे डाउनलोड करें
- यदि आप पीएम आवास योजना ग्रामीण से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आपको PMAY-G Mobile app AWaasAPP डाउनलोड करना होगा।आपको यह एप्लीकेशन गूगल पर आसानी से मिल जाएगी।
- आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और सर्च बॉक्स में आपको में AWaasAPP टाइप करना होगा।
- इसके पश्चात आपको अब आवासऐप की एप्लीकेशन दिखाई देगी अब आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके मोबाइल पर कुछ ही ही समय में एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।
एनालिटिक्स डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया
- आवेदक को एनालिटिक्स डैशबोर्ड देखने के लिए सबसे पहले होम पेज पर उपलब्ध analytic dashboard के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी screen पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको अपने राज्य, जिले तथा ब्लॉक का चयन करना होगा।
- संबंधित जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।